Economics GK In Hindi - Economics GK - Economics in hindi

भारतीय अर्थव्यवस्था से सम्बंधित सामान्य जानकारी बहुवैकल्पिक प्रश्नों का संग्रह जो सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, TET इत्यादि के लिए उपयोगी है। भारतीय अर्थव्यवस्था से संबन्धित विभिन्न कार्यक्रमों के बारे में जानकारी ।

अर्थव्यवस्था से संबन्धित सामान्य ज्ञान| Indian Economy Quiz

196. राष्ट्रीय विकास परिषद् का पदेन सचिव होता है ?

  • (A) लोकसभा का महासचिव
  • (B) योजना आयोग का सचिव
  • (C) वित्त मंत्रालय का सचिव
  • (D) इनमें से कोई नहीं

197. प्रथम वित्त आयोग के अध्यक्ष थे ?

  • (A) के. सी. नियोगी
  • (B) महावीर त्यागी
  • (C) अमरीश बागची
  • (D) इनमें से कोई नहीं

198. भारत में वित्त आयोग के गठन का प्रावधान संविधान के किस अनुच्छेद में वर्णित है ?

  • (A) अनु. 293
  • (B) अनु. 280
  • (C) अनु. 264
  • (D) इनमें से कोई नहीं

199. मौलिक अधिकारों को लागू करने के लिए रिट जारी की जाती है ?

  • (A) उच्चतम न्यायालय द्वारा
  • (B) राष्ट्रपति द्वारा
  • (C) संसद द्वारा
  • (D) ये सभी

200. भारत में योजना आयोग का गठन किस वर्ष किया गया था ?

  • (A) 1988
  • (B) 1950
  • (C) 1948
  • (D) 1956

ADVERTISEMENT

201. भारतीय चमड़े का सर्वाधिक निर्यात किसको किया जाता है ?

  • (A) रूस
  • (B) फ्रांस
  • (C) इंग्लैंड
  • (D) चीन

202. भारत का अधिकतम विदेशी व्यपार किसके साथ है ?

  • (A) संयुक्त राज्य अमेरिका
  • (B) थाईलैंड
  • (C) बांग्लादेश
  • (D) जापान

203. भारत द्वारा सबसे अधिक विदेशी मुद्रा किस पदार्थ के आयत पर व्यय की जाती है ?

  • (A) विद्युत् गृह मशीनरी
  • (B) पेट्रोलियम पदार्थ
  • (C) उर्वरक
  • (D) रक्षा उपकरण

204. भारतीय विदेशी वयापार संस्थान कहाँ स्थित है ?

  • (A) हैदराबाद
  • (B) मुम्बई
  • (C) नई दिल्ली
  • (D) अहमदाबाद

205. निम्न में से किस एक जगह मुक्त व्यापार क्षेत्र नहीं है ?

  • (A) मुम्बई
  • (B) विशाखापत्तनम
  • (C) तिरुअनन्तपुरम
  • (D) इनमें से कोई नहीं

ADVERTISEMENT

206. नायक समिति का सम्बन्ध किससे है ?

  • (A) कुटीर उद्योगों से
  • (B) लघु उद्योगों से
  • (C) भारी उद्योगों से
  • (D) ये सभी

207. किस वर्ष में विदेशी विनिमय प्रबन्ध अधिनियम प्रभावी हुआ ?

  • (A) 2003
  • (B) 2002
  • (C) 2000
  • (D) 1999

208. भारत में FERA का स्थान ले लिया है ?

  • (A) FETA ने
  • (B) FENA ने
  • (C) FEMA ने
  • (D) FELA ने

209. भुगतान संतुलन में निहित होता है ?

  • (A) अदृश्य व्यापार
  • (B) दृश्य व्यापर
  • (C) ऋण
  • (D) उपरोक्त सभी

210. केलकर टास्ट फोर्स की सिफारिशों का सम्बन्ध किससे है ?

  • (A) विदेशी निवेश से
  • (B) बैकिंग से
  • (C) करों से
  • (D) व्यापार से

India GK Hindi - भारत से संबन्धित अन्य सामान्य ज्ञान के सवाल - Bharat GK In Hindi

आंदोलन GK सामाजिकव धार्मिक GK भारतीय धरोहर GK

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook