Reasoning Question In Hindi - Reasoning In Hindi - Reasoning Question

सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षा SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI Assistant, IBPS SO, RRB, CTET, TET, BED, SCRA, UPSC में रीजनिंग से पूछे जाने वाले सवाल । तर्कशक्ति या रीजनिंग सभी परीक्षाओं के लिये बहुत महत्वपूर्ण विषय है ।

रीजनिंग | रीजनिंग सवाल | Reasoning Quiz | Reasoning GK

136. SECURITY शब्द में अक्षरों के ऐसे कितने जोडे हैं जिनमें से प्रत्येक के बीच उतने ही वर्ण हैं जितने अग्रेजी वर्णानुक्रम में उनके बीच हैं ?

  • (A) दो
  • (B) तीन
  • (C) पाँच
  • (D) उपरोक्त सभी

137. यदि अग्रेंजी वर्णमाला के प्रथम अर्ध्दांश को विपरीत क्रम में लिखा जाए तो बायें से 15 वें अक्षर के बायें 8 वीं अक्षर कौन-सा होगा ?

  • (A) P
  • (B) R
  • (C) G
  • (D) T

138. P,T का पिता है T,M की पुत्री है M,K की पुत्री है P का K से क्या संबंध है ?

  • (A) भाई
  • (B) दामाद
  • (C) पौत्र
  • (D) इनमें से कोइ नहीं

139. A की माता B के पिता की एक मात्र पुत्री है | B की पत्नी से A का क्या संबंध है ?

  • (A) मामी
  • (B) बहन
  • (C) भतीजी
  • (D) चाची

140. यदि परसों सोमवार था, तो परसों कौन-सा दिन होगा ?

  • (A) रविवार
  • (B) शुक्रवार
  • (C) मंगलवार
  • (D) इनमें से कोई नहीं

ADVERTISEMENT

141. 12 घटें में घड़ी के बजने की संख्या ?

  • (A) 12 बार
  • (B) 100 बार
  • (C) 78 बार
  • (D) 23 बार

142. 21 वीं सदी का प्रथम दिन कौनसा होगा ?

  • (A) बुधवार
  • (B) सोमवार
  • (C) शनिवार
  • (D) रविवार

143. निम्न में से कौनसा वार शताब्दी का अन्तिम वार नहीं हो सकता है ?

  • (A) बुधवार
  • (B) शुक्रवार
  • (C) शनिवार
  • (D) गुरूवार

144. यदि आगामी परसों रविवार है तो आगामी कल के दिन गत परसों का कौन- सा बार होगा ?

  • (A) गुरूवार
  • (B) शुक्रवार
  • (C) शनिवार
  • (D) रविवार

145. यदि अरूण उत्तर की ओर अभिमुख होकर सिर के बल खड़ा होता है तो उसका बायाँ हाथ किस दिशा की ओर होगा ?

  • (A) पश्चिम
  • (B) पूर्व
  • (C) दक्षिण- उत्तर
  • (D) इनमें से कोई नहीं

ADVERTISEMENT

146. एक घड़ी में 4.30 बजे हैं | यदि मिनट की सुई पूर्व की ओर है तो घण्टे की सुई किस दिशा में होगी ?

  • (A) पूर्व
  • (B) उत्तर-पूर्व
  • (C) दक्षिण
  • (D) इनमें से कोई नहीं

147. PROPERTY शब्द में अक्षरों के ऐसे कितने युग्म है जिनके बीच में उतने ही अक्षर है जितने वर्णक्षरों में हैं?

  • (A) 0
  • (B) 4
  • (C) 8
  • (D) इनमें से कोई नहीं

148. शब्द PATH के अक्षरों को अलग -अलग कितनी तरह क्रम्बध्द किया जा सकता है |

  • (A) 12
  • (B) 24
  • (C) 34
  • (D) 67

149. यदि NOTE को PQVG लिखा जाता है तो TIME कैसे लिखा जाएगा ?

  • (A) VOKG
  • (B) VQOG
  • (C) VKOG
  • (D) VGKO

150. यदि FAITHको KELVI लिखा जाए, तो CLOUD को किस प्रकार लिखा जाएगा ?

  • (A) HEWRP
  • (B) HPRWE
  • (C) HPWRE
  • (D) HPERW

reasoning - रीजनिंग गणित के सवाल - रीजनिंग मैथ के सवाल - Reasoning GK Question

यहाँ प्रदान किये गये तर्कशक्ति या रीजनिंग के प्रश्न आपको अलग अलग कैटेरी के रखे हैं जैसे एनालॉजी रीजनिंग क्वेश्चन, (सादृश्यता और समानता), ब्लड रिलेशन रीजनिंग क्वेश्चन (रक्त संबंध), कोडिंग - डिकोडिंग रीजनिंग क्वेश्चन (कूट लेखन - कूट वाचन), डायरेक्शन एंड डिस्टेंस रीजनिंग क्वेश्चन (दिशा - दूरी), रैंकिंग - अरेंजमेंट रीजनिंग क्वेश्चन (पदानुक्रम - व्यवस्थीकरण), मिसिंग नंबर सीरीज रीजनिंग हिंदी (लुप्त संख्या श्रृंखला), अर्थमेटिक प्रॉब्लम रीजनिंग क्वेश्चन (अंकगणित व गणित), क्यूब एंड कैलेंडर रीजनिंग क्वेश्चन (घन व कैलेंडर), क्लासिफिकेशन रीजनिंग क्वेश्चन (वर्गीकरण के प्रश्न), वाटर एंड मिरर रीजनिंग क्वेश्चन (दर्पण व जल प्रतिबिम्ब) ये प्रश्न एसएससीए, बैंकिंग, रेलवे परीक्षा, डिफेंस परीक्षा या अन्य सरकारी परीक्षाओं में सफलता पाने के के लिये मददगार होगें।

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook