Jharkhand GK In Hindi - Jharkhand GK - Jharkhand GK Question

झारखण्ड से संबंधित सभी सामान्य ज्ञान प्रश्न जो झारखण्ड राज्य में होने वाले विभिन्न सरकारी या गैर सरकारी प्रतियोगिता परीक्षा के तयारी के लिए उपयोगी है। झारखण्ड से संबन्धित महत्वपूर्ण जीके प्रश्न/सामान्य ज्ञान । ये प्रश्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे गए हैं और प्रतियोगी परीक्षाओं में फिर से पूछे जाने की संभावना है।

झारखंड सामान्य ज्ञान | झारखंड का जनरल नॉलेज | Jharkhand General Knowledge

31. हाल ही में किस राज्य की सरकार ने जेपी आन्दोलनकारियों को पेंशन देने की घोषणा की है ?

  • (A) मध्यप्रदेश
  • (B) बिहार
  • (C) झारखण्ड
  • (D) इनमें से कोई नहीं

32. झारखण्ड धाम किस जिले में हैं ?

  • (A) बोकारो
  • (B) गिरिडीह
  • (C) हजारीबाग
  • (D) दुमका

33. राज्य में किस स्थान पर सूर्य मन्दिर स्थित हैं ?

  • (A) देवदर
  • (B) नेतरहाट
  • (C) बुंडु
  • (D) ईटखोरी

34. कृषि में झारखण्ड का सर्वाधिक विकसित क्षेत्र कौन-सा हैं ?

  • (A) निचली स्वर्णघाटी क्षेत्र
  • (B) उत्तर-पूर्वी सीमान्त कृषि प्रदेश
  • (C) हजारीबाग पठार का कृषि प्रदेश
  • (D) इनमें से कोई नहीं

35. झारखण्ड का कितना प्रतिशत भाग कृषिकार्य हेतु योग्य हैं ?

  • (A) 74 %
  • (B) 67 %
  • (C) 80 %
  • (D) 77 %

ADVERTISEMENT

36. झारखण्ड में सिंचाई के लिए किस संसाधान का प्रयोग सर्वाधिक किया जाता हैं ?

  • (A) तालाब-झील
  • (B) नलकूप
  • (C) नहर
  • (D) कुआ

37. झारखण्ड के किस क्षेत्र में नलकूप के द्वारा सर्वाधिक सिंचाई की जाती हैं ?

  • (A) रांची
  • (B) पलामू
  • (C) गोड्डा
  • (D) लोहरदगा

38. राज्य में कुएं से सिंचाई की जाने वाला क्षेत्र हैं ?

  • (A) रांची
  • (B) पलामू
  • (C) सिंहभूम
  • (D) गुमला

39. झारखण्ड में लौहे इस्पात के उत्पादन कब शुरु हुआ था ?

  • (A) 1913
  • (B) 1917
  • (C) 1918
  • (D) 1921

40. झारखण्ड में एल्युमिनियम उद्योग की स्थापना कब हुई थी ?

  • (A) 1935 ई. में
  • (B) 1937 ई. में
  • (C) 1942 ई. में
  • (D) 1940 ई. में

ADVERTISEMENT

41. रांची (झारखण्ड) में HEC का कारखाना किस देश के सहयोग से लगाया गया हैं ?

  • (A) अमेरिका
  • (B) जापान
  • (C) चेकोस्लोवाकिया
  • (D) ब्राजील

42. किन चट्टानों को धात्विक खनिज का भण्डार कहा जाता हैं ?

  • (A) कुडप्पा युगीन
  • (B) धारवाड़ युगीन
  • (C) विन्ध्यन युगीन
  • (D) इनमें से कोई नहीं

43. झारखण्ड राज्य में "साइन्स सिटी" की स्थापना कहा की जा रही हैं ?

  • (A) बोकारो
  • (B) हजारीबाग
  • (C) धनबाद
  • (D) रांची

44. किस देश के सहयोग से रांची में "फाउण्ड्री फोर्ज संयन्त्र कारखाना" स्थापित किया हैं ?

  • (A) ऑस्ट्रेलिया
  • (B) ब्रिटेन
  • (C) रूस
  • (D) पूर्व चेकोस्लोवाकिया

45. झारखण्ड में किस नदी पर तिलैया जल विद्युत परियोजना स्थापित हैं ?

  • (A) कोनार
  • (B) बराकर
  • (C) दामोदर
  • (D) स्वर्ण रेखा

Jharkhand Quiz - झारखंड से संबन्धित सामान्य ज्ञान के सवाल - Jharkhand GK Hindi

आंदोलन GK सामाजिकव धार्मिक GK भारतीय धरोहर GK

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook