Online GK Test In Hindi - Online General Knowledge Quiz

अपने सामान्य ज्ञान की क्षमता को यहाँ के सवालों से जाँच कीजिए।

Online GK Question | Online GK | General Knowledge Test

81. आय विधि से राष्ट्रीय आय का आकलन करते समय निम्नलिखित में से किसको शामिल नहीं किया जाता है ?

  • (A) पेंशन
  • (B) मिश्रित आय
  • (C) अवितरीत आय
  • (D) किराया

82. व्यय विधि के माध्यम से GNP की गणना में क्या शामिल नहीं किया जाता ?

  • (A) निबल विदेशी निवेश
  • (B) मूल्यह्रास व्यय
  • (C) निजी उपभोग व्यय
  • (D) सकल घरेलु निजी निवेश

83. निम्न में से किस क्षेत्र से भारत में सकल राष्ट्रीय उत्पाद (GDP) का सबसे बड़ा भाग प्राप्त होता है ?

  • (A) कृषि तथा संबंधित क्षेत्रों से
  • (B) विनिर्माण , निर्माण, बिजली तथा गैस से
  • (C) रक्षा तथा लोक प्रशासन से
  • (D) सेवा क्षेत्र से

84. प्रसिध्द हॉर्नबिल त्यौहार कहाँ मनाया जाता है ?

  • (A) असम
  • (B) मिज़ोरम
  • (C) मेघालय
  • (D) नागालैंड

85. लाल डेड (लल्ला योगेश्वरी) किस पंथ की अनुयायी थीं ?

  • (A) श्री सम्प्रदाय
  • (B) स्मृतिवाद
  • (C) तिब्बती बुध्द धर्म
  • (D) कश्मीरी शैव धर्म

ADVERTISEMENT

86. नुआखाई त्यौहार किस प्रदेश में मनाया जाता है ?

  • (A) कर्नाटक
  • (B) सिक्किम
  • (C) उड़ीसा
  • (D) उत्तर प्रदेश

87. घुमुरा नृत्य किस राज्य का लोकनृत्य है ?

  • (A) महाराष्ट्र
  • (B) मध्य प्रदेश
  • (C) कर्नाटक
  • (D) उड़ीसा

88. निम्नलिखित में कौन सा भारत में शास्त्रीय नृत्य नहीं है ?

  • (A) मणिपुरी
  • (B) भांगड़ा
  • (C) कत्थक
  • (D) सत्रीय

89. हॉर्नबिल त्यौहार किस प्रदेश में मनाया जाता है ?

  • (A) मेघालय
  • (B) मिज़ोरम
  • (C) मणिपुर
  • (D) नागालैंड

90. ऋग्वेद के अनुसार दशराज युद्ध किस नदी पर हुआ था ?

  • (A) वितस्ता
  • (B) परुषणी
  • (C) गंगा
  • (D) सरस्वती

ADVERTISEMENT