History GK - History GK In Hindi - History Questions

इतिहास से जुड़ी जानकारी जो सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, TET इत्यादि के लिए उपयोगी है। भारतीय इतिहास के सभी सामान्य ज्ञान के सवाल जो अक्सर परीक्षा में पूछे जाते हैं।

इतिहास सामान्य ज्ञान | History Quiz Questions

661. निम्नलिखित में से कौन-सी कृति रवीन्द्रनाथ टैगोर की नहीं है ?

  • (A) चित्रा
  • (B) चित्रांगदा
  • (C) कपालकुंडला
  • (D) इनमें से कोई नहीं

662. भारत में जब क्रिप्स मिशन आया उस समय भारत का वायसराय कौन था ?

  • (A) लार्ड विलिंगडन
  • (B) लार्ड लिनलिथगो
  • (C) लार्ड वेलेस्ली
  • (D) लार्ड एमहर्स्ट

663. गांधीजी भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष कितनी बार बने ?

  • (A) एक बार
  • (B) दो बार
  • (C) तीन बार
  • (D) चार बार

664. इंकलाब जिंदाबाद का नारा किसने दिया ?

  • (A) खुदीराम बोस
  • (B) भगत सिंह
  • (C) महात्मा गाँधी
  • (D) सुभाष चंद्र बोस

665. निम्नलिखित में से कौन भारत छोड़ो आंदोलन में शामिल नहीं था ?

  • (A) महात्मा गाँधी
  • (B) बी. आर. अंबेडकर
  • (C) जवाहरलाल नेहरू
  • (D) सरदार पटेल

ADVERTISEMENT

666. भारत छोड़ो आंदोलन के समय इंग्लैण्ड का प्रधानमंत्री था ?

  • (A) चैंबरलेन
  • (B) मैकडोनाल्ड
  • (C) चर्चिल
  • (D) क्लिमेंट एटली

667. दक्षिण अफ्रीका में महात्मा गाँधी द्वारा प्रकाशित पत्रिका का नाम था ?

  • (A) इंडियन ओपिनियन
  • (B) न्यूज हरिजन
  • (C) अफ्रीकन
  • (D) नवजीवन

668. सविनय अवज्ञा आंदोलन 1930 की पराकाष्ठा में गांधीजी ने किसके साथ समझौते पर हस्ताक्षर किए ?

  • (A) लार्ड इरविन
  • (B) लार्ड वेवेल
  • (C) लार्ड कर्जन
  • (D) लार्ड लिनलिथगो

669. 1946 में बनी अंतरिम सरकार में राजेंद्र प्रसाद के पास कौन-सा विभाग था ?

  • (A) रक्षा
  • (B) विदेशी मामले व राष्ट्रमंडल संबंध
  • (C) खाद्य व कृषि
  • (D) इनमें से कोई नहीं

670. कवि इकलाब जिन्होंने सारे जहाँ से अच्छा लिखा, भारत के किस स्थान से संबंधित हैं ?

  • (A) दिल्ली
  • (B) कश्मीर
  • (C) उत्तर प्रदेश
  • (D) पंजाब

ADVERTISEMENT

671. 1937 के चुनावों में कांग्रेस द्वारा बहुमत प्राप्त प्रांतों की संख्या थी ?

  • (A) तीन
  • (B) छः
  • (C) पांच
  • (D) चार

672. भारत छोडो प्रस्ताव का आलेख बनाया था ?

  • (A) जवाहरलाल नेहरू ने
  • (B) सरोजिनी नायडू ने
  • (C) अबुल कलाम आजाद ने
  • (D) महात्मा गाँधी ने

673. किसने असहयोग आंदोलन के दौरान कपड़ों का जलाया जाना एक निष्ठुर बर्बादी बताया था ?

  • (A) लार्ड रीडिंग
  • (B) मोती लाल नेहरू
  • (C) मोहम्मद अली जिन्ना
  • (D) रवीन्द्र नाथ टैगौर

674. महात्मा गांधी दक्षिण अफ्रीका से भारत किस वर्ष में लौटे ?

  • (A) 1915
  • (B) 1917
  • (C) 1918
  • (D) 1920

675. भारत राष्ट्रीय कांग्रेस का 1938 अधिवेशन किस शहर में हुआ ?

  • (A) हरिपुरा
  • (B) भागलपुर
  • (C) राँची
  • (D) पटना

History Questions And Answers | इतिहास से संबन्धित अन्य सामान्य ज्ञान के सवाल | History GK Hindi

आंदोलन GK सामाजिकव धार्मिक GK भारतीय धरोहर GK

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook