HP GK - Himachal Pradesh Gk In Hindi - HP GK In Hindi

सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, TET इत्यादि के लिए हिमाचल प्रदेश से संबंधित महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान के सवाल। हिमाचल प्रदेश से संबंधित सभी सामान्य ज्ञान प्रश्न जो हरियाणा़ राज्य में में होने वाले विभिन्न सरकारी या गैर सरकारी प्रतियोगिता परीक्षाओं के तयारी के लिए उपयोगी है।

हिमाचल प्रदेश सामान्य ज्ञान | Himachal GK | Himachal Pradesh GK | HP GK Question

541. हिडिम्बा देवी का मंदिर कहाँ है ?

  • (A) हाटकोटी
  • (B) रेणुका
  • (C) मनाली
  • (D) सराहन

542. बिल्जी महादेव का प्रसिद्ध मंदिर किस जिले में अवस्थित है ?

  • (A) सिरमौर
  • (B) कुल्लू
  • (C) शिमला
  • (D) मंडी

543. शुभांग चंडिका देवी का मंदिर कहाँ पर स्थित है ?

  • (A) कोठी
  • (B) चम्बा
  • (C) शांश
  • (D) जैमूर

544. धार्मिक पर्यटक स्थल के रूप में प्रसिद्ध नैना देवी मंदिर किस जिले में है ?

  • (A) कांगड़ा
  • (B) मंडी
  • (C) ऊना
  • (D) बिलासपुर

545. त्रिलोकनाथ मंदिर कहाँ स्थित है ?

  • (A) चंबा में
  • (B) किन्नौर में
  • (C) मंडी में
  • (D) लाहौल एवं स्पीति में

ADVERTISEMENT

546. बैजनाथ का मंदिर किस देवता को समर्पित है ?

  • (A) शिव
  • (B) दुर्गा
  • (C) हनुमान
  • (D) ब्रजेश्वरी देवी

547. पंचवक्त्र के मंदिर का निर्माण मंडी के किस शासक ने करवाया था ?

  • (A) अजबर सेन
  • (B) सूरज सेन
  • (C) कल्याण सेन
  • (D) सिद्ध सेन

548. हिमाचल प्रदेश के किस नगर को छोटा ल्हासा कहा जाता है ?

  • (A) पालमपुर
  • (B) धर्मशाला
  • (C) बैजनाथ
  • (D) कांगड़ा

549. चैडविक फाल नामक दर्शनीय स्थल कहाँ स्थित है ?

  • (A) कांगड़ा में
  • (B) चंबा में
  • (C) शिमला में
  • (D) सोलन में

550. आलू की घाटी के नाम से किसे जाना जाता है ?

  • (A) सिरमौर
  • (B) कुल्लू
  • (C) शिमला
  • (D) लाहौल

ADVERTISEMENT

551. चंबा नगर के अधिकांश मंदिर किसके शासन काल में बने ?

  • (A) साहिल वर्मन
  • (B) मेरु वर्मन
  • (C) मुशन वर्मन
  • (D) पृथ्वी वर्मन

552. चिन्तपूर्णी मंदिर किस जिले में है ?

  • (A) कांगड़ा
  • (B) शिमला
  • (C) हमीरपुर
  • (D) ऊना

553. जमलू देवता को किस जिले में विशेष महत्व दिया जाता है ?

  • (A) मंडी
  • (B) कुल्लू
  • (C) सिरमौर
  • (D) बिलासपुर

554. छतराड़ी नामक धार्मिक पर्यटक स्थल किस जिले में स्थित है ?

  • (A) चंबा
  • (B) कुल्लू
  • (C) मंडी
  • (D) ऊना

555. मंडी के किस मंदिर का संबंध शिवरात्रि पर्व से जुड़ा हुआ है ?

  • (A) टारना देवी मंदिर
  • (B) भूतनाथ मंदिर
  • (C) त्रिलोकीनाथ मंदिर
  • (D) पंचवक्त्र मंदिर

HP GK Hindi - हिमाचल प्रदेश सामान्य ज्ञान 2020, हिमाचल प्रदेश सामान्य ज्ञान 2021 - HP GK Quiz - जो उम्मीदवार प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, उन्हें सभी राज्यों के सामान्य अध्ययन की जानकारी होनी जरूरी है। यहां हिमाचल प्रदेश के बारे में ऐसे कई सवाल-जवाब दिए जा रहे हैं, जो यूपीटीईटी से लेकर यूपीपीएससी, यूपीएसएसएससी समेत अन्य किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में आपकी मदद करेंगे।

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook