CTET GK - TET GK - CTET Question - CTET And TET Gk In Hindi

CTET 2021 के लिए महत्वपूर्ण सवाल और उनके उत्तर। CTET एवं TET में पूछे गए सवाल का संग्रह जो आपको शिक्षण प्रतियोगिया परीक्षा तैयारी में सहयोग करेगी । CTET परीक्षा से संबन्धित प्रशनोत्तर और TET परीक्षा से संबन्धित प्रशनोत्तर ।

CTET एवं TET से संबन्धित सामान्य ज्ञान | CTET/TET General Knowledge In Hindi

616. यदि अपने छोटे भाई को पढाते समय बार-बार किसी प्रश्न का हल बताने पर भी उसकी समझ में न आये तो आप ?

  • (A) उसे दण्ड देंगे
  • (B) पुनः समझाने का प्रयास करेंगे
  • (C) पढाना बन्द कर देंगे
  • (D) स्वयं पर खीजेंगे

617. यदि कॊई अभिभावक अपने बच्चे के बारे में यह शिकायत करें कि उसे जान बूझकर छमाही परीक्षा में कम अंक दिये गए हैं तो आप ?

  • (A) वार्षिक परीक्षा में मदद का आश्वासन देंगे
  • (B) प्रधानाचार्य से सम्पर्क करने की राय देगें
  • (C) मामले की छानबीन का आश्वासन देंगे
  • (D) सम्बन्धित विषयाध्यापक से मिलने की सलाह देंगे

618. निम्न में से किस कार्य में आपकी अधिक रुचि है ?

  • (A) टीवी पर मैच देखना
  • (B) चुनाव प्रचार करना
  • (C) छात्र संघ का चुनाव लड़ना
  • (D) लेख और कहानियां लिखना

619. मेरी राय में धार्मिकता का आशय है ?

  • (A) सबके कल्याण के लिए कार्य करना
  • (B) नियमित रूप से पूजा-पाठ करना
  • (C) अपने धर्म को सबसे बड़ा मानना
  • (D) भाग्य पर पुरी तरह से निर्भर रहना

620. धार्मिक सहिष्णुता का अर्थ होता है ?

  • (A) दूसरों से अपना धर्म मनवाने का प्रयास करना
  • (B) सभी धर्मों का आदर करना
  • (C) सभी ध्रमों में रुचि लेना
  • (D) सब कुछ ईश्वर पर छोड़ देना

ADVERTISEMENT

621. 'नाच न जाने आंगन टेढा', मुहावरे का अभिप्राय है ?

  • (A) जिसे काम नहीं आता वह बहाने बनाता है
  • (B) अपनी कमजोरियों को भरसक छिपाना
  • (C) अपनी असफलताओं के लिए दूसरों को दोष देना
  • (D) खराव व्यक्ति सदैव दूसरों को खराब कहता है

622. "प्रकृति सर्वोत्तम शिक्षक है" इस कथन का अभिप्राय है कि ?

  • (A) बच्चों को प्राकृतिक वातावरण में छोड़ दिया जाना चाहिए
  • (B) अध्यापक को प्रकृति से शिक्षा लेनी चाहिए
  • (C) प्रकृति के मध्य अध्यापक स्वाभाविक रूप से पढा सकता है
  • (D) प्रकृति के नियमों के अनुसार छात्र सहज ढंग से सीखते और अनुभव करते हैं

623. भारतीय प्रजातंत्र के सन्दर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा शिक्षा का कम महत्वपूर्ण उद्देश्य है?

  • (A) विद्यार्थियों में व्यावसायिक क्षमता को विकसित करना
  • (B) कक्षा में प्रजातंत्र को पढाना
  • (C) विद्यार्थियों में नेतृत्व के गुणॊं को विकसित करना
  • (D) विद्यार्थियों में प्रजातांत्रिक नागरिकता को विकसित करना

624. एकल शिक्षक वाले विद्यालयों की समस्या ?

  • (A) केवल हमारे देश में ही है
  • (B) उनको समाप्त करने से होगी
  • (C) उनमें सुधार करने से न कि समाप्त करने से होगी
  • (D) सामाजिक बुराई के रूप में उनके विरोध करने से होगी

625. एक अध्यापक के रूप में आप जिस कक्षा को पढा रहे हैं उसका एक विद्यार्थी बेहोश हो जाते है, तो आप क्या करेंगे?

  • (A) उसके घर जाने की व्यवस्था करेंगे
  • (B) दूरभाष से विद्यार्थी के अभिभावक को सूचित कर उनका इन्तजार करेंगे
  • (C) प्रधानाचार्य के कार्यालय में जाकर उन्हें सूचित करेंगे
  • (D) उस विद्यार्थी को प्राथमिक उपचार देकर नजदीक डाॅक्टर से सम्पर्क करेंगे

ADVERTISEMENT

626. विद्यालयी पाठयक्रम में एस. यू. पी. डब्ल्यू. को लगाया गया ?

  • (A) इशहार भाई पटेल पुनःनिरीक्षण शिक्षा समिति की अनुशंसा पर
  • (B) विश्वविद्यालय शिक्षा आयोग की रिपोर्ट की अनुशंसा पर
  • (C) कोठारी शिक्षा आयोग की रिपोर्ट की अनुशंसा पर
  • (D) माध्यमिक शिक्षा आयोग की रिपोर्ट की अनुशंसा पर

627. निम्नलिखित में से किस विश्वविद्यालय की स्थापना 1857 में की गई?

  • (A) मुम्बई
  • (B) कलकत्ता
  • (C) मद्रास
  • (D) उपयुक्त तीनों

628. भारतीय शिक्षा के गिरते स्तर के लिए निम्नलिखित में से कौन सा कारण सर्वाधिक उत्तरदायी है?

  • (A) पर्याप्त कोष का अभाव
  • (B) कम योग्यता के अध्यापक
  • (C) शिक्षा में सर्वाधिक राजनीतिक हस्तक्षेप
  • (D) सरकारी उदासीनता

629. भारत में प्राथमिक शिक्षा के सार्वभौमिकरण के लिए निम्नलिखित में से कौन सा सर्वाधिक बाध्यकारी कारण है?

  • (A) अध्यापकों की कमी
  • (B) क्षेत्रीय राजनीति
  • (C) सार्वभौमीकरण पर व्यय की लागत
  • (D) सामान्यतः राजनीति

630. बच्चे के लिए सबसे महत्वपूर्ण अनौपचारिक अध्यापक है ?

  • (A) उसकी माँ
  • (B) उसके साथी
  • (C) उसका पिता
  • (D) उसके भाई-बहन

Ctet GK Hindi | शिक्षण योग्यता बहुबिकल्पीय प्रश्न | CTET In Hindi | TET In Hindi - Central Teacher Eligibility Test (CTET) और Teachers Eligibility Test (TET) के प्रश्न

Teaching Aptitude GK BEd GK

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook