Indian Polity Mcq - Indian Constitution Quiz - Indian Polity Quiz

भारतीय राजनीति जीके प्रश्न: FSSAI, RRB NTPC, FCI, CWC, LIC, ESIC, IBPS, SBI, RBI, AAI, DRDO, ISRO, NTRO, राज्य स्तरीय परीक्षा, यूपीएससी जैसी लगभग हर प्रतियोगी परीक्षाओं में एक बहुत ही महत्वपूर्ण है।

Mcq Constitution Of India | Indian Polity Quiz In Hindi

191. निम्नलिखित में से कौन - सा लक्षण भारतीय परिसंघ और अमेरिकी परिसंघ में समान रूप से पाया जाता है ?

  • (A) न्यायपालिका की द्वैधता
  • (B) संविधान के निर्वाचन के लिए परिसंघीय उच्चतम न्यायालय
  • (C) संविधान की तीन सूचियाँ
  • (D) एक ही नागरिकता

192. संसदीय शासन प्रणाली सर्वप्रथम किस देश में विकसित हुई ?

  • (A) फ्रांस
  • (B) स्विट्जरलैंड
  • (C) बेल्जियम
  • (D) ब्रिटेन

193. हमारे संविधान में मूल अधिकार किस संविधान से प्रेरित है ?

  • (A) सोवियत संघ
  • (B) स्विट्जरलैंड
  • (C) यू. के.
  • (D) अमेरिका

194. संविधान निर्माताओं ने कौन - सा लक्षण अमेरिका के संविधान से ग्रहण किया है ?

  • (A) मौलिक अधिकार
  • (B) न्यायिक समीक्षा
  • (C) सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीशों को पद से हटाने की विधि
  • (D) a,b और c तीनों

195. भारत के संविधान के निर्माताओं ने मौलिक अधिकारों की अवधारणा को उधार लिया हैं ?

  • (A) आयरलैंड से
  • (B) USA के संविधान से
  • (C) कनाडा के संविधान से
  • (D) सोवियत संघ के संविधान से

ADVERTISEMENT

196. भारत के राष्ट्रपति की आपातकालीन शक्तियाँ निम्नलिखित में से किस देश की देन हैं ?

  • (A) ऑस्ट्रेलिया के संविधान की
  • (B) कनाडा के संविधान की
  • (C) जर्मनी के वीमर संविधान की
  • (D) अमेरिका के संविधान की

197. भारतीय संविधान में मूलभूत अधिकार किस संविधान से लिए गए थे ?

  • (A) सोवियत संघ
  • (B) सं. रा. अ.
  • (C) यू. के.
  • (D) इनमें से कोई नहीं

198. निम्नलिखित में से वह संवैधानिक दस्तावेज कौन - सा है, जिसका भारतीय संविधान तैयार करने में गहरा प्रभाव पड़ा था ?

  • (A) द. यू. एन. चार्टर
  • (B) भारत सरकार अधिनियम, 1935
  • (C) द यू. एस. संविधान
  • (D) द ब्रिटिश संविधान

199. संसदीय शासन प्रणाली सर्वप्रथम किस देश में विकसित हुई ?

  • (A) ब्रिटेन
  • (B) बेल्जियम
  • (C) स्विट्जरलैंड
  • (D) फ्रांस

200. निम्न में से कौन सी एक वह मूल आधिकारिक हैं जिससे भारतीय संविधान विकसित हुआ ?

  • (A) ब्रिटिश संविधान
  • (B) US घोषणा पत्र
  • (C) भारत शासन अधिनियम 1935
  • (D) अमेरिका का संविधान

ADVERTISEMENT

Indian Polity Quiz For Upsc - भारत के राजनीतिक के सभी विषय से संबंधित महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान के प्रश्न जो की आने वाले सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षा के लिए उपयोगी हैं ।

आंदोलन GK सामाजिकव धार्मिक GK भारतीय धरोहर GK

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook