Geography GK - Geography GK In Hindi - Geography Quiz In Hindi

सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, TET इत्यादि के लिए भूगोल से संबंधित महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान के सवाल(Questions) । भारत के भूगोल से संबन्धित सामान्य ज्ञान के सवाल ।

भूगोल सामान्य ज्ञान | भूगोल सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी | Geography In Hindi

586. निम्नलिखित में से किस राज्य में पेट्रो रसायन उद्योग के लिए आदर्श दशायें पायी जाती है ?

  • (A) उ. प्रदेश
  • (B) गुजरात
  • (C) महाराष्ट्र
  • (D) तमिलनाडु

587. डीजल लोकोमोटिव कारखाना कहाँ स्थित है ?

  • (A) चित्तरंजन
  • (B) कपूरथला
  • (C) वाराणसी
  • (D) पेरम्बूर

588. भारी मशीन प्लाण्ट कहाँ स्थित है ?

  • (A) बरौनी
  • (B) राँची
  • (C) जमशेदपुर
  • (D) धनबाद

589. पंजाब में कौन-सा स्थान हौजरी उद्योग के लिए प्रसिद्ध है ?

  • (A) अमृतसर
  • (B) लुधियाना
  • (C) जालन्धर
  • (D) गुरुदासपुर

590. दुर्गापुर लौह-इस्पात संयंत्र किस देश के सहयोग से स्थापित किया गया ?

  • (A) ब्रिटेन
  • (B) फ्रांस
  • (C) रूस
  • (D) जर्मनी

ADVERTISEMENT

591. जादूगुड़ा निम्न में से किसके लिए प्रसिद्ध है ?

  • (A) मैंगनीज
  • (B) यूरेनियम
  • (C) लौह अयस्क
  • (D) सोना

592. निम्नलिखित राज्यों में से किस-एक में नामचिक-नामफुक कोयला क्षेत्र अवस्थित है ?

  • (A) अरुणाचल प्रदेश
  • (B) मणिपुर
  • (C) मिजोरम
  • (D) मेघालय

593. खेतड़ी किसके लिए प्रसिद्ध है ?

  • (A) सोना
  • (B) उर्वरक
  • (C) ताँबा
  • (D) एलुमिनियम

594. निम्नलिखित में से कौन-सा राज्य प्रमुख कोयला उत्पादक नहीं है ?

  • (A) छत्तीसगढ़
  • (B) राजस्थान
  • (C) महाराष्ट्र
  • (D) इनमें से कोई नहीं

595. निम्नलिखित राज्यों में से कौन-सा है, जहाँ अनुसूचित श्रेणी में कोई जनजाति आबादी नहीं रखी गई है ?

  • (A) केरल
  • (B) अरुणाचल प्रदेश
  • (C) पश्चिम बंगाल
  • (D) पंजाब

ADVERTISEMENT

596. निम्नलिखित में से कौन-सा मानदण्ड भारत में किसी अधिवास को नगरीय केन्द्र परिभाषित करने के लिए स्वीकार नहीं किया गया है ?

  • (A) जनसंख्या आकार
  • (B) व्यावसायिक संरचना
  • (C) भौतिक विस्तार
  • (D) जनसंख्या घनत्व

597. निम्नलिखित वर्षों में से किस एक को भारतीय जनसंख्या के इतिहास में महान विभाजक वर्ष कहा जाता है ?

  • (A) 1921
  • (B) 1935
  • (C) 1947
  • (D) 1951

598. लोकटक शक्ति परियोजना निम्नलिखित में से किस राज्य में स्थित है ?

  • (A) केरल
  • (B) मणिपुर
  • (C) मेघालय
  • (D) बंगाल

599. काकरापार परमाणु शक्ति केन्द्र निम्नलिखित में से किस राज्य में है ?

  • (A) कर्नाटक
  • (B) महाराष्ट्र
  • (C) तमिलनाडु
  • (D) गुजरात

600. मक्के की खेती की जा सकती है ?

  • (A) खरीफ के मौसम में
  • (B) जायद के मौसम में
  • (C) वर्ष भर
  • (D) रबी के मौसम में

India GK Hindi - भूगोल से संबन्धित सामान्य ज्ञान - Bharat GK In Hindi

आंदोलन GK सामाजिकव धार्मिक GK भारतीय धरोहर GK

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook