Jharkhand GK In Hindi - Jharkhand GK - Jharkhand GK Question

झारखण्ड से संबंधित सभी सामान्य ज्ञान प्रश्न जो झारखण्ड राज्य में होने वाले विभिन्न सरकारी या गैर सरकारी प्रतियोगिता परीक्षा के तयारी के लिए उपयोगी है। झारखण्ड से संबन्धित महत्वपूर्ण जीके प्रश्न/सामान्य ज्ञान । ये प्रश्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे गए हैं और प्रतियोगी परीक्षाओं में फिर से पूछे जाने की संभावना है।

झारखंड सामान्य ज्ञान | झारखंड का जनरल नॉलेज | Jharkhand General Knowledge

76. राज्य के किस जिले में शताब्दी स्टेडियम स्थित हैं ?

  • (A) जमशेदपुर
  • (B) धनबाद
  • (C) रांची
  • (D) इनमें से कोई नहीं

77. झारखण्ड का सबसे ऊंचा जल-प्रपात हैं ?

  • (A) सदनी-घाघ जल-प्रपात
  • (B) बूढ़ा घाघ जल-प्रपात
  • (C) दशमू जल-प्रपात
  • (D) इनमें से कोई नहीं

78. झारखण्ड में "पहाड़ों की रानी" के नाम से प्रसिद्ध हैं ?

  • (A) सिंहभूम
  • (B) नेतरहाट
  • (C) हजारीबाग
  • (D) घाटशिला

79. झारखण्ड की औद्योगिक राजधानी हैं ?

  • (A) धनबाद
  • (B) बौकारो
  • (C) जमसेदपुर
  • (D) सिंदरी

80. झारखण्ड में पहला तॉंबा प्रगलन केन्द्र कहॉं पर हैं ?

  • (A) मूरी
  • (B) गुआ
  • (C) घाटशिला
  • (D) चतरा

ADVERTISEMENT

81. झारखण्ड राज्य में झूमर गीत किस अवसर पर गाया जाता हैं ?

  • (A) विवाह के अवसर पर
  • (B) पर्व-त्यौहार के अवसर पर
  • (C) संतानोत्पत्ति के अवसर पर
  • (D) पूजा के अवसर पर

82. झारखण्ड में "धुबिया" किसको कहा जाता हैं ?

  • (A) चित्रकारी
  • (B) नृत्य
  • (C) विवाह
  • (D) गीत

83. झारखण्ड में झंझाइन गीत किस अवसर पर गाया जाता हैं ?

  • (A) संतानोत्पत्ति के अवसर पर
  • (B) पूजा के अवसर पर
  • (C) विवाह के अवसर पर
  • (D) पर्व-त्यौहार के अवसर पर

84. झारखण्ड में ढाल विद्रोह कब शुरु हुआ था ?

  • (A) 1768 ई. में
  • (B) 1765 ई. में
  • (C) 1770 ई. में
  • (D) 1767 ई. में

85. झारखण्ड में किस जनजाति में श्राद्ध संस्कार को "कमावत" कहा जाता हैं ?

  • (A) बेदिया
  • (B) भूमिज
  • (C) चिकबड़ाईक
  • (D) बैगा

ADVERTISEMENT

86. झारखण्ड में किस जनजाति में संयुक्त परिवार को "भाई बन्द" कहा जाता हैं ?

  • (A) गोण्ड
  • (B) करमाली
  • (C) गोडाईत
  • (D) सबर

87. झारखण्ड राज्य में निजी वनों को कब नियंत्रण में लाया गया ?

  • (A) 1975 ई.
  • (B) 1985 ई.
  • (C) 1952 ई.
  • (D) 1967 ई.

88. झारखण्ड में किस लोक नृत्य को जन्मोत्सव आदि अवसरों पर पुरुषों के द्वारा किया जाता हैं ?

  • (A) झरनी नृत्य
  • (B) पंवडिया नृत्य
  • (C) करमा नृत्य
  • (D) जोगीड़ा नृत्य

89. झारखण्ड में किस जनजाति की संख्या सर्वाधिक हैं ?

  • (A) कोरबा
  • (B) उरॉंव
  • (C) मुण्डा
  • (D) संथाल

90. झारखण्ड में दूसरी सबसे बड़ी जनजाति कौन-सी हैं ?

  • (A) असूर
  • (B) उरॉंव
  • (C) मुण्डा
  • (D) खरवार

Jharkhand Quiz - झारखंड से संबन्धित सामान्य ज्ञान के सवाल - Jharkhand GK Hindi

आंदोलन GK सामाजिकव धार्मिक GK भारतीय धरोहर GK

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook