Physics GK - Physics GK In Hindi - Physics GK Question

भौतिक विज्ञान (Physics) विज्ञान की वह शाखा है जो पदार्थ की संरचना और अवलोकन ब्रह्मांड के मूलभूत घटकों के बीच बातचीत से संबंधित है। सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, RRB, CTET, TET, BED, UPSC इत्यादि में भौतिक विज्ञान से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं। यहाँ Physics के सभी महत्वपूर्ण प्रश्नों को Listed किया गया है जो सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं में उपयोगी हो सकती है।

भौतिक विज्ञान | भौतिक सामान्य ज्ञान | भौतिक विज्ञान प्रश्नोत्तरी

106. ऊष्मा का सबसे अच्छा चालक है ?

  • (A) चांदी
  • (B) तांबा
  • (C) सोना
  • (D) इनमें से कोई नहीं

107. आण्विक संघटन के द्वारा ऊष्मा का सम्प्रेषण क्या कहलाता है ?

  • (A) संवहन
  • (B) विकिरण
  • (C) चालन
  • (D) प्रकीर्णन

108. निम्नलिखित द्रवों में कौन-सा ऊष्मा का बहुत अच्छा चालक है ?

  • (A) ईथर
  • (B) बेंजीन
  • (C) पारा
  • (D) पानी

109. ठोस से द्रव में पदार्थ के अवस्था परिवर्तन को कहते हैं ?

  • (A) वाष्पन
  • (B) गलन
  • (C) क्वथन
  • (D) इनमें से कोई नहीं

110. ठोस कपूर से कपूर वाष्प बनाने की प्रक्रिया को क्या कहते हैं ?

  • (A) ऊर्ध्वपातन
  • (B) वाष्पीकरण
  • (C) पिघलना
  • (D) इनमें से कोई नहीं

ADVERTISEMENT

111. किसी द्रव का उसके क्वथनांक से पूर्व उसके वाष्प में बदलने की प्रक्रिया को क्या कहते हैं ?

  • (A) संघनन
  • (B) हिमीकरण
  • (C) वाष्पीकरण
  • (D) इनमें से कोई नहीं

112. उष्मागतिकी के प्रथम नियम से संरक्षित होता है ?

  • (A) संवेग
  • (B) ऊर्जा
  • (C) ऊर्जा और संवेग दोनों
  • (D) इनमें से कोई नहीं

113. यदि किसी स्थान के तापमान में सहसा वृद्धि होती है तो आपेक्षिक आद्रता क्या होती है ?

  • (A) बढ़ती है
  • (B) घटती है
  • (C) स्थिर रहती है
  • (D) घटती-बढ़ती रहती है

114. ध्वनि तरंगो की प्रकृति होती है ?

  • (A) अनुदैध्र्य
  • (B) अप्रगामी
  • (C) अनुप्रस्थ
  • (D) विद्युत् चुम्बकीय

115. ध्वनि की चाल अधिकतम होती है ?

  • (A) जल में
  • (B) वायु में
  • (C) निर्वात में
  • (D) इस्पात में

ADVERTISEMENT

116. कौन-सी प्रक्रिया प्रकाश और ध्वनि दोनों में घटित नहीं होती है ?

  • (A) ध्रुवण
  • (B) अपवर्तन
  • (C) विवर्तन
  • (D) परावर्तन

117. ध्वनि तरंगे किसके कारण प्रतिध्वनि उत्पन्न करते हैं ?

  • (A) विवर्तन
  • (B) अपवर्तन
  • (C) परावर्तन
  • (D) इनमें से कोई नहीं

118. रेडियो का समस्वरण स्टेशन उदहारण है ?

  • (A) अनुनाद
  • (B) अपवर्तन
  • (C) व्यतिकरण
  • (D) परावर्तन

119. डॉप्लर प्रभाव सम्बन्धित है ?

  • (A) मुद्रा प्रचलन
  • (B) मनोविज्ञान
  • (C) ध्वनि
  • (D) जनसंख्या

120. कौन-सी तरंगें शून्य में संचरण नहीं कर सकती ?

  • (A) ऊष्मा
  • (B) ध्वनि
  • (C) प्रकाश
  • (D) इनमें से कोई नहीं

Physics GK Hindi - भौतिक विज्ञान से संबन्धित अन्य सामान्य ज्ञान के सवाल

Biology Gk Chemistry GK

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook