Physics GK - Physics GK In Hindi - Physics GK Question

भौतिक विज्ञान (Physics) विज्ञान की वह शाखा है जो पदार्थ की संरचना और अवलोकन ब्रह्मांड के मूलभूत घटकों के बीच बातचीत से संबंधित है। सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, RRB, CTET, TET, BED, UPSC इत्यादि में भौतिक विज्ञान से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं। यहाँ Physics के सभी महत्वपूर्ण प्रश्नों को Listed किया गया है जो सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं में उपयोगी हो सकती है।

भौतिक विज्ञान | भौतिक सामान्य ज्ञान | भौतिक विज्ञान प्रश्नोत्तरी

661. टेलीविजन का आविष्कार किसने किया था ?

  • (A) डब्ल्यू रैमजे
  • (B) रॉबर्ट मालेज
  • (C) जे. एल. बेयर्ड
  • (D) जान्सन

662. राइट ब्रदर्स ने किसका आविष्कार किया ?

  • (A) दूरबीन
  • (B) रेडियो
  • (C) उपग्रह
  • (D) विमान

663. एक्स-रे का आविष्कार किसने किया था ?

  • (A) हॉपकिन्स
  • (B) रॉन्टजन
  • (C) मार्कोनी
  • (D) मोर्स

664. परमाणु बम का विकास किसने किया ?

  • (A) जे. रॉबर्ट ऑपेन हीमर
  • (B) वर्नर वॉन ब्रॉन
  • (C) एडवर्ड टेलर
  • (D) सैमुएल कोहेन

665. प्रक्षेपास्त्र का विकास किसने किया ?

  • (A) वर्नस वॉन ब्रॉन
  • (B) जे. रॉबर्ट ओपेन हीमर
  • (C) एडवर्ड टेलर
  • (D) सैमुएल कोहेन

ADVERTISEMENT

666. हाइड्रोजन बम किसने विकसित किया ?

  • (A) वर्नर वॉम ब्रौन
  • (B) एडवर्ड टेलर
  • (C) जे० रॉबर्ट ओपेन हीमर
  • (D) सैमुएल कोहेन

667. इलेक्ट्रॉन सूक्ष्मदर्शी का आविष्कार किसने किया था ?

  • (A) नोल और रूस्का
  • (B) रॉबर्ट कोच
  • (C) ल्यूवेन हॉक
  • (D) सी.पी. स्वानसन

668. स्कूटर के आविष्कार हैं ?

  • (A) ब्राड शॉ
  • (B) डैमलर
  • (C) आइन्स्टीन
  • (D) फारमिच

669. सापेक्ष आर्द्रता (Relative Humidity) नापी जाती है ?

  • (A) हाइड्रोमीटर से
  • (B) हाइग्रोमीटर से
  • (C) लैक्टोमीटर से
  • (D) पोटैशियोमीटर से

670. निम्न में से किसका उपयोग ऊंचाई नापने के लिये होता है ?

  • (A) बैरोमीटर
  • (B) प्लानी मीटर
  • (C) अल्टीमीटर
  • (D) हाइड्रोमीटर

ADVERTISEMENT

671. सूर्य की किरणों की तीव्रता मापने वाले उपकरण को क्या कहते हैं ?

  • (A) एस्ट्रोमीटर
  • (B) क्रेस्कोग्राफ
  • (C) एक्टिनोमीटर
  • (D) बैरोमीटर

672. वह उपकरण कौन-सा है जिससे समुद्रों की गहराई को मापने के लिए ध्वनि तरंग का प्रयोग किया जाता है ?

  • (A) रडार
  • (B) सोनार
  • (C) आल्टीमीटर
  • (D) वेन्चुरीमीटर

673. थर्मोस्टेट का प्रयोजन क्या है ?

  • (A) तापमान को स्थिर रखना
  • (B) तापमान को मापना
  • (C) ताप को विद्युत् में बदलना
  • (D) तापमान को बढ़ाना

674. निम्नलिखित युक्तियों में से किसको मोटरगाड़ियों के इंजन को ठण्डा करने के लिए प्रयोग में लाया जाता है ?

  • (A) क्वाड्रैन्ट
  • (B) रेडिएटर
  • (C) पॉलीग्राफ
  • (D) टरबाइन

675. रिकॉर्ड करने और रिकॉर्ड की हुई डिक्टेशन को पुनः रिप्रोड्यूश करने के लिए प्रयुक्त उपकरण को कहा जाता है ?

  • (A) ऑडियोफोन
  • (B) डिक्टाफोन
  • (C) ग्रामोफोन
  • (D) माइक्रोफोन

Physics GK Hindi - भौतिक विज्ञान से संबन्धित अन्य सामान्य ज्ञान के सवाल

Biology Gk Chemistry GK

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook