Teaching Aptitude - Teaching Aptitude In Hindi - Teaching Aptitude Question

\

शिक्षण अभिवृति एवं शिक्षण अभिरुचि से संबंधित समान्य ज्ञान के सवाल। शिक्षण अभिक्षमता को बढ़ाने के लिए सामान्य ज्ञान के सवाल का संग्रह जो सभी प्रतियोगिया जैसे CTET, UCG, CSIR, TET, TGT, BED, सेट, केंद्रीय विद्यालय, नबोदया विद्यालय, पीजीटी आदि के तयारी में सहयोग करेगी ।

शिक्षण अभिवृत्ति एवं शिक्षण अभिरुचि प्रश्नोत्तरी | Teacher Aptitude Test | Teaching Aptitude GK

106. कक्षा के भौतिक वातावरण को बेहतर बनाने के लिए निम्न में से किसे महत्व दिया जाना चाहिए ?

  • (A) वायु प्रदूषण पर नियन्त्रण
  • (B) ध्वनि प्रदूषण पर रोकथाम
  • (C) उपरोक्त दोनों
  • (D) इनमें से कोई नहीं

107. कारगर शिक्षण कुल मिलाकर किस का प्रकार्य है ?

  • (A) अध्यापक की विद्वता
  • (B) अध्यापक की ईमानदारी
  • (C) अध्यापन व्यवसाय के प्रति अध्यापक की रूचि
  • (D) ये सभी

108. एक कॉलेज की अध्यापिका वास्तव में विद्यार्थियों की सहायता करती है यदि वह ?

  • (A) कक्षा में बालकों को नोट्स लिखवाती है
  • (B) पाठ्यक्रम समय से पूर्व पूरा करती है
  • (C) मूल्यांकन में निष्पक्ष है
  • (D) विद्यार्थियों को प्रश्न पूछने के लिए प्रोत्साहित करती है

109. कक्षा नायक का चयन करते समय अध्यापक को किस बात को ध्यान में रखना चाहिए ?

  • (A) छात्र की बौद्धिक क्षमता को
  • (B) छात्र की अनुशासन के प्रति निष्ठा को
  • (C) अन्य छात्रों की पसन्द को
  • (D) छात्र की शैक्षिक उपलब्धि को

110. भारतीय समाज के परिप्रेक्ष्य में शिक्षण एक चुनौती से भी अधिक है ?

  • (A) धर्मान्धता एवं विवेकहीनता के कारण
  • (B) साम्प्रदायिक द्वेष के कारण
  • (C) जातीय विभेद के कारण
  • (D) ये सभी

ADVERTISEMENT

111. छात्रों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण उत्पन्न किया जा सकता है ?

  • (A) विज्ञान की शिक्षा के द्वारा
  • (B) तर्क संगत विचारों के प्रस्तुतिकरण द्वारा
  • (C) दर्शन एवं मनोविज्ञान की शिक्षा द्वारा
  • (D) ये सभी

112. अध्यापक को निम्न में से किसे महत्त्व देना चाहिए ?

  • (A) प्रधानाचार्य से अच्छे सम्बन्ध बनाता
  • (B) कक्षा में समर्पण भाव से शिक्षण करना
  • (C) छात्रों के भविष्य को लेकर चिन्तित रहना
  • (D) इनमें से कोई नहीं

113. यदि किसी कक्षा में अधिकांश छात्र प्रायः ऊंघते हुए पाए जायें तो ?

  • (A) छात्रों में कोई कमी हो सकती है
  • (B) कक्षा के भौतिक वातावरण में कोई कमी हो सकती है
  • (C) शिक्षण में कोई कमी हो सकती है
  • (D) ये सभी

114. अच्छा शिक्षण प्रकार्य है ?

  • (A) प्रधानाचार्य के अच्छे नेतृत्व का
  • (B) शिक्षण व्यवसाय के प्रति ईमानदारी और निष्ठा का
  • (C) शिक्षकों की विद्वता के उच्च स्तर का
  • (D) इनमें से कोई नहीं

115. प्राइमरी स्तर पर छात्रों को मातृ भाषा के माध्यम से पढ़ाना होता है क्योंकि ?

  • (A) इससे बच्चों को शिक्षा स्वाभाविक वातावरण में मिलती है
  • (B) इससे अध्यापक को अनुभवों को बाँटने में सुविधा होती है
  • (C) उपरोक्त दोनों
  • (D) इनमें से कोई नहीं

ADVERTISEMENT

116. क्या अभिभावकों को अपने बच्चों को गृह कार्य करवाने में सहयोग देना चाहिए ?

  • (A) नहीं, बच्चों को गृह कार्य स्वयं करना चाहिए
  • (B) नहीं, यह अभिभावकों पर अतिरिक्त बोझ है
  • (C) हाँ, इससे बच्चे गृह कार्य अवश्य करके लायेंगे
  • (D) हाँ, इससे अभिभावकों को अपने बच्चों की प्रगति का पता चलता रहेगा

117. क्या अध्यापकों के लिए कोई आचार-संहिता होनी चाहिए ?

  • (A) नहीं, इसका लागू करना कठिन है
  • (B) हाँ, क्योंकि उससे उसकी जवाबदेही बढ़ेगी
  • (C) नहीं, क्योंकि अध्यापन का कार्य बहुत जटिल है
  • (D) इनमें से कोई नहीं

118. निम्न में से कौन-सा कथन सत्य नहीं है ?

  • (A) शिक्षण एक कला है
  • (B) शिक्षक जन्मजात होते हैं
  • (C) शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जा सकता है
  • (D) ये सभी

119. शिक्षा परम धर्म है क्योंकि ?

  • (A) इसे कोई चुरा नहीं सकता
  • (B) इसे कोई छीन नहीं सकता
  • (C) इसे जितना बांटा जायेगा उतना ही यह बढ़ेगा
  • (D) ये सभी

120. स्कूल के बाद अपने खाली समय में अध्यापक को क्या करना चाहिए ?

  • (A) घर के काम में पत्नी का हाथ बटाना चाहिए
  • (B) स्व-अध्ययन के द्वारा अपना विकास करना चाहिए
  • (C) दोस्तों के साथ मौज-मस्ती करना चाहिए
  • (D) ट्यूशन के द्वारा अपनी आय तथा ज्ञान को बढ़ाना चाहिए

Teaching GK Hindi - शिक्षण योग्यता बहुबिकल्पीय प्रश्न - Teaching Aptitude GK

CTET GK BEd GK

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook