World GK In Hindi - World GK - World GK Questions

आज कोई भी प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, RRB, CTET, TET, BED, UPSC इत्यादि सभी परीक्षाओं में World GK से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं। यहाँ कई विषयों के बारे में दुनिया भर के सबसे महत्वपूर्ण प्रश्नों को Listed किया गया है जो आपके World GK ज्ञान के लिए बहुत जरूरी है। विश्व से संबंधित वो सभी सामान्य ज्ञान के सवाल जो अक्सर परीक्षा में पूछे जाते है।

विश्व जीके | विश्व सामान्य ज्ञान | World GK Quiz

151. निम्नलिखित में से कौन-सा एक बंदरगाह विश्व के कॉफ़ी बन्दरगाह (Coffee Port) के रूप में जाना जाता है?

  • (A) साओपोलो
  • (B) ब्यूनर्स आयर्स
  • (C) सेंटॉस
  • (D) रियो द जेनेरो

152. विश्व रेडियो दिवस कब मनाया जाता है ?

  • (A) 10 फरवरी
  • (B) 3 फरवरी
  • (C) 23 फरवरी
  • (D) 13 फरवरी

153. विश्व की सबसे व्यस्त व्यापारिक नदी है?

  • (A) मिसीसिपी
  • (B) राइन
  • (C) रोन
  • (D) नील

154. चीन का शोक किस नदी के लिए प्रयोग किया जाता है?

  • (A) यांग्स-क्यांग
  • (B) साल्वीन
  • (C) ह्नांगहो
  • (D) आमुर

155. महाबली गंगा किस देश की सबसे बड़ी नदी है?

  • (A) थाईलैंड
  • (B) इण्डोनेशिया
  • (C) श्रीलंका
  • (D) म्यांमार

ADVERTISEMENT

156. निम्नलिखित में से किस देश में से यूफ्रेटस व टिगरिस नदियाँ बहती हैं?

  • (A) ईरान
  • (B) इराक
  • (C) कुवैत
  • (D) जॉर्डन

157. नाइनटी ईस्ट रिज नामक जलमग्न ज्वालामुखी कटक किस महासागर में स्थित है?

  • (A) अटलांटिक महासागर
  • (B) हिन्द महासागर
  • (C) प्रशांत महासागर
  • (D) आर्कटिक महासागर

158. अफ़ग़ानिस्तान का हेलमंद प्रांत किसकी खेती के लिए प्रसिद्ध है?

  • (A) अफीम
  • (B) कपास
  • (C) तम्बाकू
  • (D) गेहूं

159. हिरोशिमा और नागासाकी शहर किन द्वीपों में स्थित हैं?

  • (A) होन्शु और शिकोकू
  • (B) क्यूशू और शिकोकू
  • (C) होकाईडो और क्यूशू
  • (D) होन्शु और क्यूशू

160. हिरोशिमा और नागासाकी शहर किन द्वीपों में स्थित हैं?

  • (A) होन्शु और शिकोकू
  • (B) क्यूशू और शिकोकू
  • (C) होकाईडो और क्यूशू
  • (D) होन्शु और क्यूशू

ADVERTISEMENT

161. जिब्राल्टर जलडमरूमध्य किन दो देशों को अलग करता है?

  • (A) अल्जीरिया और स्पेन
  • (B) अल्जीरिया और पुर्तगाल
  • (C) पुर्तगाल और मोरक्को
  • (D) मोरक्को और स्पेन

162. गुआनो नामक प्राकृतिक उर्वरक किस क्षेत्र में पाया जाता है?

  • (A) अटाकामा मरुस्थल
  • (B) पेरू का तटीय क्षेत्र
  • (C) तिएरा देल फयूगो
  • (D) ब्राज़ील का मीनास गेरिअस

163. अफ्रीका के पेम्बा और जंजीबार द्वीप किसकी खेती व निर्यात के लिए जाने जाते हैं?

  • (A) गन्ना
  • (B) लौंग
  • (C) कॉफ़ी
  • (D) तम्बाकू

164. समरकंद नामक स्थान मध्य एशिया में कहाँ पर स्थित है?

  • (A) तुर्कमेनिस्तान
  • (B) उज्बेकिस्तान
  • (C) अफ़ग़ानिस्तान
  • (D) ईरान

165. निम्नलिखित में से किस प्रक्रिया से वायुमंडल की निम्न परतों में ऊष्मा का संचार होता है?

  • (A) पृथ्वी विकिरण
  • (B) सूर्य विकिरण
  • (C) संवहन
  • (D) चालन

GK Of World In Hindi - विश्व से संबन्धित अन्य सामान्य ज्ञान के सवाल - World Knowledge In Hindi

विश्व में प्रथम GK देशों की संसद GK

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook