Electronics Gk - Electronics Gk In Hindi - Electrical GK Questions

इलेक्ट्रॉनिक से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारियाँ और समान्य ज्ञान के सवाल, जो सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी के लिए पढ़ना जरूरी है।

इलेक्ट्रॉनिक सामान्य ज्ञान | इलेक्ट्रॉनिक जीके प्रश्नोत्तरी | Electronics Questions

481. एटमी बिजलीघर में मुख्य ईधन है ?

  • (A) यूरेनियम
  • (B) सिलेनियम
  • (C) जमैनियम
  • (D) कैडमियम

482. सिलीनियम रेक्टीफायर 'कमजोर' पड़ने का निम्नलिखित लक्षण से पता चल जाता है ?

  • (A) प्रचालन सुस्त अनुभव होना
  • (B) इनपुट करंट बढ जाना
  • (C) आउटपुट वोल्टता घट जाना
  • (D) उपयुक्त सभी लक्षण

483. एक कैपीसिटर को 230 वोल्ट ए.सी. परिपथ में संय़ोजित किया गया है। इसकी वोल्टेज रैटिंग होनी चाहिए ?

  • (A) 300V
  • (B) 325V
  • (C) 230V
  • (D) 450V

484. किसी स्थान पर लकड़ी, गत्ते, कपड़े की आग लगी हो, तो निम्न मे से कार्य में लेंगे ?

  • (A) फास टाइप
  • (B) सी. टी. सी.
  • (C) कार्बन-डाइआक्साइड
  • (D) सोडा एसिड टाइप

485. लघु परिपथ वियोजक MCB नियंत्रक और सुरक्षा के लिए घरेलू और वाणिज्यिक अधिष्ठान में प्रयुक्त होता है, वाणीज्यिक रूप से उपलब्ध एकल ध्रुव MCB के धारा निर्धारण का परिसर है ?

  • (A) 2 से 6 एम्पियर
  • (B) 6 से 32 एम्पियर
  • (C) 0.5 से 60 एम्पियर
  • (D) 1 से 62 एम्पियर

ADVERTISEMENT

486. माइका की परावैद्युत सामर्थ्य होती है ?

  • (A) (20-60) KV/MM
  • (B) (15-20) KV/MM
  • (C) (2-6) KV/MM
  • (D) (12-17) KV/MM

487. बैटरी को चार्ज करते हैं ?

  • (A) मैटल-रेक्टीफायर द्वारा
  • (B) मोटर-जनरेटर सैट द्वारा
  • (C) बैटरी चार्जर द्वारा
  • (D) उपयुक्त सभी

488. यदि बदलते हुए चुम्बकीय क्षेत्र में चालक को रखा जाए तो चालक में विद्युत वाहब बल उत्पन्न हो जाता है, नियम कहलाता है ?

  • (A) हेलिक्स का नियम
  • (B) फैराडे का द्वितीय नियम
  • (C) फैराडे का प्रथम नियम
  • (D) फ्लेमिंह का नियम

489. बायें हाथ के नियम द्वारा ज्ञात करते हैं ?

  • (A) विद्युत क्षेत्र, चुम्बकीय क्षेत्र तथा चालक पर लगने वाले बल की दिशा
  • (B) स्वप्रेरण,अन्योन्य प्रेरण तथा चालक पर लगने वाले बल की दिशा
  • (C) धारा, उत्पन्न चुम्बकत्व वाहक बल तथा चालक पर लगने वाले बल की दिशा
  • (D) धारा चुम्बकीय क्षेत्र तथा चालक पर लगने वाले बल की दिशा

490. जब एक 3-फेज सिन्क्रोनस मोटर का स्विच आन किया जाता है, तब एक घूर्णी चुम्बकीय क्षेत्र उत्पन्न होता है। इस क्षेत्र का फ्लक्स ?

  • (A) पावर फैक्टर के साथ परिवर्तित होता है
  • (B) लोड के साथ परिवर्तन होता है
  • (C) सभी भारों पर नियत होता है
  • (D) उपयुक्त में से कोई नहीं

ADVERTISEMENT

491. यदि 220V, d.c. मोटर 50Hz, ac सप्लाई पर आपरेटर की जाती है ?

  • (A) इसका पावर फैक्टर कम होगा
  • (B) इसकी दक्षता कम होगी
  • (C) मोटर में स्पार्किंग होगी
  • (D) उपयुक्त सभी

492. एक यूनिवर्सल मोटर के स्पीड/लोड अभिलक्षण किस मोटर के समान होता है ?

  • (A) a.c. मोटर
  • (B) d.c. शंट मोटर
  • (C) d.c. श्रेणी मोटर
  • (D) उपयुक्त में से कोई नहीं

493. यदि हल्के लोड पर चलते हुए एक थ्री फेज इंडक्षन मोटर के तीन फेज में से एक असंयोजित कर दिया जाये तब मोटर ?

  • (A) कम स्पीड पर चलेगी
  • (B) उसी स्पीड पर चलती रहेगी
  • (C) चलना बन्द कर देगी
  • (D) उच्च स्पीड पर चलेगी

494. स्लिपरिंग थ्री फेज इंडक्शन मोटर की स्पीड किसके द्वारा कंट्रोल की जा सकती है ?

  • (A) रोटर वाइण्डिंग का प्रतिरोध बदलकर
  • (B) ध्रुवों की संख्या बदलकर
  • (C) सप्लाई फ्रीक्वैन्सी बदलकर
  • (D) उपयुक्त सभी

495. अर्थ का प्रतिरोध कम किया जा सकता है ?

  • (A) दो अर्थ प्लेटों का प्रयोग करके
  • (B) प्लेट की गहराई बढाकर
  • (C) पानी डालकर
  • (D) उपयुक्त सभी

Electronics Basics Questions - बेसिक इलेक्ट्रॉनिक्स इन हिंदी

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook