Haryana GK - Haryana GK In Hindi - Haryana GK Question

हरियाणा़ से संबंधित सभी सामान्य ज्ञान प्रश्न जो हरियाणा़ राज्य में में होने वाले विभिन्न सरकारी या गैर सरकारी प्रतियोगिता परीक्षाओं के तयारी के लिए उपयोगी है। हरियाणा़ जीके के महत्वपूर्ण क्वेश्चन जो राज्य में में होने वाले प्रतियोगिता परीक्षा में पूछा गया हो ।

हरियाणा़ सामान्य ज्ञान | हरियाणा जीके | Haryana General Knowledge

391. रोहतक जिले में लाखन माजरा नामक स्थान पर "मंजी साहब का गुरुद्वारा" स्थित है यहां पर निम्नालिखित में से कौन सा त्यौहार मनाया जाता हैं?

  • (A) बावन द्वादशी
  • (B) मेला सत्वा तीज
  • (C) मोहोला हल्ला का त्योहार
  • (D) माणु मेला

392. रोहतक जिले के दुबलधन माजरा नामक स्थान पर फाल्गुन सुदी द्वादशी (फरवरी-मार्च) को कौन सा मेला लगता हैं?

  • (A) मेला बाबा बूढा
  • (B) मेला माता
  • (C) मेला देवी
  • (D) मेला श्यामजी

393. जिला सोनीपत में किस स्थान पर फाल्गुन सुदी-9(फरवरी, मार्च) में डेरा नग्न बालकनाथ का मेला लगता हैं?

  • (A) चुलकाना (तहसील सोनीत)
  • (B) बेगा (तहसील सोनीपत)
  • (C) मेहरीपुर (तहसील सोनीपत)
  • (D) रभड़ा (तहसील गोहाना)

394. चिश्ती सम्प्रदाय के प्रमुख सूफी संत बू अलीशाह कलंदर ने प्रदेश में किस स्थान को अपनीसाधना का प्रमुख केन्द्र बनाया था?

  • (A) रोहतक
  • (B) पानीपत
  • (C) गुरुग्राम
  • (D) सोनीपत

395. रोहतक में स्थित किस मस्जिद को, जो पहले मन्दिर था, औरंगजेब के शासनकाल में मस्जिद का रूप दिया गया था।

  • (A) लाल मस्जिद
  • (B) काजी की मस्जिद
  • (C) दीनी मस्जिद
  • (D) इनमें से कोई नही

ADVERTISEMENT

396. नारनौल, पानीपत, अम्बाला के अतिरिक्त सूफी संतों ने हरियाणा के किस नगर को सूफी विचारधारा का इस्लाम प्रचार केन्द्र बनाया?

  • (A) थानेसर
  • (B) कैथल
  • (C) सोनीपत
  • (D) करनाल

397. भगवान कृष्ण ने अर्जुन को गीता का प्रेरणादायक संदेश हरियाना में किस स्थान पर दिया था?

  • (A) कुरुक्षेत्र
  • (B) पानीपत
  • (C) थानेश्वर
  • (D) होडल

398. बल्लभगढ के अन्तिम राजा का नाम बताइये जो कि सन् 1857 के स्वतंत्रता संग्राम में शहीद हुआ था?

  • (A) महर सिंह
  • (B) नाहर सिंह
  • (C) विजय सिंह
  • (D) प्रताप सिंह

399. 'पटौदी' तहसील किस जिले के अंतर्गत आती है?

  • (A) सोनीपत
  • (B) गुरुग्राम
  • (C) रोहतक
  • (D) पानीपत

400. प्रसिद्ध गुलाम शासिका रजिया सुल्ताना की कब्र प्रदेश के किस जिले में स्थित है?

  • (A) गुरुग्राम
  • (B) कैथल
  • (C) फरीदाबाद
  • (D) अम्बाला

ADVERTISEMENT

401. हरियाणा प्रदेश का कौन सा नगर विश्व के मानचित्र में 'धान का कटोरा' तथा 'हरियाणा का पैरिस' जैसे उपनामों से जाना जाता है?

  • (A) सोनीपत
  • (B) रोहतक
  • (C) करनाल
  • (D) फरीदाबाद

402. चरखी दादरी का नाम सन् 1939 में डालमिया दादरी रखा गया, इसका नाम पुनः चरखी दादरी कब पड़ा?

  • (A) सन् 1968में
  • (B) सन् 1940में
  • (C) सन् 1946में
  • (D) सन् 1958में

403. जिला भिवानी में स्थित तोशाम नामक कस्बे को उपमण्डल का दर्जा कब मिला?

  • (A) 27 अप्रैल,1998को
  • (B) 27 अप्रैल,1993 को
  • (C) 10 जून,1995 को
  • (D) 5 मार्च,1997को

404. यमुनानगर जिले में स्थित 'सढौरा' नामक ऎतिहासिक कस्बे में निम्नलिखित में से कौन सा प्रसिद्ध मन्दिर है?

  • (A) तोरावाला
  • (B) मनोकामना
  • (C) गागरवाला
  • (D) उपरोक्त तीनों मन्दिर

405. जिला यमुनानगर के किस ऎतिहासिक कस्बे में 'पीर बुध्दुशाह' का गुरुद्वारा है, जिन्होंने भागनी युद्ध में गुरु गोविन्द सिंह की सहायता की थी?

  • (A) रादौर
  • (B) सढौरा
  • (C) छछरौली
  • (D) बिलासपुर

Haryana GK Hindi - हरियाणा़ सामान्य ज्ञान प्रश्न - Haryana Samanya Gyan - जो उम्मीदवार प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, उन्हें सभी राज्यों के सामान्य अध्ययन की जानकारी होनी जरूरी है। यहां हरियाणा़ राज्य के बारे में ऐसे कई सवाल-जवाब दिए जा रहे हैं, जो यूपीटीईटी से लेकर यूपीपीएससी, यूपीएसएसएससी समेत अन्य किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में आपकी मदद करेंगे।

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook