Teaching Aptitude - Teaching Aptitude In Hindi - Teaching Aptitude Question

\

शिक्षण अभिवृति एवं शिक्षण अभिरुचि से संबंधित समान्य ज्ञान के सवाल। शिक्षण अभिक्षमता को बढ़ाने के लिए सामान्य ज्ञान के सवाल का संग्रह जो सभी प्रतियोगिया जैसे CTET, UCG, CSIR, TET, TGT, BED, सेट, केंद्रीय विद्यालय, नबोदया विद्यालय, पीजीटी आदि के तयारी में सहयोग करेगी ।

शिक्षण अभिवृत्ति एवं शिक्षण अभिरुचि प्रश्नोत्तरी | Teacher Aptitude Test | Teaching Aptitude GK

166. अच्छे पारिवारिक परिवेश वाले बच्चे ही आगे बढ़ पाते हैं इस संदर्भ में आपका मत है कि :

  • (A) इनके बच्चों में सभी सुख-सुविधाएं मौजूद रहती हैं
  • (B) इनके बच्चों के ऊपर कोई बोझ नहीं रहता
  • (C) अच्छे पारिवारिक परिवेश में क्लेश नहीं मिलता
  • (D) इनके बच्चे अच्छे लोगों के संपर्क में रहता हैं

167. किसी कार्य योजना को बनाते समय बहुत सी बातों को तब की तब सोची जायेगी उक्ति पर छोड़ा जाता है इस पर आप क्या सोचते हैं ?

  • (A) एक निराशावादी विचार
  • (B) एक मूर्खतापूर्ण विचार
  • (C) एक श्रेष्ठतम विचार
  • (D) एक आशावादी विचार

168. किसी कार्य को करने से पहले उसकी योजना बनाने के संबंध में, आपका विचार है ?

  • (A) समय का अपवव्य है
  • (B) कार्य की सफलता का द्योतक है
  • (C) एक व्यक्तिगत विचार है
  • (D) समय का सदुपयोग है

169. छात्रों में असामाजिक गुण विकसित होते हैं आपका विचार है ?

  • (A) विद्यालय के परिसर में
  • (B) शिक्षकों तथा अभिभावकों के दण्डात्मक उपचार से
  • (C) घर की चारदीवारी के अंदर
  • (D) बुरी संगत में

170. जटिल समस्याएं आपको प्रेरित करती हैं ?

  • (A) आत्मविश्वास पैदा करने के लिए
  • (B) अधिक कार्य करने के लिए
  • (C) निराश करने के लिए
  • (D) कम कार्य करने के लिए

ADVERTISEMENT

171. विद्यालय में अनुशासनहीनता उत्पन्न होने का कारण आप मानते हैं कि ?

  • (A) गरीबी व बेरोजगारी
  • (B) शिक्षा-प्रणाली में विषमता
  • (C) शिक्षा पदाधिकारियों का आये दिन तबादला
  • (D) अध्यापकों में जिम्मेदारी का आभाव

172. छोटी उम्र के बच्चों को अधिक योग्य बनाने के लिए आपको किस तरह का व्यवहार करना चाहिए ?

  • (A) उन्हें कड़ी मेहनत के लिए कहना चाहिए
  • (B) उन्हें अच्छे वातावरण में रखना चाहिए
  • (C) उन्हें दूसरों की नकल करने से बचाना चाहिए
  • (D) उन्हें अधिक लाड़-प्यार करना चाहिए

173. किसी व्यक्ति का चरित्र सबसे ज्यादा प्रभावित होता है, आप क्या मानते हैं ?

  • (A) पारिवारिक परिवेश से
  • (B) छात्रावास के परिवेश से
  • (C) मित्रों के साथ रहने से
  • (D) विद्यालय परिवेश से

174. समाज में छात्रों की भागीदारी किस प्रकार की वांछनीय है, आपका विचार है ?

  • (A) परस्पर सहयोग की आकांक्षा
  • (B) रचनात्मक सहयोग की भावना
  • (C) अनुदेशात्मक सहयोग की भावना
  • (D) क्रियाशीलात्मक सहयोग की भावना

175. अपने बच्चों का व्यवसाय चुनने के लिए आप निम्न में से किस विचार से सहमत होंगे ?

  • (A) क्योंकि बच्चा तो बच्चा है उसके पास बड़ों जैसा अनुभव कहां है
  • (B) बच्चों को उनकी रूचि व क्षमता के अनुसार के अनुसार व्यवसाय चुनने की स्वतंत्रता है
  • (C) बच्चों को व्यवसाय चुनने के लिए अभिभावकों के साथ विचार-विमर्श करना चाहिए
  • (D) ये सभी

ADVERTISEMENT

176. न्यायालय ने कक्षा में बच्चों को शारीरिक दंड देने पर रोक लगा दी है, आप सोचते हैं ?

  • (A) न्यायालय का फैसला उपयुक्त है
  • (B) इससे अनुशासनहीनता की समस्या उत्पन्न होगी
  • (C) न्यायालय ने शारीरिक दंड पर रोक लगाकर बच्चों को बिगाड़ने का काम किया है
  • (D) इसमें विरोधाभास है

177. आजकल समाज में शिक्षक को पहले जैसी प्रतिष्ठा प्राप्त नहीं है, उस प्रतिष्ठा को पुनः प्राप्त करने के लिए आपका विचार अपेक्षित है ?

  • (A) शिक्षक ट्यूशन के पेशे को छोड़ें
  • (B) शिक्षक अपने कर्त्तव्य का निष्ठापूर्वक पालन करें
  • (C) शिक्षक अपने आचरण में सुधार लाएं
  • (D) ये सभी

178. यदि शिक्षक कहे कि मैं जो करता हूँ उसकी और ध्यान मत दो, मैं जो कहता हूँ उस पर आचरण करो तो समाज पर इसका क्या प्रभाव पड़ेगा ?

  • (A) शिक्षक पर संदेह होगा
  • (B) समाज शिक्षक का अनुसरण करेगा
  • (C) समाज दिशाहीन हो जायेगा
  • (D) वह शिक्षक कहलाने के लायक है

179. यदि कोई छात्र ईमानदारीपूर्वक कार्य नहीं करे तो आप ?

  • (A) ईमानदारी छात्रों को पुरस्कृत करके उसे शर्मिन्दा करेंगे
  • (B) छात्र के अभिभावक को सूचित करेंगे
  • (C) सख्त दण्ड देकर उसे ईमानदारीपूर्वक कार्य करने के लिए बाध्य करेंगे
  • (D) ईमानदारी सर्वोत्तम नीति है, उसे बतलायेंगे

180. आपके छोटे भाई-बहन समय का सही उपयोग नहीं करते हैं तथा पढ़ने के समय टी. वी. देखने हैं आप ?

  • (A) उन्हें देखने से मन करेंगे
  • (B) उन्हें समझायेंगे कि समय का सदुपयोग करें
  • (C) उन्हें समझायेंगे कि समय का सदुपयोग करें
  • (D) उन्हें समझायेंगे कि पढ़ने के समय टी. वी. न देखें

Teaching GK Hindi - शिक्षण योग्यता बहुबिकल्पीय प्रश्न - Teaching Aptitude GK

CTET GK BEd GK

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook