SSC GK - SSC GK In Hindi - SSC GK Question

एसएससी जीके प्रश्न हिंदी में जो एसएससी परीक्षा की तैयारी में आपकी मदद करेगी। SSC परीक्षा बहुत कठिन परीक्षाओं में से एक है, इसलिए सर्वोत्तम अभ्यास के लिए SSC GK प्रश्न के महत्वपूर्ण प्रश्न हिंदी में उत्तरके साथ । ये जीके प्रश्न बहुत महत्वपूर्ण हैं क्योंकि यह पिछले एसएससी परीक्षा में पूछे गए हैं।

एसएससी सामान्य ज्ञान | एसएससी जीके | SSC General Awareness | ssc question

301. नीली क्रान्ति का सम्बन्ध किससे है ?

  • (A) नील की खेती
  • (B) दलहनों का उत्पादन
  • (C) मत्स्य उत्पादन
  • (D) शिक्षा के क्षेत्र में अभूतपूर्व प्रगति

302. केन्द्र सरकार के महत्वाकांक्षी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारण्टी कानून (नरेगा) के साथ किस महापुरुष का नाम जोड़ा गया है ?

  • (A) लाल बहादुर शास्त्री
  • (B) जवाहरलाल नेहरू
  • (C) महात्मा गांधी
  • (D) जयप्रकाश नारायण

303. अन्त्योदय कार्यक्रम किससे सम्बद्ध है ?

  • (A) बंधुआ मजदूरों का उद्धार
  • (B) भारत में सांस्कृतिक क्रान्ति लाना
  • (C) कपड़ा उद्योग के मजदूरों की माँगें
  • (D) गरीबों में भी निम्नतम गरीबों का उत्थान

304. मनी लाउंड्रिंग बिल का सम्बन्ध निम्नलिखित में से किससे है ?

  • (A) ब्याज दरों पर नियंत्रण
  • (B) लघु एवं मध्यम श्रेणी के उद्योगों का पुनर्वर्गीकरण
  • (C) काले धन पर अंकुश
  • (D) इनमें से कोई नहीं

305. “पूर्ति अपनी माँग स्वयं निर्धारित कर लेती है यह उक्ति किसकी है ?

  • (A) एडम स्मिथ
  • (B) जे. बी. से
  • (C) मार्शल
  • (D) रिकार्डो

ADVERTISEMENT

306. भारत में उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम कब पारित किया गया ?

  • (A) 1963 में
  • (B) 1986 में
  • (C) 1995 में
  • (D) 2003 में

307. राजस्व खाते में सरकार की व्यय करने की सबसे बड़ी मद कौनसी है ?

  • (A) सुरक्षा व्यय
  • (B) ब्याज भुगतान
  • (C) अनुदान
  • (D) प्रशासनिक सेवाएं

308. प्रतिस्थापन लोच (Elasticity of Substitution) की अवधारणा प्रस्तुत की थी ?

  • (A) हिक्स ने
  • (B) मार्शल ने
  • (C) कीन्स ने
  • (D) शुल्ज ने

309. भारत में आर्थिक नियोजन कब प्रारम्भ हुआ ?

  • (A) 15 अगस्त, 1947
  • (B) 26 जनवरी, 1949
  • (C) 1 अप्रैल, 1951
  • (D) 1 मई, 1956

310. भारत की पहली मानव विकास रिपोर्ट (HDR) कब जारी की गई थी ?

  • (A) अप्रैल 2001 में
  • (B) अप्रैल 2002 में
  • (C) अगस्त 2002 में
  • (D) सितम्बर 2002 में

ADVERTISEMENT

311. सबसे पहले म्यूचुअल फण्ड प्रारम्भ किया था ?

  • (A) L.I.C.ने
  • (B) G.I.C.ने
  • (C) U.T.I. ने
  • (D) S.B.I. ने

312. निम्नलिखित में किस मद से प्राप्त राजस्व का बँटवारा केन्द्र द्वारा राज्यों को नहीं करना पड़ता ?

  • (A) सीमा शुल्क
  • (B) उत्पाद शुल्क
  • (C) आयकर
  • (D) इनमें से कोई नहीं

313. संविधान के किस अनुच्छेद के तहत् जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा प्राप्त है ?

  • (A) अनुच्छेद 270
  • (B) अनुच्छेद 110
  • (C) अनुच्छेद 280
  • (D) अनुच्छेद 370

314. 'लेडी विद दि लैम्प' निम्नलिखित में से किसे कहा जाता है ?

  • (A) मारग्रेट थैचर
  • (B) फ्लोरेंस नाइटिंगेल
  • (C) सरोजिनी नायडू
  • (D) एनी बेसेन्ट

315. 1857 के सैन्य विद्रोह के समय भारत के गवर्नर जनरल कौन थे ?

  • (A) लॉर्ड इर्विन
  • (B) लॉर्ड रीडिंग
  • (C) लॉर्ड केनिंग
  • (D) लॉर्ड चेम्सफोर्ड

SSC General Knowledge - एसएससी सामान्य ज्ञान इन हिंदी - SSC GK Hindi

आंदोलन GK सामाजिकव धार्मिक GK भारतीय धरोहर GK

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook