Haryana GK - Haryana GK In Hindi - Haryana GK Question

हरियाणा़ से संबंधित सभी सामान्य ज्ञान प्रश्न जो हरियाणा़ राज्य में में होने वाले विभिन्न सरकारी या गैर सरकारी प्रतियोगिता परीक्षाओं के तयारी के लिए उपयोगी है। हरियाणा़ जीके के महत्वपूर्ण क्वेश्चन जो राज्य में में होने वाले प्रतियोगिता परीक्षा में पूछा गया हो ।

हरियाणा़ सामान्य ज्ञान | हरियाणा जीके | Haryana General Knowledge

211. हरियाणा का क्षेत्रफल कितना है?

  • (A) 51,206 वर्ग कि० मी०
  • (B) 44,212 वर्ग कि० मी०
  • (C) 49,105 वर्ग कि० मी०
  • (D) 36,154 वर्ग कि० मी०

212. पूर्वी हरियाणा और उत्तर प्रदेश की सीमा पर निम्न में से कौन सी नदी बहती है?

  • (A) सरस्वती नदी
  • (B) यमुना नदी
  • (C) घग्घर नदी
  • (D) गंगा नदी

213. हरियाणा के मैदानी भाग में अधिकांशतः किस प्रकार की मिट्टी पाई जाती है?

  • (A) रेतीली मिट्टी
  • (B) पथरीली मिट्टी
  • (C) बलुई दोमट मिट्टी
  • (D) पीले भूरे रंग की उपजाऊ मिट्टी

214. प्रदेश के किस भाग में वर्षा कम होती है?

  • (A) दक्षिणी-पश्चिमी भाग
  • (B) उत्तरी-पश्चिमी भाग
  • (C) दक्षिणी-पूर्वी भाग
  • (D) उत्तरी-पूर्वी भाग

215. प्रदेश में मोरनी की पहाड़ियों पर किस प्रकार की मिट्टी पाई जाती है?

  • (A) बलुई दोमट मिट्टी
  • (B) भूरे रंग की मिट्टी
  • (C) पथरीली मिट्टी
  • (D) रेतीली मिट्टी

ADVERTISEMENT

216. हरियाणा प्रदेश में वर्षा का वार्षिक औसत कितना है?

  • (A) 55 से० मी०
  • (B) 45 से० मी०
  • (C) 42 से० मी०
  • (D) 40 से० मी०

217. प्रसिद्ध वीवीपुर व नजफगढ नामक झीलें हरियाणा के किस प्राकृतिक क्षेत्र में स्थित हैं?

  • (A) शिवालिक का पहाड़ी क्षेत्र
  • (B) रेतीला क्षेत्र
  • (C) अरावली की पहाड़ियों का शुष्क मैदानी क्षेत्र
  • (D) मैदानी क्षेत्र

218. निम्नलिखित प्रदेशों में से कौन सा प्रदेश क्षेत्रफल की दृष्टि से हरियाणा से बड़ा नहीं है?

  • (A) बिहार
  • (B) हिमाचल प्रदेश
  • (C) पंजाब
  • (D) मेघालय

219. हरियाणा में वर्ष 2014-15 में उर्वरकों का प्रयोग प्रति हेक्टेयर कितना हो गया है?

  • (A) 250 किग्रा
  • (B) 150 किग्रा
  • (C) 204 किग्रा
  • (D) 300 किग्रा

220. हरियाणा में किस जिले के शिवालिक क्षेत्र में होने वाले भूमि कटाव को रोकने के लिए विश्व बैंक सहायता से समन्वित जलागम विकास (कान्डी) परियोजना चलाई जा रही है?

  • (A) जिला यमुनानगर
  • (B) जिला पंचकूला
  • (C) जिला अम्बाला
  • (D) उपरोक्त सभी जिलों में

ADVERTISEMENT

221. प्रदेश में जिला अम्बाला में नहरी सिंचाई सुविधा किस सिंचाई परियोजना के बनने उपलब्ध हुई है?

  • (A) सेवानी लिफ्ट सिंचाई परियोजना
  • (B) हथनी कुण्ड बैराज परियोजना
  • (C) जवाहरलाल नेहरु सिंचाई परियोजना
  • (D) नंगल उठान सिंचाई परियोजना

222. पश्चिमी यमुना नहर द्वारा हरियाणा के निम्नलिखित में से किस जिले में सिंचाई की जाती है?

  • (A) रोहतक
  • (B) करनाल
  • (C) सोनीपत
  • (D) उपरोक्त सभी जिलों में

223. महेन्द्रगढ जिले में कृषि की उन्नति के लिए कौन सी सिंचाई परियोजना चलाई गई?

  • (A) हथनी कुण्ड बैराज परियोजना
  • (B) पश्चिमि यमुना नहर योजना
  • (C) जे० एल० एन० सिंचाई परियोजना
  • (D) लोहारू लिफ्ट सिंचाई परियोजना

224. हरियाणा की किस सिंचाई योजना द्वारा स्वरूप कलौदा, खुर्ल कलां, भीखेवाला, खरडवाला नेहरा, फुलिया कलां आदि गांवों को सिंचाई सुविधा प्राप्त हुई थी?

  • (A) नंगल उठान सिंचाई परियोजना
  • (B) नखाना की सिंचाई परियोजना
  • (C) जवाहरलाल नेहरू सिंचाई योजना
  • (D) झज्जर उत्थान सिंचाई योजना

225. हरियाणा के अहरिवाल क्षेत्र में सिंचाई सुविधा के अन्तर्गत निम्न में कौन सी सिंचाई स्कीम प्रारम्भ की गई है?

  • (A) स्कीम भाखड़ा नहर सिंचाई स्कीम
  • (B) स्कीम हथनीकुण्ड बैराज सिंचाई
  • (C) स्कीम मेवात उठान सिंचाई
  • (D) रेवाड़ी लिफ्ट सिंचाई

Haryana GK Hindi - हरियाणा़ सामान्य ज्ञान प्रश्न - Haryana Samanya Gyan - जो उम्मीदवार प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, उन्हें सभी राज्यों के सामान्य अध्ययन की जानकारी होनी जरूरी है। यहां हरियाणा़ राज्य के बारे में ऐसे कई सवाल-जवाब दिए जा रहे हैं, जो यूपीटीईटी से लेकर यूपीपीएससी, यूपीएसएसएससी समेत अन्य किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में आपकी मदद करेंगे।

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook