Haryana GK - Haryana GK In Hindi - Haryana GK Question

हरियाणा़ से संबंधित सभी सामान्य ज्ञान प्रश्न जो हरियाणा़ राज्य में में होने वाले विभिन्न सरकारी या गैर सरकारी प्रतियोगिता परीक्षाओं के तयारी के लिए उपयोगी है। हरियाणा़ जीके के महत्वपूर्ण क्वेश्चन जो राज्य में में होने वाले प्रतियोगिता परीक्षा में पूछा गया हो ।

हरियाणा़ सामान्य ज्ञान | हरियाणा जीके | Haryana General Knowledge

226. जिला कुरुक्षेत्र के थानेसर नगर में कुक्कट रोग जांच प्रयोगशाला के भवन का निर्माण कब किया गया?

  • (A) 1980-81
  • (B) 1984-85
  • (C) 1988-89
  • (D) 1995-96

227. हरियाणा में नीलोखेड़ी के अतिरिक्त निम्नलिखित में से किस स्थान पर पोल्ट्री का प्रशिक्षण दिया जाता है?

  • (A) करनाल
  • (B) कैथल
  • (C) हिसार
  • (D) अम्बाला

228. जिला भिवानी में सघन पशु विकास परियोजना कब आरम्भ की गई थी?

  • (A) वर्ष 1972 में
  • (B) वर्ष 1966 में
  • (C) वर्ष 1970 में
  • (D) वर्ष 1978 में

229. जिला भिवानी में पशु रोगों के निदान हेतु, जिला ग्रामीण विकास निकाय द्वारा, पशु रोग निदान प्रयोगशाला की स्थापना कब की गई?

  • (A) 1978 में
  • (B) 1980 में
  • (C) 1984 में
  • (D) 1990 में

230. जिला अम्बाला में एच० एम० टी० फैक्टरी कहाँ पर स्थित है?

  • (A) कालका
  • (B) मोरनी
  • (C) नारायणगढ
  • (D) पिंजौर

ADVERTISEMENT

231. वर्ष 1975 में जिला सिरसा के गठन के समय लघु औद्योगिक इकाइयों की संख्या कितनी थी?

  • (A) 355
  • (B) 395
  • (C) 445
  • (D) 483

232. हरियाणा के निम्नलिखित में से किस जिले में कैप्टिव विद्युत संयंत्र की स्थापना की गई है?

  • (A) रोहतक जिले में
  • (B) करनाल जिले में
  • (C) हिसार जिले में
  • (D) पानीपत जिले में

233. जिला पानीपत के बहौली क्षेत्र में कौन सा कारखाना स्थापित किया गया है?

  • (A) तेल शोधक कारखाना
  • (B) कपड़े बनाने का कारखाना
  • (C) कृषि यन्त्र बनाने का कारखाना
  • (D) हवाई चप्पल बनाने का कारखाना

234. जिला महेन्द्रगढ का किस चीज के उत्पादन में हरियाणा राज्य में प्रथम स्थान है?

  • (A) सरसों के उत्पादन में
  • (B) बर्तनों के उत्पादन में
  • (C) साइकिलों के उत्पादन में
  • (D) चावल के उत्पादन में

235. यमुनानगर की टिम्बर मार्किट (मण्डी) वर्ष 1947 से पूर्व किस नाम से प्रसिद्ध था?

  • (A) सादापुर मण्डी
  • (B) यमुनापुर मण्डी
  • (C) यमुनानगर मण्डी
  • (D) अब्दुल्लापुर मण्डी

ADVERTISEMENT

236. जिला सोनीपत का एटलस साइकिल उद्योग विश्व के कितने प्रमुख साइकिल निर्माण प्रतिष्ठानों मे सॆ एक है?

  • (A) तीन
  • (B) पाँच
  • (C) सात
  • (D) नौ

237. भिवानी में स्थित टैक्सटाइल मिल में तैयार किया गया कपड़ा और धागा निम्नलिखित में से किन देशों में निर्यात किया जाता है?

  • (A) इटली में
  • (B) अरब देशों में
  • (C) फ्रांस में
  • (D) उपरोक्त सभी में

238. 1943 में जिला भिवानी स्थापित टी० आई० मिल में तैयार माल भारत के अतिरिक्त किस देश में भेजा जाता है?

  • (A) बेल्जियम
  • (B) बंग्लादेश
  • (C) तुर्की
  • (D) उपरोक्त सभी में

239. हरियाणा के चरखी दादरी स्थित, सीमेंट फैक्टरी के भारत सरकार के उपक्रम भारतीय सीमेंट निगम ने अपने अधिकार में कब लिया था?

  • (A) 10 जून,1984 को
  • (B) 5 अप्रैल, 1980 को
  • (C) 23 जून, 1981 को
  • (D) 23 जून,1988 को

240. हरियाणा की सन 1939 में चरखी दादरी स्थित सीमेंट फैक्टरी का निर्माण जर्मन इंजीनियरों के सहयोग से किसके द्वारा किया गया था?

  • (A) सेठ रामकुमार बिड़ला
  • (B) सेठ सिंघानिया
  • (C) सेठ रामकृष्ण डालमिया
  • (D) सेठ करोड़ीमल

Haryana GK Hindi - हरियाणा़ सामान्य ज्ञान प्रश्न - Haryana Samanya Gyan - जो उम्मीदवार प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, उन्हें सभी राज्यों के सामान्य अध्ययन की जानकारी होनी जरूरी है। यहां हरियाणा़ राज्य के बारे में ऐसे कई सवाल-जवाब दिए जा रहे हैं, जो यूपीटीईटी से लेकर यूपीपीएससी, यूपीएसएसएससी समेत अन्य किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में आपकी मदद करेंगे।

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook