CTET GK - TET GK - CTET Question - CTET And TET Gk In Hindi

CTET 2021 के लिए महत्वपूर्ण सवाल और उनके उत्तर। CTET एवं TET में पूछे गए सवाल का संग्रह जो आपको शिक्षण प्रतियोगिया परीक्षा तैयारी में सहयोग करेगी । CTET परीक्षा से संबन्धित प्रशनोत्तर और TET परीक्षा से संबन्धित प्रशनोत्तर ।

CTET एवं TET से संबन्धित सामान्य ज्ञान | CTET/TET General Knowledge In Hindi

211. भारत सरकार की शिक्षा-नीति शिक्षा को मानती है ?

  • (A) पूंजी निवेश
  • (B) आमदनी का साधन
  • (C) व्यय
  • (D) उपभोक्ता सामग्री

212. अध्यापक को सामजिक कार्यकलाप में हिस्सा लेना चाहिए ?

  • (A) केवल तभी जब आवश्यकता हो
  • (B) कभी-कभी
  • (C) बारम्बार
  • (D) कभी नहीं

213. अध्यापक के आत्मविश्वास के लिए क्या आवश्यक है ?

  • (A) उसका अमीर होना
  • (B) उसके विषय पर उसकी पकड़
  • (C) उसका सामाजिक होना
  • (D) उसका आकर्षक व्यक्तित्व

214. शिक्षण कार्य के लिए निम्नलिखित में से कौन सबसे अधिक निर्णायक है ?

  • (A) छात्रों के साथ संप्रेषण
  • (B) अधिगम को प्रभावी बनाना
  • (C) ज्ञान देना
  • (D) कक्षा का संप्रबन्धन

215. यदि कोई विद्यार्थी आपकी कक्षा में उत्तर नहीं दे पाते तो आप ?

  • (A) उसे बैठ जाने के लिए कहेंगे
  • (B) उसे दंड देंगे
  • (C) किसी अन्य विद्यार्थी से उत्तर देने के लिए कहेंगे
  • (D) आसान प्रश्न पूछेंगे

ADVERTISEMENT

216. अध्यापक का मुख्य कार्य होता है ?

  • (A) ज्ञान को बढ़ाना
  • (B) अपने विद्यार्थियों में से अच्छे नागरिक तैयार करना
  • (C) स्कूल में राजनीति करना
  • (D) निहित सिलेबस पूरा करना

217. निम्नलिखित में से कौन-सी बात कौशल सीखने की एक प्रावस्था नहीं हो सकती है ?

  • (A) अभ्यास
  • (B) संविधि
  • (C) भेंद -बोध
  • (D) कल्पना

218. निम्नलिखित में से कौन-सी बात शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ा सकती है ?

  • (A) नैदानिक व उपचारी शिक्षण
  • (B) एक घण्टे का कार्यकाल बढ़ाकर
  • (C) सेवाकालीन अध्यापक प्रशिक्षण
  • (D) सहायक पाठ्यपुस्तकों द्वारा

219. एक अध्यापक के आत्मविश्वास का प्रतीक है ?

  • (A) कृत्रिम व्यवहार
  • (B) विषयवस्तु पर सम्पूर्ण अधिकार
  • (C) छात्रों से लाड़-प्यार
  • (D) निरंकुशता का प्रचार-प्रसार

220. आजकल विद्यालय निम्नलिखित लक्ष्य को पूरा कर पाने में असमर्थ है ?

  • (A) छात्रों में परीक्षाओं के प्रति ईमानदारी
  • (B) छात्रों में नैतिक मूल्यों का विकास
  • (C) छात्रों में विश्वबंधुत्व की भावना
  • (D) छात्रों में व्यावसायिक कुशलताओं की वृद्धि

ADVERTISEMENT

221. अध्यापन सामग्री का चयन मुख्यतः किसके द्वारा किया जाना चाहिए ?

  • (A) अध्यापकों द्वारा
  • (B) प्रधानाचार्य द्वारा
  • (C) विक्रय प्रतिनिधि द्वारा
  • (D) स्कूल परिषद द्वारा

222. मताधिकार की आयु कम हो जाने पर शिक्षार्थियों में चेतना ?

  • (A) घटी है
  • (B) बहुत घटी है
  • (C) बढ़ी है
  • (D) कोई प्रभाव नहीं

223. शिक्षा का माध्यम ऐसी भाषा को बनाना चाहिए ?

  • (A) जो समृद्ध हो
  • (B) जिस पर जन साधारण का आधिपत्य हो
  • (C) जो बाद में नौकरी के लिए उपयोगी हो
  • (D) जिसमें अच्छा सादृश्य उपलब्ध हो

224. आपके विचार में शिक्षा का उद्देश्य होना चाहिए ?

  • (A) छात्रों को साक्षर बनाना
  • (B) शिक्षा ग्रहण करने के बाद नौकरी
  • (C) छात्रों की मानसिक योग्यता का विकास
  • (D) बालकों का सर्वांगीण विकास

225. श्रव्य-दृश्य सामग्री हैं ?

  • (A) छात्र की विषय-वस्तु को उत्तम ढंग से समझने के लिए उपाय नहीं करती हैं
  • (B) शिक्षण की सहायक सामग्री नहीं हैं
  • (C) स्वयं में साध्य नहीं है
  • (D) शिक्षण-अधिगम प्रक्रिया की रुचिपूर्ण बनाने वाली

Ctet GK Hindi | शिक्षण योग्यता बहुबिकल्पीय प्रश्न | CTET In Hindi | TET In Hindi - Central Teacher Eligibility Test (CTET) और Teachers Eligibility Test (TET) के प्रश्न

Teaching Aptitude GK BEd GK

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook