Economics GK In Hindi - Economics GK - Economics in hindi

भारतीय अर्थव्यवस्था से सम्बंधित सामान्य जानकारी बहुवैकल्पिक प्रश्नों का संग्रह जो सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, TET इत्यादि के लिए उपयोगी है। भारतीय अर्थव्यवस्था से संबन्धित विभिन्न कार्यक्रमों के बारे में जानकारी ।

अर्थव्यवस्था से संबन्धित सामान्य ज्ञान| Indian Economy Quiz

286. भारत में मान्यता प्राप्त स्टॉक एक्सचेन्जों की संख्या कितनी है ?

  • (A) 25
  • (B) 24
  • (C) 10
  • (D) 11

287. टोकियो स्थित स्टॉक एक्सचेन्ज का नाम है ?

  • (A) हांगसांग
  • (B) निक्की
  • (C) डो-जोन्स
  • (D) सिमेक्स

288. मुद्रा के अवमूल्यन के फलस्वरूप होता है ?

  • (A) निर्यात व्यापर का प्रसार
  • (B) आयात स्थानापत्ति का प्रसार
  • (C) आयात व्यापर का संकुचन
  • (D) ये सभी

289. भारतीय रिर्जव बैंक की खुला बाजार कार्यवाही का अर्थ है, क्रय और विक्रय ?

  • (A) स्वर्ण का
  • (B) सरकारी बॉन्डों का
  • (C) विदेशी मुद्रा का
  • (D) वाणिज्यिक बिलों का

290. सस्ती मुद्रा का अर्थ है ?

  • (A) बचत का निम्न स्तर
  • (B) आय का निम्न स्तर
  • (C) ब्याज की कम दर
  • (D) निम्न जीवन स्तर

ADVERTISEMENT

291. यदि धन को बहुत अधिक हो और माल अथवा वस्तु बहुत कम हो तो वह स्थिति होती है ?

  • (A) मुद्रास्फीति
  • (B) गतिरोध
  • (C) अवस्फीति
  • (D) मन्दी

292. बैंक दर में परिवर्तन से प्रभावित होता है ?

  • (A) ब्याज की बाजार दर
  • (B) नकदी आरक्षण अनुपात
  • (C) कनिवेश के लिए चुनिदां उद्योग
  • (D) ऋण देने वाले बैंक

293. जिस विदेशी मुद्रा में शीघ्र देशांतरण की प्रवृत्ति हो, उसे कहते हैं ?

  • (A) दुर्लभ मुद्रा
  • (B) गरम मुद्रा
  • (C) स्वर्ण मुद्रा
  • (D) सुलभ मुद्रा

294. भारत में मुद्रा जारी करने का एक मात्र अधिकार निम्नलिखित में से किसके पास है ?

  • (A) भारतीय स्टेट बैंक
  • (B) भारतीय रिजर्व बैंक
  • (C) भारत सरकार
  • (D) योजना आयोग

295. भारत में राष्ट्रीय आवास बैंक निम्नलिखित में से किसकी एक पूर्ण स्वामित्व वाली समानुषंगी के रूप में स्थापित हुआ ?

  • (A) विदेशी संस्थागत निवेश
  • (B) संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम
  • (C) भारतीय स्टेट बैंक
  • (D) भारतीय रिजर्व बैंक

ADVERTISEMENT

296. सहभागिता नोट निम्नलिखित में से किस एक से संबंधित है ?

  • (A) विदेशी संस्थागत निवेश
  • (B) संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम
  • (C) क्योटो प्रोटोकॉल
  • (D) इनमें से कोई नहीं

297. भारत में रुपया का अवमूल्यन पहली बार किस वर्ष किया गया था ?

  • (A) 1966
  • (B) 1949
  • (C) 1972
  • (D) 1978

298. भारतीय रिजर्व बैंक के द्वारा नकद कोष अनुपात में कमी की जाती है, तो इसका साख सृजन पर प्रभाव होगा ?

  • (A) कोई प्रभाव नहीं
  • (B) कमी
  • (C) वृद्धि
  • (D) इनमें से कोई नहीं

299. भारतीय जीवन वीमा निगम की स्थापना कब हुई ?

  • (A) 1956 में
  • (B) 1944 में
  • (C) 1950 में
  • (D) 1947 में

300. भारत सरकार द्वारा नई खनिज नीति की घोषणा किस वर्ष की गई ?

  • (A) 1991 ई. में
  • (B) 1992 ई. में
  • (C) 1993 ई. में
  • (D) 1994 ई. में

India GK Hindi - भारत से संबन्धित अन्य सामान्य ज्ञान के सवाल - Bharat GK In Hindi

आंदोलन GK सामाजिकव धार्मिक GK भारतीय धरोहर GK

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook