UPSC GK - UPSC GK In Hindi - Upsc GK Question

Upsc का full form अंग्रेजी में Union Public Service Commission और हिंदी में संघ लोक सेवा आयोग होता है। ये एक national level की संस्था है। ये संस्था national level के कई बड़े-बड़े exams करवाती है और ये भारत सरकार द्वारा संचालित संस्था है। संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की सिविल सेवा IAS, IFS, IPS और अन्य परीक्षा के लिए विभिन्न विषयों से महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान के सवाल।

UPSC सामान्य ज्ञान | Upsc Question | IAS GK

166. ”जीवन संघर्ष” और “योग्यतम की उत्तरजीवित” का संबंध है?

  • (A) ओपैरिनवाद से
  • (B) लैमार्कवाद से
  • (C) डार्विनवाद से
  • (D) मेण्डलवाद से

167. मेण्डल का जन्म किस देश में हुआ था?

  • (A) रूस
  • (B) ऑस्ट्रिया
  • (C) ऑस्ट्रेलिया
  • (D) ब्रिटेन

168. ऐलील्सका पृथक्करण किस प्रक्रिया में होता है?

  • (A) पारगमन
  • (B) संसेचन
  • (C) विदलन
  • (D) अर्द्धसूत्रण

169. वैज्ञानिकों ने किस मास्टर जीन की खोज की है, जो अनेक कैंसर के लिए जिम्मेदार है?

  • (A) पीटीएक्स
  • (B) एलटीएक्स
  • (C) एम्टीएक्स
  • (D) यूटीएक्स

170. ओपेरोन अवधारणा के प्रतिपादक कौन थे?

  • (A) वीडल एवं टैटम
  • (B) एफ. जैकोब एवं जे. मोनाड
  • (C) टी. एच. मार्गेन
  • (D) जोहैंसन

ADVERTISEMENT

171. जम्पिंग जीन की खोज किसने की थी?

  • (A) जे. मोनाड
  • (B) बारबरा मैकलिन्टॉक
  • (C) गैरेड
  • (D) वीडल एवं टेटम

172. प्रतिबंध एन्जाइम की खोज किसने की थी?

  • (A) एलेक्जेंडर फ्लेमिंग ने
  • (B) वैक्समैन ने
  • (C) स्मिथ व नाथन्स ने
  • (D) बर्ग ने

173. जीन शब्द किसने दिया था?

  • (A) W.L. जोहैंसेन
  • (B) T.H. मार्गेन
  • (C) D. ब्रीज
  • (D) G. मेण्डेल

174. चंदगुप्त विक्रमादित्य का उत्तराधिकारी कौन बना?

  • (A) बुध्दगुप्त
  • (B) कुमारगुप्त प्रथम
  • (C) विष्णुगुप्त
  • (D) रामगुप्त

175. नगरीय स्वशासन की संरचना में शामिल है ?

  • (A) नगरपालिका
  • (B) नगर पंचायत
  • (C) दाल-बदल
  • (D) मूल अधिकार

ADVERTISEMENT

176. ऋग्वेद के निम्नलिखित में से किस सूक्त में हमें चातुर्वर्ण व्यवस्था का प्राचीनतम उल्लेख प्राप्त होता है ?

  • (A) केशिन् सूक्त
  • (B) नारदीय सूक्त
  • (C) पुरुष सूक्त
  • (D) पुरुरवा-उर्वशी संवाद सूक्त

177. भारतीय संविधान में 9वीं अनुसूची परिवर्द्धित हुई ?

  • (A) आठवें संशोधन द्वारा
  • (B) नौवें संशोधन द्वारा
  • (C) प्रथम संशोधन द्वारा
  • (D) 42वें संशोधन द्वारा

178. किस संविधान संशोधन द्वारा भारत के 6-14 वर्ष के बच्चों को शिक्षा का मौलिक अधिकार प्रदान किया गया है ?

  • (A) 83वाँ संशोधन, 2000
  • (B) 86वाँ संशोधन, 2002
  • (C) 81वाँ संशोधन, 2000
  • (D) 82वाँ संशोधन, 2000

179. भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक के वार्षिक प्रतिवेदन का विस्तार में संवीक्षण करती है ?

  • (A) प्राक्कलन समिति
  • (B) वित्त मंत्रालय की सलाहकार समिति
  • (C) लोक लेखा समिति
  • (D) व्यय के सम्बन्ध में प्रवर समिति

180. भारत में उच्च न्यायालयों की संख्या अब कितनी हो गई है?

  • (A) 18
  • (B) 22
  • (C) 24
  • (D) 25

UPSC GK Hindi | यूपीएससी सामान्य ज्ञान | IAS GK | IAS GK Questions

यूपीएससी वह संवैधानिक निकाय है, जो भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS), भारतीय विदेश सेवा (IFS) और भारतीय पुलिस सेवा (IPS) और अन्य विभिन्न सेवाओं के लिए प्रतिष्ठित सिविल सेवा परीक्षा आयोजित करता है. इसकी स्थापना भारतीय संविधान के अनुच्छेद 315 के तहत की गयी है।

UPSC Sanvidhan GK UPSC History GK UPSC Political GK

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook