HP GK - Himachal Pradesh Gk In Hindi - HP GK In Hindi

सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, TET इत्यादि के लिए हिमाचल प्रदेश से संबंधित महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान के सवाल। हिमाचल प्रदेश से संबंधित सभी सामान्य ज्ञान प्रश्न जो हरियाणा़ राज्य में में होने वाले विभिन्न सरकारी या गैर सरकारी प्रतियोगिता परीक्षाओं के तयारी के लिए उपयोगी है।

हिमाचल प्रदेश सामान्य ज्ञान | Himachal GK | Himachal Pradesh GK | HP GK Question

166. प्रसिद्ध शासक संसारचंद की मृत्यु किस वर्ष हुई ?

  • (A) 1823 में
  • (B) 1723 में
  • (C) 1923 में
  • (D) 1623 में

167. निम्न में से कौन अकबर का समकालीन था ?

  • (A) धर्मचंद
  • (B) इंदुचंद
  • (C) भूमिचंद
  • (D) आत्मचन्द

168. अहमदशाह दुर्रानी ने घमंडचंद को पंजाब का गर्वरन कब नियुक्त किया था ?

  • (A) 1719 में
  • (B) 1959 में
  • (C) 1859 में
  • (D) 1901 में

169. महाभारत के युद्ध में कांगड़ा के किस कटोच वंशीय राजा ने कौरवों की तरफ से भाग लिया था ?

  • (A) जगतचंद ने
  • (B) गणेशचन्द ने
  • (C) सचेन्द्र ने
  • (D) सुशर्माचंद ने

170. महलमोरिया नामक ऐतिहासिक स्थल जहाँ राजा ससारचंद एवं गोरखों के बीच युद्ध हुआ था, कहाँ स्थित है ?

  • (A) शिमला
  • (B) चंबा
  • (C) हमीरपुर
  • (D) कांगड़ा

ADVERTISEMENT

171. बिलासपुर रियासत का अंतिम शासक निम्न में से कौन था ?

  • (A) अमर चंद
  • (B) हीरा चंद
  • (C) विजय चंद
  • (D) आनंद चंद

172. कांगड़ा का निम्न में से वह शासक जो अपनी क्रूरता के बावजूद जनता में लोकप्रिय था ?

  • (A) लक्ष्मीचंद
  • (B) संसारचंद
  • (C) घमंडचंद
  • (D) हरिचंद

173. नाहन नगर की नीवं किस शासक ने रखी थी ?

  • (A) राजेंद्र प्रकाश
  • (B) शुभ प्रकाश
  • (C) कर्म प्रकाश
  • (D) कीर्ति प्रकाश

174. निम्न में से किस राज्य के संस्थापक के ब्राह्मण होने का आभास मिलता है ?

  • (A) सिरमौर
  • (B) भंगहाल
  • (C) कुल्लू
  • (D) कांगड़ा

175. कालसी, नेरी तथा राजबन निम्न में से किस रियासत/राज्य की राजधानी रही है ?

  • (A) सिरमौर
  • (B) बिलासपुर
  • (C) ऊना
  • (D) मंडी

ADVERTISEMENT

176. महाराजा रणजीत सिंह ने निम्न में से किसे पहाड़ी राज्यों का नाजिम नियुक्त किया था ?

  • (A) सरदार गुरुबख्श सिंह
  • (B) साहिब सिंह शेखों
  • (C) देसा सिंह मजीठिया
  • (D) चंदन सिंह

177. निम्न में से किस शासक ने 1527 ई. में मंडी शहर की स्थापना की थी ?

  • (A) ललित सेन
  • (B) रूप सेन
  • (C) अजबर सेन
  • (D) ईश्वर सेन

178. बिलासपुर रियासत का भाग रही बेजा रियासत वर्तमान में हिमालय प्रदेश के किस जिले का हिस्सा है ?

  • (A) सोलन
  • (B) शिमला
  • (C) हमीरपुर
  • (D) सिरमौर

179. सिरमौर का प्राचीन नाम निम्न में से क्या था ?

  • (A) सिनकोना
  • (B) सुलोकिना
  • (C) सुलोचना
  • (D) इनमें से कोई नहीं

180. देलथ रियासत की स्थापन किसने की थी ?

  • (A) कर्म दास
  • (B) महेंद्र सिंह
  • (C) सरजीत
  • (D) पृथ्वी सिंह

HP GK Hindi - हिमाचल प्रदेश सामान्य ज्ञान 2020, हिमाचल प्रदेश सामान्य ज्ञान 2021 - HP GK Quiz - जो उम्मीदवार प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, उन्हें सभी राज्यों के सामान्य अध्ययन की जानकारी होनी जरूरी है। यहां हिमाचल प्रदेश के बारे में ऐसे कई सवाल-जवाब दिए जा रहे हैं, जो यूपीटीईटी से लेकर यूपीपीएससी, यूपीएसएसएससी समेत अन्य किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में आपकी मदद करेंगे।

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook