HP GK - Himachal Pradesh Gk In Hindi - HP GK In Hindi

सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, TET इत्यादि के लिए हिमाचल प्रदेश से संबंधित महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान के सवाल। हिमाचल प्रदेश से संबंधित सभी सामान्य ज्ञान प्रश्न जो हरियाणा़ राज्य में में होने वाले विभिन्न सरकारी या गैर सरकारी प्रतियोगिता परीक्षाओं के तयारी के लिए उपयोगी है।

हिमाचल प्रदेश सामान्य ज्ञान | Himachal GK | Himachal Pradesh GK | HP GK Question

211. भूमि सिंह संग्रहालय कहाँ स्थित है ?

  • (A) मंडी में
  • (B) शिमला में
  • (C) चंबा में
  • (D) धर्मशाला में

212. कुल्लू के उलूत शब्द का प्रयोग निम्न में कहा मिलता है ?

  • (A) विष्णु पुराण में
  • (B) रामायण में
  • (C) मनु स्मृति में
  • (D) मार्कण्डेय पुराण में

213. महाराज संसार चंद पुस्तक के लेखक कौन हैं ?

  • (A) विशाखदत्त
  • (B) भजन सिंह
  • (C) देवदत्त शुक्ल
  • (D) राजेश्वर नारायण सिंह

214. चंबा के प्राचीन काष्ठ मंदिर के लेखक हैं ?

  • (A) एम. एस. रंघावा
  • (B) जी. ए. फोस्टर
  • (C) भान सिंह
  • (D) हरमन गोट्ज़

215. कामनिया किन्नौर पुस्तक के लेखक हैं ?

  • (A) मौलाराम ठाकुर
  • (B) राहुल सांस्कृत्यायन
  • (C) रामकृष्ण कौशल
  • (D) टी. एस. नेगी

ADVERTISEMENT

216. हिमाचल में बहु-पत्नी प्रथा के लेखक कौन है ?

  • (A) आर. एस. शर्मा
  • (B) चतुर सेन
  • (C) एम. एस. रंघावा
  • (D) डॉ. वाई. एस. परमार

217. हिमाचल प्रदेश का सबसे कम साक्षरता वाला जिला कौन-सा है ?

  • (A) चम्बा
  • (B) बिलासपुर
  • (C) कुल्लू
  • (D) कांगड़ा

218. निम्नलिखित में से कौन-सा साहित्यकार हिमाचल प्रदेश का नहीं है ?

  • (A) डॉ. बरियाम सिंह
  • (B) शांता कुमार
  • (C) शिवपूजन सहाय
  • (D) पी. एन. सिब्बल

219. नेशनल बॉयोलॉजीकल लेबोरेट्री हिमाचल प्रदेश में कहाँ पर स्थित है ?

  • (A) पालमपुर
  • (B) नाहन
  • (C) सोलन
  • (D) शिमला

220. हिमाचल प्रदेश के निम्नलिखित में से किस स्थान पर बी. एड. कॉलेज हैं ?

  • (A) बिलासपुर
  • (B) धर्मशाला
  • (C) कुल्लू
  • (D) कांगड़ा

ADVERTISEMENT

221. इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज हिमाचल प्रदेश में कहाँ पर स्थित है ?

  • (A) हमीरपुर
  • (B) सोलन
  • (C) शिमला
  • (D) कांगड़ा

222. हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय, शिमला की स्थापन कब की गई थी ?

  • (A) 1966 में
  • (B) 1974 में
  • (C) 1971 में
  • (D) 1985 में

223. ईसा से हजार डेढ़ हजार वर्ष पूर्व हिमाचल में पनपी आर्यपूर्व संस्कृति पर प्रकाश डालने वाला प्राचीनतम धार्मिक ग्रंथ कौन-सा है ?

  • (A) ब्राह्मण ग्रंथ
  • (B) पुराण
  • (C) ऋग्वेद
  • (D) आरण्यक

224. गणेश सिंह बेदी की किस कृति से हिमाचल प्रदेश के इतिहास की जानकारी प्राप्त होती है ?

  • (A) हिमाचल का इतिहास
  • (B) शशिवंश विनोद
  • (C) विनोद मन्त्र
  • (D) किसी से नहीं

225. स्पीति के काजा क्षेत्र में सर्वपर्थम प्राथमिक विद्यालय कब खोला गया था ?

  • (A) 1899 में
  • (B) 1932 में
  • (C) 1926 में
  • (D) 1955 में

HP GK Hindi - हिमाचल प्रदेश सामान्य ज्ञान 2020, हिमाचल प्रदेश सामान्य ज्ञान 2021 - HP GK Quiz - जो उम्मीदवार प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, उन्हें सभी राज्यों के सामान्य अध्ययन की जानकारी होनी जरूरी है। यहां हिमाचल प्रदेश के बारे में ऐसे कई सवाल-जवाब दिए जा रहे हैं, जो यूपीटीईटी से लेकर यूपीपीएससी, यूपीएसएसएससी समेत अन्य किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में आपकी मदद करेंगे।

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook