CTET GK - TET GK - CTET Question - CTET And TET Gk In Hindi

CTET 2021 के लिए महत्वपूर्ण सवाल और उनके उत्तर। CTET एवं TET में पूछे गए सवाल का संग्रह जो आपको शिक्षण प्रतियोगिया परीक्षा तैयारी में सहयोग करेगी । CTET परीक्षा से संबन्धित प्रशनोत्तर और TET परीक्षा से संबन्धित प्रशनोत्तर ।

CTET एवं TET से संबन्धित सामान्य ज्ञान | CTET/TET General Knowledge In Hindi

676. एक दिन पहले किसी छात्र ने आपको बेवकूफ बनाया था। उस छात्र द्वारा कक्षा में एक अच्छी सूझ देने पर आपकी क्या प्रतिक्रिया होगी?

  • (A) आप इसे स्वयं जाँचना प्रारम्भ करेंगे
  • (B) आप इसकी अपेक्षा करेंगे
  • (C) आप किसी अन्य छात्र से इसे जाचने के लिए कहेंगे
  • (D) आप इसे सहर्ष स्वीकार करेंगे

677. निम्नलिखित में से क्या अनुशासन का आधार नहीं हो सकता ?

  • (A) लक्ष्य उपलब्धि के लिए इसकी अच्छी भूमिका को स्वीकारना
  • (B) नियम पालन की महत्ता को स्वीकारना
  • (C) व्यक्ति के अन्तर्निष्ठ अधिकार एवं गौरव को स्वीकारना
  • (D) स्वतंत्रता, समानता व न्याय के मूल्यों को स्वीकारना

678. निम्नलिखित में से कौनसी चीज एक शिक्षक को अधिक प्रभावी बना सकती है?

  • (A) यदि छात्रों को पाठ के प्रश्नों के उत्तर जानने में सहायता करे
  • (B) यदि वह अनुदेशन सहायक सामग्रियों का उपयोग करे
  • (C) यदि वह अध्येता को पढाए जा रहे पाठ में प्रयोजन ढूढने में सहायता प्रदान करे
  • (D) यदि वह उदाहरण दे तथा पाठ में बीच-बीच में प्रश्न पूछे

679. कई विशेषज्ञ 'पुस्तक खोलकर परीक्षा प्रणाली' की वकालत करते हैं, ऎसा करने पर ?

  • (A) उत्तर - पुस्तिका जांचने के लिए अन्य प्रकार के परीक्षकों की आवश्यकता पड़ेगी
  • (B) बोर्ड द्वारा काफी संख्या में पुस्तकोंं की आवश्यकता पड़ेगी
  • (C) प्रश्न-पत्र बनाने में अधिक क्षमता की आवश्यकता पड़ेगी
  • (D) छात्र सहभागिता की आवश्यकता पड़ेगी

680. 'CCE' नामक अवधारणा के अन्तर्गत क्या नहीं आता है?

  • (A) पोर्टफोलियो द्वारा मूल्यांकन
  • (B) मूल्याकन के लचीले ढंग से योजना बनाना
  • (C) शिक्षक को मूल्यांकन के काफी कार्यों में व्यस्त रखना
  • (D) अध्येता के शैक्षिक व गैर शैक्षिक दोनों पक्षों का निर्धारण

ADVERTISEMENT

681. एक अच्छा शिक्षक वह होगा जो ?

  • (A) कक्षा में अच्छा अनुशासन बनाए रखता है
  • (B) विद्यार्थियों को सबसे अधिक प्रेरणा देता है
  • (C) विद्यार्थियों को सभी आवश्यक सहायता प्रदान करता है
  • (D) अच्छे अंक पाने में सहायता करता है

682. औपचारिक विद्यालयों व मुक्त विद्यालयों में बड़ा अन्तर क्या है?

  • (A) बाद वाले आधुनिक संयन्त्रों का उपयोग करते हैं
  • (B) पहले वाले सुव्यवस्थित होते हैं
  • (C) बाद वाले अपनी शिक्षण अधिगम प्रणाली में मुखाभिमुख घटक का कम प्रयोग करते हैं
  • (D) उपयुक्त में से कोई नहीं

683. एक समाजीकरण अभिकरण की दृष्टि से विद्यालय एक ...... एजेण्ट कहा जा सकता है?

  • (A) अनुषंगी
  • (B) प्राथमिक
  • (C) तृतीयक
  • (D) संपूरक

684. किसी शिक्षक द्वारा बनाए गए किसी प्रश्नपत्र में छात्र-समूह का अधिक अंक पाना निश्चित रूप से क्या दर्शाएगा ?

  • (A) प्रश्नपत्र अच्छा बनाया गया है
  • (B) यह समूह एक उच्च उपलब्धि वाला है
  • (C) शिक्षक ने अच्छा पढाया है
  • (D) उपयुक्त में से कोई नहीं

685. किसी संप्रेषण का सार हमारा ऎसा इंद्रियाधारित प्रत्यक्षण होता है, जो ?

  • (A) सूचना का केवल प्रक्रम करता है
  • (B) मस्तिष्क को सीधा कूट सूचना भेजता है
  • (C) प्राप्त सूचना की व्याख्या करता है
  • (D) प्राप्त सूचना पर चयनित ढंग से कार्य करता है

ADVERTISEMENT

686. छात्रों की स्वाध्याय में रुचि जागृत करने के लिए आप क्या करेंगे ?

  • (A) स्वाध्याय ना करने के कारण को जानना चाहेंगे
  • (B) स्वाध्याय के महत्व पर भाषण देंगे
  • (C) भिन्न-भिन्न प्रकार की पुस्तकें पुस्तकालय में रखेंगे
  • (D) उनके अभिभावकों से सिकायत करेंगे

687. परिक्षा निकट हो और आपको आठयक्रम पुरा करना हो, मगर उसी समय किसी निकट सम्बन्धी की पुत्री के विवाह में सम्मिलित होना हो तो आप क्या करेंगे ?

  • (A) किसी सहयोगी पर पाठयक्रम का भार सौंपकर विवाह में सम्मिलित होंगे
  • (B) पाठयक्रम को छोड़ विवाह में जाएंगे
  • (C) विवाह में सम्मिलित नहीं होंगे
  • (D) अतिरिक्त समय में पाठयक्रम पूरा करेंगे

688. यदि कोई व्यक्ति आपके सामने आपके माता-पिता की बुराई करता है, तो आप क्या करेंगे ?

  • (A) उसकी बात ध्यान से सुनेंगे
  • (B) उसे बकवास बंद करने के लिए कहेंगे
  • (C) उससे सम्बन्ध तोड़ लेंगे
  • (D) इस काम में उसका साथ देंगे

689. इस बात की आशंका है कि सामाजिक बुराइयाँ स्कूल पर असर डाल रही हैं। इसकी रोकथाम के लिए आपका रवैया क्या होगा ?

  • (A) निराशावादी
  • (B) आशावादी
  • (C) उदासीन
  • (D) अन्य अध्यापकों की तरह

690. बालकों के लिए प्राथमिक स्तर पर मध्यान्ह भोजन व्यवस्था का लक्ष्य है ?

  • (A) राष्ट्र की आर्थिक असमानताओं को दूर करना
  • (B) गरीब बालकों के लिए निःशुल्क भोजन प्रदान करना
  • (C) बालकों को विद्यालय की ओर आकर्षित करना
  • (D) बालकों एवं उनके अभिभावकों को प्रलोभन देना

Ctet GK Hindi | शिक्षण योग्यता बहुबिकल्पीय प्रश्न | CTET In Hindi | TET In Hindi - Central Teacher Eligibility Test (CTET) और Teachers Eligibility Test (TET) के प्रश्न

Teaching Aptitude GK BEd GK

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook