SSC GK - SSC GK In Hindi - SSC GK Question

एसएससी जीके प्रश्न हिंदी में जो एसएससी परीक्षा की तैयारी में आपकी मदद करेगी। SSC परीक्षा बहुत कठिन परीक्षाओं में से एक है, इसलिए सर्वोत्तम अभ्यास के लिए SSC GK प्रश्न के महत्वपूर्ण प्रश्न हिंदी में उत्तरके साथ । ये जीके प्रश्न बहुत महत्वपूर्ण हैं क्योंकि यह पिछले एसएससी परीक्षा में पूछे गए हैं।

एसएससी सामान्य ज्ञान | एसएससी जीके | SSC General Awareness | ssc question

271. साइमन प्रतिवेदन पर विचार के लिए बुलाए गए तीन गोलमेज सम्मेलनों में भाग लेने वाले प्रतिनिधि कौन थे ?

  • (A) मदन मोहन मालवीय
  • (B) महात्मा गांधी
  • (C) सरोजिनी नायडू
  • (D) भीमराव अम्बेडकर

272. भारतीय सिविल सेवा में चुने गये पहले भारतीय का नाम था ?

  • (A) सत्येन्द्रनाथ टैगोर
  • (B) सरोजिनी नायडू
  • (C) लाला लाजपत राय
  • (D) सी. आर. दास

273. सन् 1857 के निम्नलिखित नेताओं में से किसने सबसे पहले अपना बलिदान दिया ?

  • (A) कुँवरसिंह
  • (B) तांत्या टोपे
  • (C) झाँसी की रानी लक्ष्मीबाई
  • (D) मंगल पाण्डे

274. साम्प्रदायिक निर्वाचन क्षेत्रों की पद्धति की शुरूआत भारत में किसके द्वारा हुई ?

  • (A) 1892 का भारतीय काउंसिल अधिनियम
  • (B) 1909 के मिन्टो-मार्ले सुधार
  • (C) 1919 के मॉण्टेग्यू - चेम्सफोर्ड सुधार
  • (D) 1935 का भारत सरकार अधिनियम

275. प्लासी का युद्ध कब हुआ था ?

  • (A) 1557
  • (B) 1657
  • (C) 1757
  • (D) 1857

ADVERTISEMENT

276. भारत को स्वतन्त्रता प्राप्त हुई थी ?

  • (A) 2 अक्टूबर, 1869
  • (B) 14 नवम्बर, 1889
  • (C) 15 अगस्त, 1947
  • (D) 26 जनवरी,1950

277. होमरूल आन्दोलन किसके द्वारा चलाया गया था ?

  • (A) बाल गंगाधर तिलक
  • (B) एनी बेसेन्ट
  • (C) सरोजिनी नायडू
  • (D) महात्मा गांधी

278. जब भारत को स्वतन्त्रता प्राप्त हुई तो उस समय वायसराय थे ?

  • (A) लॉर्ड वेवल
  • (B) लॉर्ड माउन्टबेटन
  • (C) लॉर्ड लिनलिथगो
  • (D) लॉर्ड हैलिफैक्स

279. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का प्रथम अधिवेशन किस स्थान पर हुआ ?

  • (A) कोलकाता (कलकत्ता)
  • (B) मुम्बई (बम्बई)
  • (C) चेन्नई (मद्रास)
  • (D) लाहौर

280. "स्वराज्य मेरा जन्म सिद्ध अधिकार है." यह कहा था ?

  • (A) महात्मा गांधी ने
  • (B) गोखले ने
  • (C) सुभाष चन्द्र बोस ने
  • (D) लोकमान्य तिलक ने

ADVERTISEMENT

281. भारत में अंग्रेजी शिक्षा प्रारम्भ की थी ?

  • (A) लॉर्ड कर्जन ने
  • (B) लॉर्ड मैकाले ने
  • (C) लॉर्ड डलहौजी ने
  • (D) लॉर्ड माउन्टबेटन ने

282. बंगाल में स्थायी बन्दोवस्त किसने शुरू किया ?

  • (A) बारेन हेस्टिंग्स
  • (B) लॉर्ड कार्नवालिस
  • (C) विलियम बेंटिंक
  • (D) रॉबर्ट क्लाइव

283. भारत के स्वतन्त्रता संग्राम के दौरान 'केसरी' का संस्थापक-सम्पादक कौन था ?

  • (A) बाल गंगाधर तिलक
  • (B) सुरेन्द्रनाथ बनर्जी
  • (C) लाला लाजपत राय
  • (D) मौलाना आजाद

284. महात्मा गांधी का डांडी मार्च कब प्रारम्भ हुआ था ?

  • (A) मार्च 1930 में
  • (B) जून 1930 में
  • (C) अगस्त 1930 में
  • (D) सितम्बर 1930 में

285. 'जन गण मन' कब और कहाँ पर सर्वप्रथम गाया गया था ?

  • (A) 1947, दिल्ली में
  • (B) 1950, दिल्ली में
  • (C) 1931, कलकत्ता में
  • (D) 1911, कलकत्ता में

SSC General Knowledge - एसएससी सामान्य ज्ञान इन हिंदी - SSC GK Hindi

आंदोलन GK सामाजिकव धार्मिक GK भारतीय धरोहर GK

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook