Rail GK In Hindi - Railway GK - Railway GK In Hindi

हिंदी में नवीनतम, करंट अफेयर्स और भारतीय रेलवे के सबसे महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान प्रश्न जो रेलवे परीक्षा की तैयारी के लिए महत्वपूर्ण हैं । रेलवे जीके प्रश्न हिंदी में । RRB NTPC, JE, ग्रुप-डी के अंतर्गत 10वीं,12वीं, ग्रेजुएट और डिप्लोमा पास होल्डरर्स के लिए टेक्निकल और नॉन-टेक्निकल जैसे हजारों पदों के लिए रेलवे जीके से जुड़ें प्रश्नों का संग्रह है यहाँ।

रेलवे सामान्य ज्ञान | Railway GK In Hindi | Railway Question

31. देश में माल परिवहन के लिए निम्नांकित में से कौन सबसे बड़े माध्यम के रूप में प्रयुक्त होता है ?

  • (A) वायु सेवा
  • (B) रेलवे
  • (C) बस
  • (D) नौ परिवहन सेवा

32. भारत में प्रथम विद्युत् ट्रेन कब चली ?

  • (A) 1925 ई.
  • (B) 1926
  • (C) 1927 ई.
  • (D) 1828 ई.

33. भारत और पाकिस्तान के बीच चलने वाली रेलगाड़ी का नाम है ?

  • (A) सदभावना एक्सप्रेस
  • (B) सदा-ए-सरहद
  • (C) रॉयल ओरियण्ट एक्सप्रेस
  • (D) समझौता एक्सप्रेस

34. रेलवे का जोन मुख्यालय हाजीपुर स्थित है ?

  • (A) छत्तीसगढ़ में
  • (B) बिहार में
  • (C) झारखण्ड में
  • (D) उत्तर प्रदेश में

35. रेल मंत्रालय ने विलेज ऑन व्हील्स नामक परियोजना शुरू करने की घोषणा किस वर्ष की थी ?

  • (A) 2004 में
  • (B) 2005 में
  • (C) 2006 में
  • (D) 2007 में

ADVERTISEMENT

36. पूर्वोत्तर भारत के किस राज्य में रेलमार्ग नहीं है ?

  • (A) नगालैंड
  • (B) मेघालय
  • (C) मिजोरम
  • (D) मणिपुर

37. भारत में प्रथम रेलवे लाइन किसके शासन काल में बिछाई गई ?

  • (A) लॉर्ड केनिंग
  • (B) लॉर्ड कर्जन
  • (C) लॉर्ड डलहौजी
  • (D) लॉर्ड बैंटिक

38. भारत में सर्वप्रथम रेल किन स्टेशनों के मध्य चली ?

  • (A) मुम्बई - दिल्ली
  • (B) दिल्ली - थाणे
  • (C) मुम्बई - पुणे
  • (D) मुम्बई - थाणे

39. निम्नलिखित राज्य समूहों में वह कौन-सा है, जहाँ यात्री रेल डिब्बों का बड़ी मात्रा में निर्माण होता है ?

  • (A) पंजाब और तमिलनाडु
  • (B) तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल
  • (C) पश्चिम बंगाल और पंजाब
  • (D) उड़ीसा और पश्चिम बंगाल

40. 9 नवंबर 2017 को भारत और बांग्लादेश के मध्य कौन-सी नई ट्रेन की सेवा शुरुआत हुआ ?

  • (A) बांग्लादेश एक्सप्रेस
  • (B) बंधन एक्सप्रेस
  • (C) गतिमान एक्सप्रेस
  • (D) महाराजा एक्सप्रेस

ADVERTISEMENT

41. केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई "सुशासन एक्सप्रेस" किन दो शहरों के मध्य चलेगी?

  • (A) ग्वालियर और लखनऊ
  • (B) ग्वालियर और गोंडा
  • (C) ग्वालियर और हजरत निजामुद्दीन
  • (D) वालियर और इंदौर

42. पूर्व रेलवे का मुख्यालय कहाँ है ?

  • (A) गोरखपुर
  • (B) हाजीपुर
  • (C) कोलकाता
  • (D) चेन्नई

43. पूर्व मध्य रेलवे का मुख्यालय कहाँ है ?

  • (A) हाजीपुर
  • (B) कोलकाता
  • (C) बिलासपुर
  • (D) जबलपुर

44. भारतीय रेलवे कितने जोनों में विभाजित है ?

  • (A) 12
  • (B) 17
  • (C) 13
  • (D) 18

45. वह कौन सा घर है जहाँ अध्यक्ष उस घर का सदस्य नहीं है ?

  • (A) लोकसभा
  • (B) विधान परिषद
  • (C) राज्य सभा
  • (D) विधान सभा

Railway General Knowledge - भारतीय रेल सामान्य ज्ञान - Railway Exam Question

रेलवे सामान्य ज्ञान 2020, रेलवे सामान्य ज्ञान 2019, रेलवे सामान्य ज्ञान 2021, Railway GK Questions In Hindi - यहां, मैं उन शिक्षार्थियों के लिए रेलवे सामान्य ज्ञान प्रश्न प्रदान कर रहा हूं जो प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं।

Rail General Awareness Rails GK Question Rails GK Quiz

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook