CTET GK - TET GK - CTET Question - CTET And TET Gk In Hindi

CTET 2021 के लिए महत्वपूर्ण सवाल और उनके उत्तर। CTET एवं TET में पूछे गए सवाल का संग्रह जो आपको शिक्षण प्रतियोगिया परीक्षा तैयारी में सहयोग करेगी । CTET परीक्षा से संबन्धित प्रशनोत्तर और TET परीक्षा से संबन्धित प्रशनोत्तर ।

CTET एवं TET से संबन्धित सामान्य ज्ञान | CTET/TET General Knowledge In Hindi

691. नवोदय विद्यालयों की स्थापना का प्राथमिक उद्देश्य है ?

  • (A) ग्रामीण क्षेत्र के मेधावी बालकों के लिए स्तरीय शिक्षा की व्यवस्था करना
  • (B) सभी बालकों को स्तरीय शिक्षा प्रदान करना
  • (C) आर्थिक रूप से सशक्त बालकों के लिए स्तरीय शिक्षा का प्रबंध करना
  • (D) प्रतिभावान बालकों के लिए उत्तम शिक्षा की व्यवस्था करना

692. यदि एक अध्यापक अपनी आय में वृद्धि करना चाहता है, तो आप उसे क्या सलाह देना पसंद करेंगे ?

  • (A) वह कुछ अनैतिक कार्य करें और धन कमाएं
  • (B) वह घर पर ही अपने विषय की कोचिंग खोल लें तथा छात्रों को अतिरिक्त समय में पढाएं
  • (C) वह विद्यालय में ऎसे विभाग का कार्यभार संभालें जहां कुछ आय होने की सम्भावना हो
  • (D) वह उत्तम पुस्तकें लिखें और उन्हें प्रकाशित कराएं

693. एक प्रधानाध्यापक होने के कारण आप अपने अध्यापकों को किस प्रकार प्रेरित करेंगे ?

  • (A) आप अध्यापकों के मनोबल को उठाने क
  • (B) आप अध्यापकों को नवाचार कार्यक्रमों तथा सेमीनारों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करेंगे
  • (C) आप अध्यापकों को रिफ्रेशर कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए भेजेंगे
  • (D) आप दलित वर्ग के छात्रों के प्रति सहानुभूति रखने के लिए प्रेरित करेंगे

694. आजकल शैक्षिक तकनीकी का महत्व है, क्योंकि ?

  • (A) इससे छात्रों के अधिगम में वृद्धि होती है
  • (B) इससे समय की बचत होती है
  • (C) इससे प्रभावी शिक्षण किया जा सकता है
  • (D) उपयुक्त सभी

695. शिक्षा में कार्यानुभव से तात्पर्य है ?

  • (A) शैक्षिक जगत में प्रशिक्षण अनुभव
  • (B) उत्पादन युक्त शिक्षा व्यवस्था
  • (C) औद्योगिक अनुभवों से परिपूर्ण शिक्षा
  • (D) व्यावसायिक पाठयक्रमों हेतु निर्देशनपरक शिक्षा

ADVERTISEMENT

696. निम्नलिखित में से कौनसी एक संवाद की प्रक्षेपी विधि नहीं हो सकती है ?

  • (A) लैपटाॅप द्वारा शिक्षण
  • (B) ओवरहैड प्रोजेक्टर
  • (C) स्लाइड प्रोजेक्टर
  • (D) इन्टरनेट सर्फिग

697. अध्यापक के लिए प्रथमोपचार (First-Aid) का ज्ञान क्यों आवश्यक माना जाता है?

  • (A) इससे अध्यापकों में स्वास्थ्य के प्रति जागरुकता बढती है
  • (B) विद्यार्थियों को कभी भी प्रथमोपचार की आवश्यकता हो सकती है
  • (C) अध्यापक स्वयं अपने स्वास्थ्य की उत्तम देखभाल कर सकते हैं
  • (D) विद्यार्थियों को प्रायः खेल के मैदान में सहायता पहुंचाई जा सकती है

698. सामुदायिक स्कूलों की स्थापना का बुनियादी लक्ष्य है ?

  • (A) समुदाय एवं समाज के मध्य पुल का निर्माण करना
  • (B) समुदाय का नेतृत्व करना
  • (C) सामुदायिक जीवन केन्द्रों के रूप में विकसित करना
  • (D) समुदाय की हितसाधना में लिप्त करना

699. विद्यालयों में अभिभावक-अध्यापक संघों की स्थापना का उद्देश्य होता है ?

  • (A) अध्यापक ट्युशन न लेने वाले अभिभावकों को पूर्व चेतावनी दे सकें
  • (B) अभिभावक एवं अध्यापकों के मध्य मधुर भावों का विनियमन हो सके और सम्बन्ध मजबूत बनें
  • (C) अभिभावक एवं अध्यापकों के मध्य छात्रों की उन्नति के लिए पर्याप्त विचार-विमर्श सम्भव हो सकें
  • (D) अध्यापकों को अच्छे-अच्छे उपहार प्राप्त हो सके

700. आप छात्रों में श्रम की महत्ता सम्बन्धी भावनाओं का विकास किस प्रकार करेंगे ?

  • (A) आप श्रमिकों के जीवन सम्बन्धी फिल्म शो का आयोजन करेंगे
  • (B) आप उन्हें श्रम की महत्ता पर व्याख्यान देंगे तथा निबंध लिखवाएंगे
  • (C) आप छात्रों से सप्ताहांत में श्रमदान कराएंगे
  • (D) आप छात्रों को मजदूरों से मिलवाएंगे

ADVERTISEMENT

701. आपके विद्यालय में अवकाश के दिन एक शैक्षिक संगोष्ठी का आयोजन किया गया है जिसमें आपको आमंत्रित किया गया है। आप क्या करेंगे ?

  • (A) आपको ऎसे कार्यक्रमों में कोई दिलचस्पी
  • (B) आप अपना अवकाश का दिन विद्यालय में जाकर खराब नहीं करेंगे
  • (C) आप निश्चित रूप से भाग लेंगे
  • (D) आप कोई बहाना बनाकर असमर्थता प्रकट करेंगे

702. शिक्षा का प्रमुख कार्य होना चाहिए ?

  • (A) बालकों में कौशलपरक चातुर्य का विकास करना
  • (B) बालकों को भावी जीवन के लिए तैयार करना
  • (C) बालकों में अन्तर्निहित क्षमताओं का विकास करना
  • (D) बालकों की समायोजन क्षमताओं में वृद्धि करना

703. शिक्षा को समवर्ती सूची में स्थान प्रदान करने के लिए किस वर्ष में संविधान संशोधन किया गया?

  • (A) 1981 में
  • (B) 1976 में
  • (C) 1978 में
  • (D) 1983 में

704. राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद की स्थापना हुई थी ?

  • (A) 1998 में
  • (B) 1993 में
  • (C) 1995 में
  • (D) 2000 में

705. विद्यालय में छात्रों के लिए शारीरिक शिक्षा को अनिवार्य किया गया है, जिससे कि ?

  • (A) विद्यालयों में खेलों का प्रचार-प्रसार किया जा सके
  • (B) छात्रों को अनिवार्य रूप से खेलों का प्रशिक्षण प्रदान किया जा सके
  • (C) छात्रों के स्वास्थ्य के प्रति जागरूक बनाया जा सके
  • (D) शारीरिक-शिक्षा में प्रशिक्षित शिक्षकों को रोजगार दिया जा सके

Ctet GK Hindi | शिक्षण योग्यता बहुबिकल्पीय प्रश्न | CTET In Hindi | TET In Hindi - Central Teacher Eligibility Test (CTET) और Teachers Eligibility Test (TET) के प्रश्न

Teaching Aptitude GK BEd GK

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook