SSC GK - SSC GK In Hindi - SSC GK Question

एसएससी जीके प्रश्न हिंदी में जो एसएससी परीक्षा की तैयारी में आपकी मदद करेगी। SSC परीक्षा बहुत कठिन परीक्षाओं में से एक है, इसलिए सर्वोत्तम अभ्यास के लिए SSC GK प्रश्न के महत्वपूर्ण प्रश्न हिंदी में उत्तरके साथ । ये जीके प्रश्न बहुत महत्वपूर्ण हैं क्योंकि यह पिछले एसएससी परीक्षा में पूछे गए हैं।

एसएससी सामान्य ज्ञान | एसएससी जीके | SSC General Awareness | ssc question

226. 'फोर्थ एस्टेट' पद किसे सन्दर्भित करता है ?

  • (A) व्यवस्थापिका सभा
  • (B) पैतृक भवन
  • (C) न्यायपालिका
  • (D) प्रेस

227. तीनों भारतीय सेना सेवाओं का सर्वोच्च नायक (Supreme Commander) कौन है ?

  • (A) प्रधानमंत्री
  • (B) राष्ट्रपति
  • (C) आर्मी स्टाफ का प्रमुख
  • (D) इनमें से कोई नहीं

228. धर्म की स्वतन्त्रता भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में उल्लिखित है ?

  • (A) 25वाँ
  • (B) 42वाँ
  • (C) 48वाँ
  • (D) 55वाँ

229. भारतीय संविधान में भारत को कहा गया है ?

  • (A) एकात्मक राज्य
  • (B) संघीय
  • (C) अर्धसंघीय राज्य
  • (D) राज्यों का संघ

230. राष्ट्रपति पद के रिक्त हो जाने पर कितनी अवधि के भीतर उसका भरा जाना आवश्यक है ?

  • (A) 4 माह के भीतर
  • (B) 1 वर्ष के भीतर
  • (C) 9 माह के भीतर
  • (D) 6 माह के भीतर

ADVERTISEMENT

231. भारत के एक राज्य का राज्यपाल अपने कृत्य के लिए उत्तरदायी है ?

  • (A) राज्य विधान सभा को
  • (B) लोक सभा को
  • (C) मुख्यमंत्री को
  • (D) राष्ट्रपति को

232. राज्य सभा किसी धन विधेयक को रोक सकती है ?

  • (A) एक माह तक
  • (B) 14 दिन तक
  • (C) 2 माह तक
  • (D) 6 माह तक

233. धर्मनिरपेक्षता के विचार की उत्पत्ति कब से मानी जाती है ?

  • (A) मुगल साम्राज्य से
  • (B) ग्रीक साम्राज्य से
  • (C) कैथोलिक साम्राज्य से
  • (D) रोमन साम्राज्य से

234. भारतीय संसद के दोनों सदनों के संयुक्त अधिवेशनों की अध्यक्षता कौन करता है ?

  • (A) प्रधानमंत्री
  • (B) राष्ट्रपति
  • (C) लोक सभा अध्यक्ष
  • (D) राज्य सभा अध्यक्ष

235. लोक सभा के दो सत्रों के बीच का समय निम्नलिखित से अधिक नहीं हो सकता है ?

  • (A) 3 माह
  • (B) 6 माह
  • (C) एक वर्ष
  • (D) 9 माह

ADVERTISEMENT

236. भारत के उपराष्ट्रपति का चुनाव करता है ?

  • (A) वही निर्वाचक मण्डल जो भारतीय राष्ट्रपति का चुनाव करता है
  • (B) राज्य सभा
  • (C) लोक सभा
  • (D) निर्वाचक मण्डल जिसमें दोनों सदनों के सदस्य रहते हैं

237. निम्नलिखित में से कौनसा सदन है जिसकी अध्यक्षता ऐसा व्यक्ति करता हो, जो उस सदन का सदस्य नहीं ?

  • (A) लोक सभा
  • (B) राज्य सभा
  • (C) विधान सभा
  • (D) विधान परिषद्

238. राजनीतिक दलों को राष्ट्रीय या क्षेत्रीय दलों के रूप में मान्यता कौन प्रदान करता है ?

  • (A) राष्ट्रपति
  • (B) चुनाव आयोग
  • (C) संसद
  • (D) प्रधानमंत्री

239. व्यक्तिगत स्वतंत्रता के लिए निम्नलिखित में से कौन सा लेख (Writ) सर्वाधिक महत्व का है?

  • (A) मेन्डेमस (Mandamus)
  • (B) क्वो वारण्टो (Quo Warranto)
  • (C) सरसियोरारी (Certiorari)
  • (D) हैबियस कॉर्पस (Habeas Corpus)

240. भारतीय संविधान में 'आपातकालीन' की अवधारणा किस देश से ली गई है ?

  • (A) कनाडा
  • (B) आयरलैण्ड
  • (C) इटली
  • (D) जर्मनी

SSC General Knowledge - एसएससी सामान्य ज्ञान इन हिंदी - SSC GK Hindi

आंदोलन GK सामाजिकव धार्मिक GK भारतीय धरोहर GK

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook