GK Question - GK Question In Hindi - Hindi GK Question

विभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।

जीके क्वेश्चन | जनरल नॉलेज क्वेश्चन | जीके क्वेश्चन आंसर

301. तमिलनाडु में कहाँ पर तिरुपति की तर्ज पर भगवान वेंकटेश्वर का मंदिर बनाया गया है ?

  • (A) कन्याकुमारी
  • (B) मदुरई
  • (C) विशाखापत्तनम
  • (D) रामेश्वरम

302. मलेशिया में दिवाली के बाद हिंदुओं का दूसरा सबसे बड़ा पर्व कौन सा है ?

  • (A) पोंगल
  • (B) थाईपुसाम
  • (C) बिहू
  • (D) होली

303. हाल ही में किस मंदिर में फोटो और वीडियो बनाने पर रोक लगाई गई है ?

  • (A) गौरी दादी मंदिर
  • (B) साईं मंदिर
  • (C) कैलाश मंदिर
  • (D) स्वर्ण मंदिर

304. किसने यूएई में पहले हिन्दू मंदिर का शिलान्यास किया है ?

  • (A) नरेंद्र मोदी
  • (B) अरुण जेटली
  • (C) अमित शाह
  • (D) रामनाथ कोविंद

305. पृथुदक सरस्वती तीर्थ कहाँ पर स्थित है ?

  • (A) उत्तर प्रदेश
  • (B) हरियाणा
  • (C) तेलंगाना
  • (D) गोवा

ADVERTISEMENT

306. रसिद्ध अंबुवाची मेला किस राज्य में लगता है ?

  • (A) मेघालय
  • (B) असम
  • (C) ओड़िसा
  • (D) कर्नाटक

307. हाल ही में जारी एक रिपोर्ट के अनुसार वायु प्रदूषण की वजह से 2017 के दौरान भारत में कितनी मौते हुई ?

  • (A) 8 लाख
  • (B) 12 लाख
  • (C) 19 लाख
  • (D) 24 लाख

308. निम्नलिखित में से कौनसा एक कपि नही है?

  • (A) गोरिल्ला
  • (B) गिब्बन
  • (C) लंगूर
  • (D) इनमें से कोई नही

309. किसी जीव-जाति की आबादी में उत्परिवर्तित जीन के फैलने की सम्भावना तब होती है जब?

  • (A) यह सुप्त होता है
  • (B) यह प्रबल होता है
  • (C) यह न प्रबल होता न सुप्त
  • (D) इसका प्राकृतिक चयन हो जाता है

310. निम्न में से कौन सा अनुच्छेद सुमेलित नही है?

  • (A) अनुच्छेद 351: उच्चतम् न्यायालय और उच्च न्यायालय के लिए राजभाषा
  • (B) अनुच्छेद 345:राज्य की राजभाषा
  • (C) अनुच्छेद 344: राजभाषा पर संसदीय समिति एवं आयोग
  • (D) अनुच्छेद 343: संघ की राजभाषा

ADVERTISEMENT

311. वर्तमान में भारतीय संविधान में कितनी राजभाषाएं वर्णित हैं?

  • (A) 14
  • (B) 22
  • (C) 24
  • (D) 25

312. निम्नलिखित में से किस राज्य की सीमा से राजस्थान सटा हुआ नहीं है ?

  • (A) महाराष्ट्र
  • (B) गुजरात
  • (C) उत्तर प्रदेश
  • (D) हरियाणा

313. निम्न में से कौन-सा त्यौहार तमिलनाडु राज्य से संबंधित है ?

  • (A) पोंगल
  • (B) गुरुपर्व
  • (C) बिहू
  • (D) लौहरी

314. सूरजकुंड मेला कहाँ आयोजित होता है ?

  • (A) सोनपुर
  • (B) फरीदाबाद
  • (C) अमृतसर
  • (D) बीकानेर

315. नागौर मेला भात के किस राज्य में आयोजित होता है ?

  • (A) मध्य प्रदेश
  • (B) राजस्थान
  • (C) ओडिशा
  • (D) आंध्र प्रदेश

GK Hindi - जीके के क्वेश्चन,जनरल नॉलेज क्वेश्चन आंसर - GK Question Hindi

GK 2021 सामान्य ज्ञान Sanvidhan GK

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook