SSC GK - SSC GK In Hindi - SSC GK Question

एसएससी जीके प्रश्न हिंदी में जो एसएससी परीक्षा की तैयारी में आपकी मदद करेगी। SSC परीक्षा बहुत कठिन परीक्षाओं में से एक है, इसलिए सर्वोत्तम अभ्यास के लिए SSC GK प्रश्न के महत्वपूर्ण प्रश्न हिंदी में उत्तरके साथ । ये जीके प्रश्न बहुत महत्वपूर्ण हैं क्योंकि यह पिछले एसएससी परीक्षा में पूछे गए हैं।

एसएससी सामान्य ज्ञान | एसएससी जीके | SSC General Awareness | ssc question

151. यादव सम्राटों की राजधानी कहाँ थी ?

  • (A) द्वारसमुद्र
  • (B) वारंगल
  • (C) कल्याणी
  • (D) देवगिरी

152. चोल राजाओं ने किस धर्म को संरक्षण प्रदान किया ?

  • (A) जैन धर्म
  • (B) बौद्ध धर्म
  • (C) शैव धर्म
  • (D) वैष्णव धर्म

153. 'विजय स्तम्भ' कहाँ स्थित है ?

  • (A) दिल्ली
  • (B) झाँसी
  • (C) चित्तौड़गढ़
  • (D) फतेहपुर सीकरी

154. उपनिवेश काल में पहली सहायक सन्धि निम्नलिखित में से किसके साथ की गई ?

  • (A) अवध
  • (B) मैसूर
  • (C) हैदराबाद
  • (D) पेशवा

155. कौटिल्य ने रचना की ?

  • (A) अर्थशास्त्र
  • (B) मनुस्मृति
  • (C) अथर्ववेद
  • (D) रामायण

ADVERTISEMENT

156. अमीर खुसरो किसके शिष्य थे ?

  • (A) ख्वाजा बख्तियार काकी
  • (B) ख्वाजा मुइनुद्दीन चिश्ती
  • (C) शेख निजामुद्दीन औलिया
  • (D) शेख सलीम चिश्ती

157. दिल्ली के लाल किले का निर्माण करवाया था ?

  • (A) अलाउद्दीन खिलजी
  • (B) शाहजहाँ
  • (C) फिरोजशाह तुगलक
  • (D) शेरशाह सूरी

158. सर सैयद अहमद खाँ संस्थापक थे ?

  • (A) अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय
  • (B) बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय
  • (C) जामिया मिलिया इस्लामिया
  • (D) उस्मानिया विश्वविद्यालय

159. दिल्ली के अन्तिम मुगल बादशाह थे ?

  • (A) औरंगजेब
  • (B) बहादुरशाह जफर
  • (C) फर्रुखसियर
  • (D) मुहम्मद शाह

160. खालसा पंथ के संस्थापक थे ?

  • (A) गुरु नानक देव
  • (B) गुरु हरगोबिन्द
  • (C) गुरु गोबिन्द सिंह
  • (D) गुरु तेग बहादुर

ADVERTISEMENT

161. स्वर्ण मन्दिर किससे सम्बन्धित है ?

  • (A) बौद्ध धर्म
  • (B) सिख धर्म
  • (C) हिन्दू धर्म
  • (D) इनमें से कोई नहीं

162. विजय नगर साम्राज्य के पुरावशेष कहाँ पर पाए जाते हैं ?

  • (A) बीजापुर
  • (B) हम्पी
  • (C) गोलकुण्डा
  • (D) बड़ौदा

163. निम्नलिखित में से कौन आर्य समाज के संस्थापक थे ?

  • (A) स्वामी दयानन्द सरस्वती
  • (B) स्वामी विवेकानन्द
  • (C) राजा राममोहन राय
  • (D) रामकृष्ण परमहंस

164. किसके शासनकाल में मेगस्थनीज भारत आया था ?

  • (A) अशोक
  • (B) अकबर
  • (C) चन्द्रगुप्त मौर्य
  • (D) हर्ष

165. सबसे पहली धातु जिसका मानव ने प्रयोग किया, थी ?

  • (A) लोहा
  • (B) काँसा
  • (C) ताँवा
  • (D) इनमें से कोई नहीं

SSC General Knowledge - एसएससी सामान्य ज्ञान इन हिंदी - SSC GK Hindi

आंदोलन GK सामाजिकव धार्मिक GK भारतीय धरोहर GK

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook