Economics GK In Hindi - Economics GK - Economics in hindi

भारतीय अर्थव्यवस्था से सम्बंधित सामान्य जानकारी बहुवैकल्पिक प्रश्नों का संग्रह जो सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, TET इत्यादि के लिए उपयोगी है। भारतीय अर्थव्यवस्था से संबन्धित विभिन्न कार्यक्रमों के बारे में जानकारी ।

अर्थव्यवस्था से संबन्धित सामान्य ज्ञान| Indian Economy Quiz

136. अर्थ तंत्र में ज्ञान, तकनीकी कुशलता, शिक्षा आदि को क्या माना जाता है ?

  • (A) मूर्त भौतिक पूँजी
  • (B) कार्यशील पूँजी
  • (C) मानव पूँजी
  • (D) इनमें से कोई नहीं

137. किसी उद्यमी का सबसे महत्वपूर्ण काम कौन-सा होता है ?

  • (A) प्रबन्ध
  • (B) जोखिम उठाना
  • (C) विपणन
  • (D) ये सभी

138. निम्नलिखित में से उत्पादन का सर्वाधिक गतिशील कारक कौन-सा है ?

  • (A) पूँजी
  • (B) संगठन
  • (C) भूमि
  • (D) श्रम

139. निम्नलिखित में से किसकी दृष्टि से भारतीय अर्थव्यवस्था में कुटीर तथा लघु उद्योग आवश्यक है ?

  • (A) रोजगार सृजन
  • (B) आय सृजन
  • (C) अल्प लागत
  • (D) इनमें से कोई नहीं

140. औद्योगिक एवं वित्तीय विनिमय बोर्ड की स्थापना कब की गई थी ?

  • (A) 1945
  • (B) 1955
  • (C) 1992
  • (D) 1995

ADVERTISEMENT

141. भारत में औद्योगिक वित्त का शिखर संगठन है ?

  • (A) I.C.I.C.I
  • (B) R.B.I
  • (C) I.F.C.I
  • (D) I.D.B.I

142. निम्नलिखित में से कौन-सी संस्था उद्योगों को दीर्घकालीन वित्त उपलब्ध कराती है ?

  • (A) L.I.C
  • (B) G.I.C
  • (C) U.T.I
  • (D) ये सभी

143. भारतीय औद्योगिक वित्त निगम की स्थापना कब की गई थी ?

  • (A) 1945
  • (B) 1948
  • (C) 1953
  • (D) 1990

144. बोकारो स्टील प्लान्ट किस देश के सहयोग से स्थापित किया गया है ?

  • (A) ग्रेट बिटेन
  • (B) फ्रांस
  • (C) रूस
  • (D) इनमें से कोई नहीं

145. दुर्गापुर इस्पात संयंत्र किसके सहयोग से स्थापित किया गया ?

  • (A) जर्मनी
  • (B) ग्रेट ब्रिटेन
  • (C) रूस
  • (D) फ्रांस

ADVERTISEMENT

146. विश्व में स्वर्ण की सर्वाधिक खपत वाला देश है ?

  • (A) जापान
  • (B) भारत
  • (C) रूस
  • (D) फ्रांस

147. किस खनिज के उत्पादन में भारत का विश्व में प्रथम स्थान है ?

  • (A) ग्रेफाइट
  • (B) टंगस्टन
  • (C) अभ्रक
  • (D) ये सभी

148. विश्व में बॉक्साइड संसाधन के मामले में भारत का स्थान है ?

  • (A) तीसरा
  • (B) दूसरा
  • (C) चौथा
  • (D) पाँचवाँ

149. भारत की प्रथम खनिज नीति कब घोसित हुई थी ?

  • (A) 1950
  • (B) 1951
  • (C) 1952
  • (D) 1955

150. भारत किस देश को लौह-अयस्क का सर्वाधिक निर्यात करता है ?

  • (A) जापान
  • (B) रूस
  • (C) यू. के.
  • (D) जर्मनी

India GK Hindi - भारत से संबन्धित अन्य सामान्य ज्ञान के सवाल - Bharat GK In Hindi

आंदोलन GK सामाजिकव धार्मिक GK भारतीय धरोहर GK

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook