Geography GK - Geography GK In Hindi - Geography Quiz In Hindi

सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, TET इत्यादि के लिए भूगोल से संबंधित महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान के सवाल(Questions) । भारत के भूगोल से संबन्धित सामान्य ज्ञान के सवाल ।

भूगोल सामान्य ज्ञान | भूगोल सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी | Geography In Hindi

646. कर्नाटक में स्थित बहुउद्देशीय नदी घाटी परियोजना है ?

  • (A) दामोदर
  • (B) कोसी
  • (C) तुंगभद्रा
  • (D) भाखड़ा

647. हीराकुंड परियोजना किस नदी के जल प्रवाह को नियंत्रित करता है ?

  • (A) कृष्णा
  • (B) नर्मदा
  • (C) तापी
  • (D) महानदी

648. जायकबाडी परियोजना किस नदी पर स्थित है ?

  • (A) कृष्णा
  • (B) महानदी
  • (C) गोदावरी
  • (D) कावेरी

649. कौन-सा पर्वत महाद्वीपीय जलविभाजक के रूप में जाना जाता है ?

  • (A) हिमालय
  • (B) ग्रेट डिवाइडिंग रेंज
  • (C) रॉकीज
  • (D) एण्डीज

650. विश्व की सबसे लम्बी पर्वतमाला है ?

  • (A) रॉकीज
  • (B) आल्प्स
  • (C) एण्डीज
  • (D) हिमालय

ADVERTISEMENT

651. दक्षिणी आल्प्स पर्वत श्रेणी कहाँ स्थित है ?

  • (A) आस्ट्रेलिया
  • (B) इण्डोनेशिया
  • (C) द. अफ्रीका
  • (D) न्यूजीलैंड

652. जनसंख्या वृद्धि का सर्वाधिक प्रतिशत किस महाद्वीप के देशों में देखा गया है ?

  • (A) अफ्रीका
  • (B) ओशनिया
  • (C) लैटिन अमेरिका
  • (D) एशिया

653. सार्क देशों में सबसे घना आबाद देश है ?

  • (A) भारत
  • (B) मालदीव
  • (C) पाकिस्तान
  • (D) बांग्लादेश

654. किस जनजाति के लोग सर्वभक्षी की श्रेणी में आते हैं ?

  • (A) पूनन
  • (B) पिग्मी
  • (C) बुशमैन
  • (D) कज्ज़ाख

655. विश्व के किस मरुस्थल में बुशमैन नामक चलवासी जनजाति के लोग रहते हैं ?

  • (A) सहारा
  • (B) सेचुरा
  • (C) गोबी
  • (D) कालाहारी

ADVERTISEMENT

656. निम्नलिखित में से कौन-सी जनजाति पूर्णतः शाकाहारी है ?

  • (A) मसाई
  • (B) खिरगीज
  • (C) सकाई
  • (D) सेमांग

657. ओंकारेश्वर परियोजना निम्नलिखित नदियों में से किस एक से संबद्ध है ?

  • (A) चम्बल
  • (B) भीमा
  • (C) तापी
  • (D) नर्मदा

658. निम्नलिखित में से किस एक में राष्ट्रीय उद्यानों की संख्या अधिकतम है ?

  • (A) अरुणाचल प्रदेश
  • (B) अंडमान और निकोबार द्वीप स.
  • (C) मेघालय
  • (D) असोम

659. गिर के शेरों को रखे जाने हेतु किस राष्ट्रीय पार्क का चयन किया गया है ?

  • (A) पेंच
  • (B) बांधवगढ़
  • (C) पालपुर क्रूनो
  • (D) कान्हा

660. राजस्थान नहर का नया नाम है ?

  • (A) महात्मा गाँधी नहर
  • (B) जवाहर नहर
  • (C) सुभाष नहर
  • (D) इंदिरा गाँधी नहर

India GK Hindi - भूगोल से संबन्धित सामान्य ज्ञान - Bharat GK In Hindi

आंदोलन GK सामाजिकव धार्मिक GK भारतीय धरोहर GK

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook