Ramayan Question - Ramayan GK - Ramayan GK In Hindi

रामायण हिन्दू रघुवंश के राजा राम की गाथा है। । यह आदि कवि वाल्मीकि द्वारा लिखा गया संस्कृत का एक अनुपम महाकाव्य, स्मृति का वह अंग है। रामायण कथा से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान सवाल और उसके उत्तर मैंने यहाँ पोस्ट किया है जो आपके आने वाले प्रतियोगिता परीक्षा के लिए उपयोगी हो सकती है।

Ramayan GK Question | रामायण सामान्य ज्ञान | Ramayan Question In Hindi

61. वनवास काल में श्रीराम सर्वाधिक समय तक किस स्थान पर ठहरे थे ?

  • (A) समुद्र तट पर
  • (B) चित्रकूट में
  • (C) भरद्वाज के आश्रम में
  • (D) किष्किंधा में

62. निम्न में से कौन लंका के राजा रावण की माता थीं ?

  • (A) मन्दोदरी
  • (B) सुलोचना
  • (C) मंथरा
  • (D) कैकसी

63. शत्रुघ्न की पत्नी कौन थीं ?

  • (A) मांडवी
  • (B) रुक्मिणी
  • (C) तारा
  • (D) श्रुतकीर्ति

64. लक्ष्मण किसका अवतार थे ?

  • (A) शेष
  • (B) सूर्य
  • (C) अग्नि
  • (D) विष्णु

65. किष्किंधा से बालि द्वारा निष्कासित किए जाने के बाद सुग्रीव कहाँ रहने लगे थे ?

  • (A) मैनाक पर्वत पर
  • (B) ऋष्यमूक पर्वत पर
  • (C) महेन्द्र पर्वत पर
  • (D) इन्द्रकील पर्वत पर

ADVERTISEMENT

66. जटायु की माता का नाम क्या था ?

  • (A) प्राक्षा
  • (B) कुंदवा
  • (C) श्येनी
  • (D) दिति

67. विभीषण की पत्नी का नाम क्या था ?

  • (A) सुरसा
  • (B) सरमा
  • (C) सुमति
  • (D) संगणा

68. लव-कुश का जन्म कहाँ हुआ था ?

  • (A) अशोक वाटिका में
  • (B) वाल्मीकि के आश्रम में
  • (C) अयोध्या में
  • (D) पंचवटी में

69. हनुमान किसके अंश से उत्पन्न हुए थे ?

  • (A) कुबेर
  • (B) वायु देव
  • (C) धर्म
  • (D) अश्विनीकुमार

70. मन्दोदरी की माता का क्या नाम था ?

  • (A) प्रभा
  • (B) हेमा
  • (C) रुक्मिणी
  • (D) उर्वशी

ADVERTISEMENT