Modern History Quiz - Indian History Quiz - Modern History

आधुनिक भारत के इतिहास से जुड़ी जानकारी जो सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, TET इत्यादि के लिए उपयोगी है।

इतिहास सामान्य ज्ञान | Modern History GK

81. अंग्रेज पुलिस अफसर कैप्टेन सांडर्स किसके द्वारा गोली से मारा गया था ?

  • (A) राम प्रसाद बिस्मिल
  • (B) चन्द्रशेखर आजाद
  • (C) बटुकेश्वर दत्त
  • (D) भगत सिंह

82. 'जय हिन्द' का नारा किसने दिया ?

  • (A) जवाहर लाल नेहरु ने
  • (B) सुभाष चन्द्र बोस ने
  • (C) मोती लाल नेहरु ने
  • (D) महात्मा गांधी ने

83. निम्नलिखित में से किस वर्ष में मुस्लिम लीग ने एक पृथक राष्ट्र का संकल्प (पाकिस्तान प्रस्ताव) स्वीकार किया था ?

  • (A) 1940
  • (B) 1931
  • (C) 1907
  • (D) 1922

84. वर्ष 1947 के बाद निम्नलिखित में किस राज्य को भारत संघ में सैनिक कार्रवाई द्वारा बलपूर्वक मिलाया गया ?

  • (A) मैसूर
  • (B) पटियाला
  • (C) हैदराबाद
  • (D) कश्मीर

85. किसने कहा था, 'तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा' ?

  • (A) अरविंद घोष
  • (B) सुभाष चन्द्र बोस
  • (C) भगत सिंह
  • (D) चन्द्रशेखर आजाद

ADVERTISEMENT

86. 'देशबंधु' की उपाधि संबंधित है ?

  • (A) रवीन्द्रनाथ टैगोर
  • (B) बिपिन चन्द्र पाल
  • (C) चित्तरंजन (सी. आर.) दास
  • (D) बी. आर. अम्बेडकर

87. कांग्रेस ने भारत छोड़ो आंदोलन का प्रस्ताव किस वर्ष पारित किया ? .

  • (A) 1941 में
  • (B) 1946 में
  • (C) 1940 में
  • (D) 1942 में

88. सुभाष चन्द्र बोस ने सिंगापुर में दिल्ली चलो' का नारा दिया ?

  • (A) 1943 में
  • (B) 1944 में
  • (C) 1942 में
  • (D) 1945 में

89. असहयोग आंदोलन (1920-22) को क्यों निलंबित किया गया ?

  • (A) हिन्दुओं और मुसलमानों के बीच मतभेदों के कारण
  • (B) गांधीजी की अस्वस्थता के कारण
  • (C) नेतागणों के बीच मतभेदों के कारण
  • (D) चौरी-चौरा में हुई हिंसक घटना के कारण

90. वर्ष 1919 में जालियांवाला बाग हत्याकांड कहाँ पर हुआ ?

  • (A) नागपुर
  • (B) चंडीगढ़
  • (C) अमृतसर
  • (D) कलकत्ता

ADVERTISEMENT

History Questions And Answers | इतिहास से संबन्धित अन्य सामान्य ज्ञान के सवाल | History GK Hindi

आंदोलन GK सामाजिकव धार्मिक GK भारतीय धरोहर GK

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook