Economics GK In Hindi - Economics GK - Economics in hindi

भारतीय अर्थव्यवस्था से सम्बंधित सामान्य जानकारी बहुवैकल्पिक प्रश्नों का संग्रह जो सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, TET इत्यादि के लिए उपयोगी है। भारतीय अर्थव्यवस्था से संबन्धित विभिन्न कार्यक्रमों के बारे में जानकारी ।

अर्थव्यवस्था से संबन्धित सामान्य ज्ञान| Indian Economy Quiz

211. नरसिंहम रिपोर्ट का संबंध किसके पुनर्गठन से है ?

  • (A) आय कर
  • (B) बैंकिंग संस्थान
  • (C) विक्रय कर
  • (D) बीमा उद्योग

212. यदि सूरत में बनी वस्तुएँ मुम्बई या दिल्ली में बेची जाएँ तो यह है ?

  • (A) प्रादेशिक व्यापार
  • (B) आंतरिक व्यापार
  • (C) अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार
  • (D) मुक्त व्यापार

213. कृष्ण क्रांति का संबंध किससे है ?

  • (A) खाद्य तेल उत्पादन से
  • (B) कृष्ण पिण्ड से
  • (C) उर्वरक उत्पादन से
  • (D) खनिज तेल उत्पादन से

214. निम्नलिखित वर्गों में से किस वर्ग के देशों के साथ भारत का सर्वाधिक आयत व्यापर है ?

  • (A) पूर्वी यूरोप
  • (B) विकासशील देश
  • (C) O.P.E.C
  • (D) O.E.C.D

215. चन्द्रशेखरन समिति किससे सम्बन्धित है ?

  • (A) शेयरों से
  • (B) शिक्षा से
  • (C) अन्तरिक्ष अभियान से
  • (D) राजस्व से

ADVERTISEMENT

216. कर सुधार समिति का अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया था ?

  • (A) राजा चेलैया
  • (B) प्रणव मुखर्जी
  • (C) के. पी. नरसिंम्ह
  • (D) इनमें से कोई नहीं

217. किस समिति ने कृषि जोतों पर कर लगाने की संस्तुति की थी ?

  • (A) वान्चू समिति
  • (B) भूतलिंगम समिति
  • (C) चेलैया समिति
  • (D) राज समिति

218. केन्द्र एवं राज्य के बीच वित्तीय विवादों के निपटारे हेतु मुख्य एजेन्सी है ?

  • (A) सर्वोच्च न्यायालय
  • (B) वित्त आयोग
  • (C) न्याय मंत्री
  • (D) वित्त मंत्री

219. देश में चीनी मिलों की सर्वाधिक संख्या किस राज्य में है ?

  • (A) तमिलनाडु
  • (B) राजस्थान
  • (C) महाराष्ट्र
  • (D) इनमें से कोई नहीं

220. भारत में निम्नलिखित में से किस प्रकार का बिजली का उत्पादन सर्वाधिक होता है ?

  • (A) तापीय बिजली
  • (B) नाभिकीय बिजली
  • (C) सौर बिजली
  • (D) पनबिजली

ADVERTISEMENT

221. भारत में वाणिज्यिक ऊर्जा की कितना प्रतिशत पूर्ति कोयले से होती है ?

  • (A) 50 %
  • (B) 76 %
  • (C) 67 %
  • (D) 53 %

222. भारत में बेरोजगारी की किस्म पायी जाती है ?

  • (A) चक्रीय बेरोजगारी
  • (B) ग्रामीण अल्प रोजगार
  • (C) संरचनात्मक बेरोजगारी
  • (D) ये सभी

223. कृषि में मूलतः किस प्रकार की बेरोजगारी की प्रधानता देखने को मिलती है ?

  • (A) खुली बेरोजगारी
  • (B) अदृश्य बेरोजगारी
  • (C) घर्षणात्मक बेरोजगारी
  • (D) संरचनात्मक बेरोजगारी

224. भारत में ग्रामीण क्षेत्रों में कौन-सी बेरोजगारी सर्वाधिक पायी जाती है ?

  • (A) मौसमी बेरोजगारी
  • (B) अदृश्य बेरोजगारी
  • (C) उपर्युक्त दोनों
  • (D) इनमें से कोई नहीं

225. वर्तमान समय में देश में किस प्रकार की बेरोजगारी की समस्या बहुत गंभीर समस्या बनी हुई है ?

  • (A) शहरी बेरोजगारी
  • (B) ग्रामीण बेरोजगारी
  • (C) शिक्षित बेरोजगारी
  • (D) खुली बेरोजगारी

India GK Hindi - भारत से संबन्धित अन्य सामान्य ज्ञान के सवाल - Bharat GK In Hindi

आंदोलन GK सामाजिकव धार्मिक GK भारतीय धरोहर GK

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook