GK Quiz - GK Quiz In Hindi - Gk Quiz Hindi

बेहतर जानकारी के लिए देश में आयोजित विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाने वाले प्रश्नों के प्रकार के आधार पर सामान्य ज्ञान क्विज़ पढ़े यहाँ । वर्तमान और स्टेटिक घटनाओं पर आधारित सामान्य ज्ञान क्विज़ जो सरकारी नौकरी की परीक्षाओं के लिए तैयारी करने में मदद करेगी।

जनरल नॉलेज | सामान्य ज्ञान | लुसेंट सामान्य ज्ञान

436. रेगिस्तान का जहाज कहलाता है ?

  • (A) टट्टू
  • (B) घोडा
  • (C) ऊंट
  • (D) गधा

437. संगीत राज्य की रचना किसने की थी ?

  • (A) राणा कुम्भा
  • (B) राधा कृष्ण
  • (C) पुण्डरीक विट्ठल
  • (D) इनमें से कोई नहीं

438. हजारीबाग राष्ट्रीय उद्यान कहाँ स्थित है ?

  • (A) उत्तर प्रदेश में
  • (B) कर्नाटक में
  • (C) मध्य प्रदेश में
  • (D) झारखण्ड में

439. दिलवाड़ा मन्दिर कहाँ स्थित है ?

  • (A) हम्पी में
  • (B) माउन्ट आबू में
  • (C) पुरी में
  • (D) द्वारिका में

440. भारत का सबसे बड़ा उत्पादक देश है ?

  • (A) अभ्रक
  • (B) कोयला
  • (C) टिन
  • (D) सीसा

ADVERTISEMENT

441. नेशनल डिफेन्स अकादमी कहाँ पर स्थित है ?

  • (A) देहरादून
  • (B) खडकवासला
  • (C) किरकी
  • (D) चेन्नई

442. किस जलविद्युत् परियोजना को भारत की मानव निर्मित सबसे बड़ी झील से जलापूर्ति की जाती है ?

  • (A) कोयना परियोजना
  • (B) हीराकुड परियोजना
  • (C) रिहन्द परियोजना
  • (D) दामोदर घाटी परियोजना

443. निम्नलिखित में से कौन सा अधिक लेबर-इन्टेंसिव है ?

  • (A) लोहा और इस्पात
  • (B) कपड़ा उद्योग
  • (C) पेट्रोलियम
  • (D) ऑटोमोबाइल

444. निम्नलिखित में से कौन सा राज्य अपने सुन्दर समुद्री किनारों के लिए प्रसिद्ध है और पर्यटकों के लिये मुख्य आकर्षण का केन्द्र है ?

  • (A) गुजरात
  • (B) गोआ
  • (C) तमिलनाडु
  • (D) पश्चिमी बंगाल

445. काली मिट्टी का सबसे अधिक क्षेत्र है ?

  • (A) तमिलनाडु में
  • (B) महाराष्ट्र में
  • (C) मध्य प्रदेश में
  • (D) राजस्थान में

ADVERTISEMENT

446. सिक्किम भारत का अभिन्न अंग बना ?

  • (A) 42 वें संशोधन द्वारा
  • (B) 40 वें संशोधन द्वारा
  • (C) 39 वें संशोधन द्वारा
  • (D) 36 वें संशोधन द्वारा

447. वृक्षों तथा वनों को काटने से किस प्रकार की हानि होती है ?

  • (A) वायुमण्डलीय परिवर्तन
  • (B) प्रदूषण का खतरा
  • (C) भूमिक्षरण
  • (D) उपर्युक्त सभी

448. 'इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस' (ISB) कहाँ स्थित है ?

  • (A) बंगलौर में
  • (B) अहमदाबाद में
  • (C) हैदराबाद में
  • (D) पुणे में

449. यदि पूँजी स्टॉक स्थायी है, तो मूल्य ह्रास होगा ?

  • (A) नीचा
  • (B) अनन्त
  • (C) उच्च
  • (D) शून्य

450. निम्नलिखित में किस उत्पाद पर शुद्धता के सिलसिले में 'हॉलमार्क' चिह्न अंकित किया जाता है ?

  • (A) र्यावरण मित्र उत्पाद
  • (B) रेशम उत्पाद
  • (C) खाद्य पदार्थ
  • (D) स्वर्णाभूषण

Hindi GK Quiz - जनरल नॉलेज क्वेश्चन आंसर - GK Question Quiz

Science GK GK Question Computer GK

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook