History GK - History GK In Hindi - History Questions

इतिहास से जुड़ी जानकारी जो सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, TET इत्यादि के लिए उपयोगी है। भारतीय इतिहास के सभी सामान्य ज्ञान के सवाल जो अक्सर परीक्षा में पूछे जाते हैं।

इतिहास सामान्य ज्ञान | History Quiz Questions

136. महावीर की मृत्यु कहाँ हुई थी ?

  • (A) कुलगुमलै
  • (B) पावापुरी
  • (C) लुम्बिनी
  • (D) इनमें से कोई नहीं

137. सिद्धार्थ को ज्ञान प्राप्ति कहाँ हुई थी ?

  • (A) सारनाथ
  • (B) गया
  • (C) वाराणसी
  • (D) कुशीनगर

138. भागवत संप्रदाय के विकास में किसका योगदान अत्यधिक था ?

  • (A) हिन्दू-यूनानी
  • (B) कुषाण
  • (C) पार्थियन
  • (D) गुप्त

139. महात्मा बुद्ध किस क्षेत्रीय कुल के थे ?

  • (A) जांत्रिक
  • (B) कोल्लि
  • (C) शाक्य
  • (D) कोसल

140. निम्नलिखित में से प्राचीनतम राजवंश कौन-सा है ?

  • (A) कुषाण
  • (B) मौर्य
  • (C) गुप्त
  • (D) कण्व

ADVERTISEMENT

141. मौर्य साम्राज्य की स्थापना किसने की ?

  • (A) चन्द्रगुप्त मौर्य
  • (B) अशोक
  • (C) बिन्दुसागर
  • (D) ये सभी

142. मौर्य साम्राज्य में प्रचलित मुद्रा का नाम क्या था ?

  • (A) तोल
  • (B) दीनार
  • (C) पण
  • (D) काकणी

143. मौर्य काल में शिक्षा का सर्वाधिक प्रसिद्ध केन्द्र था ?

  • (A) नालंदा
  • (B) तक्षशिला
  • (C) वैशाली
  • (D) उज्जैन

144. सांची का स्तूप किसने बनवाया ?

  • (A) गौतम बुद्ध
  • (B) खरगोन
  • (C) अशोक
  • (D) चन्द्रगुप्त

145. श्री नगर की स्थापना किस मौर्य शासक ने की ?

  • (A) दशरथ
  • (B) बिन्दुसागर
  • (C) अशोक
  • (D) इनमें से कोई नहीं

ADVERTISEMENT

146. कण्व वंश का संस्थापक कौन था ?

  • (A) नारायण
  • (B) सुशर्मा
  • (C) वसुदेव
  • (D) भुमिमित्र

147. पुरुषपुर निम्नलिखित में से किसका दूसरा नाम है ?

  • (A) पाटलिपुत्र
  • (B) पंजाब
  • (C) पेशावर
  • (D) पटना

148. चरक किसके राज-चिकित्सक थे ?

  • (A) अशोक
  • (B) चन्द्रगुप्त
  • (C) हर्षवर्धन
  • (D) कनिष्क

149. भारत में सर्वप्रथम स्वर्ण मुद्राएँ किसने चलाई ?

  • (A) कुषाण
  • (B) शक
  • (C) इण्डो-बैक्ट्रियन
  • (D) इनमें से कोई नहीं

150. भारतीय रंगमंच में यवनिका का शुभरंभ किसने किया ?

  • (A) यूनानियों ने
  • (B) पार्थियनों ने
  • (C) कुषाणों ने
  • (D) शकों ने

History Questions And Answers | इतिहास से संबन्धित अन्य सामान्य ज्ञान के सवाल | History GK Hindi

आंदोलन GK सामाजिकव धार्मिक GK भारतीय धरोहर GK

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook