Haryana GK - Haryana GK In Hindi - Haryana GK Question

हरियाणा़ से संबंधित सभी सामान्य ज्ञान प्रश्न जो हरियाणा़ राज्य में में होने वाले विभिन्न सरकारी या गैर सरकारी प्रतियोगिता परीक्षाओं के तयारी के लिए उपयोगी है। हरियाणा़ जीके के महत्वपूर्ण क्वेश्चन जो राज्य में में होने वाले प्रतियोगिता परीक्षा में पूछा गया हो ।

हरियाणा़ सामान्य ज्ञान | हरियाणा जीके | Haryana General Knowledge

316. 1607 ई० में फरीदाबाद नगर की स्थापना किसके द्वारा की गई थी?

  • (A) मनसूब अली
  • (B) फिरोजशाह
  • (C) मुबारकशाह
  • (D) बाबा फरीद

317. महाभारत काल में सिरसा किस नाम से जाना जाता था?

  • (A) सोरीश
  • (B) शैरीषकम
  • (C) सिरसा
  • (D) शिषिरा

318. गोहना नगर प्राचीनकाल में किस नाम से जाना जाता था?

  • (A) गपत जमाना
  • (B) गवभ भवाना
  • (C) गढना
  • (D) इनमें से कोई नहीं

319. हरियाणा प्रदेश का महेन्द्रगढ नामक नगर प्राचीन काल में निम्नलिखित में से किस नाम से जाना जाता था?

  • (A) जानोवा
  • (B) कानौड
  • (C) महिपगढ
  • (D) कर्णपुर

320. सन् 1354 में किस प्रसिद्ध मध्यकालीन शासक ने हिसार की एक दुर्ग के रूप में स्थापना की थी?

  • (A) अलाउद्दीन खिलजी
  • (B) मुहम्मद तुगलक
  • (C) बलबन
  • (D) फिरोज तुगलक

ADVERTISEMENT

321. हिसार नगर निम्नलिखित में से किस प्रसिद्ध शासक की जन्मभूमि है?

  • (A) अकबर
  • (B) फिरोज तुगलक
  • (C) शेरशाह सूरी
  • (D) मुहम्मद तुगलक

322. रेवाड़ी जिला कब बना था?

  • (A) 17 जून,1980 को
  • (B) 10 जून, 1977 को
  • (C) 5 फरवरी,1979 को
  • (D) 1 नवम्बर,1989 को

323. 1526 ई० में बाबर और इब्राहिम लोदी के बीच युद्ध हरियाणा में किस स्थान पर लड़ा गया था?

  • (A) कुरुक्षेत्र
  • (B) झज्जर
  • (C) पानीपत
  • (D) रोहतक

324. प्रदेश के थानेश्वर नगर की प्रसिद्धि निम्नलिखित में से किस काल में सर्वाधिक थी?

  • (A) मौर्यकाल में
  • (B) वर्धनकाल में
  • (C) गुप्तकाल में
  • (D) शुंगकाल में

325. प्रदेश के किस प्राचीन प्रसिद्ध नगर की विस्तार से जानकारी चीनी यात्री ह्युनसांग के वृतान्त से मिलती है?

  • (A) थानेश्वर
  • (B) रोहतक
  • (C) भिवानी
  • (D) अम्बाला

ADVERTISEMENT

326. प्रदेश का निम्नलिखित में से कौन सा नगर प्राचीन काल में श्रीकंठ जनपद की राजधानी था?

  • (A) चण्डीगढ
  • (B) थानेश्वर
  • (C) गुड़गाँव
  • (D) रोहतक

327. पानीपत नगर को जिले का दर्जा कब मिला था?

  • (A) 1दिसम्बर, 1990
  • (B) 1 जनवरी, 1988
  • (C) 1 नवम्बर, 1989
  • (D) 1 अगस्त, 1991

328. हरियाणा का ताजमहल कहा जाने वला, प्रसिद्ध सूफी संत शेख चेहली का मकबरा किस नगर में स्थित है?

  • (A) हिसार
  • (B) पानीपत
  • (C) थानेसर
  • (D) फतेहाबाद

329. चरखी दादरी जिले के कलियाणा गांव में किस संत की दरगाह स्थित है, जिस पर प्रत्येक बुधवार को मेला लगता है?

  • (A) मुहम्मद अफजल
  • (B) पीर मुबारकशाह
  • (C) शेख उसमान जिंदापीर
  • (D) शेख निजामुद्दीन

330. मीरां साहब का मकबरा हरियाणा के किस नगर में स्थित है?

  • (A) पानीपत
  • (B) अम्बाला
  • (C) कैथल
  • (D) करनाल

Haryana GK Hindi - हरियाणा़ सामान्य ज्ञान प्रश्न - Haryana Samanya Gyan - जो उम्मीदवार प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, उन्हें सभी राज्यों के सामान्य अध्ययन की जानकारी होनी जरूरी है। यहां हरियाणा़ राज्य के बारे में ऐसे कई सवाल-जवाब दिए जा रहे हैं, जो यूपीटीईटी से लेकर यूपीपीएससी, यूपीएसएसएससी समेत अन्य किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में आपकी मदद करेंगे।

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook