CG GK - Chhattisgarh GK - Chhattisgarh GK In Hindi

छत्तीसगढ़ भारत के 28 राज्यों में से एक है इसका गठन 1 नवम्बर 2000 को हुआ। छत्तीसगढ़ से संबंधित सभी विषय से सामान्य ज्ञान के सवाल जो की राज्य में होने वाले प्रतियोगिता परीक्षा के लिए पढ़ना महत्वपूर्ण है।

छत्तीसगढ़ सामान्य ज्ञान | छत्तीसगढ़ जीके | CG GK In Hindi

196. छत्तीसगढ़ के किस महान व्यक्तित्व को ‘सहकारिता पुरुष' की संज्ञा दी गई है ?

  • (A) डॉ० प्रदीप चौबे
  • (B) डॉ० खेतराम चंद्राकर
  • (C) प्रो० इन्द्रदेव
  • (D) राम गोपाल तिवारी

197. छत्तीसगढ़ का 'मंगल पाण्डे' किसे कहा जाता है ?

  • (A) शहीद सुरेन्द्र बहादुर साय
  • (B) शहीद वीर नारायण सिंह
  • (C) शहीद गुण्डाधूर
  • (D) शहीद हनुमान सिंह

198. किस शासक के समय में बस्तर में हल्वा क्रांति (1773-79) हुई थी ?

  • (A) राजा दरियादेव
  • (B) राजकुमार विंबाजी
  • (C) प्रताप राव
  • (D) भगत चंद

199. साहित्य में 'छत्तीसगढ़' शब्द का प्रयोग सर्वप्रथम किसके द्वारा किया गया ?

  • (A) लक्ष्मी निधि राय
  • (B) दलराम राव
  • (C) राजकुमार विंबाजी
  • (D) राजा दरियादेव

200. हबीब तनवीर का सम्बन्ध किस विधा से है ?

  • (A) रंगमंच
  • (B) खेल
  • (C) राजनीति
  • (D) गायन

ADVERTISEMENT

201. बिरजू महाराज का सम्बन्ध किस क्षेत्र से है ?

  • (A) खेल
  • (B) लेखन
  • (C) गायन
  • (D) नृत्य

202. देवदास बंजारे किस क्षेत्र से जुड़े हैं ?

  • (A) पण्डवानी
  • (B) पेंथी नृत्य
  • (C) धनकुल
  • (D) ढोकरा कला

203. संत घासीदास के पिताजी का क्या नाम था ?

  • (A) सुकालू
  • (B) बिसाह
  • (C) चैतूराम
  • (D) महँगू

204. वैष्णव सम्प्रदाय के प्रवर्तक वल्लभाचार्य की जन्म स्थली कहां है ?

  • (A) राजिम
  • (B) चंपारण
  • (C) आरंग
  • (D) रतनपुर

205. रायपुर की नगर माता किसे कहा जाता है ?

  • (A) बिन्नी बाई
  • (B) सरला शुक्ला
  • (C) मुन्नी आपा
  • (D) तीजन बाई

ADVERTISEMENT

206. छत्तीसगढ़ क्षेत्र से प्रथम महिला सांसद कौन थी ?

  • (A) गंगा पोटाई
  • (B) करूणा शुक्ला
  • (C) मिनीमाता
  • (D) रश्मि देवी

207. छत्तीसगढ़ी व्याकरण के प्रथम रचनाकार कौन हैं ?

  • (A) पदुमलाल पुन्नालाल बख्शी
  • (B) बिनोद कुमार शुक्ल
  • (C) हीरा लाल
  • (D) दलपत राम राव

208. छत्तीसगढ़ का प्रथम शहीद किसे माना जाता है ?

  • (A) सुरेन्द्र बहादुर साय
  • (B) गुण्डाधूर
  • (C) वीर नारायण सिंह
  • (D) ठाकुर प्यारेलाल सिंह

209. दाऊ मंदराजी का वास्तविक नाम क्या है ?

  • (A) दाऊ दुलार सिंह
  • (B) दाऊ कृष्ण सिंह
  • (C) दाऊ कुमार सिंह
  • (D) दाऊ संतोष सिंह

210. दाऊ मंदराजी का सम्बन्ध कला की किस विधा से है ?

  • (A) पंडवानी
  • (B) नाचा
  • (C) सरहुल
  • (D) लौह शिल्प

CG GK Hindi - भारत से संबन्धित अन्य सामान्य ज्ञान के सवाल - CG GK Questions

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook