UP GK - UP GK In Hindi - Uttar Pradesh GK

उत्तर प्रदेश से संबंधित सभी विषय से सामान्य ज्ञान के सवाल जो की राज्य में होने वाले प्रतियोगिता परीक्षा के लिए पढ़ना महत्वपूर्ण है। ये सभी सबाल अक्सर विभिन्न सरकारी या गैर सरकारी प्रतियोगिता परीक्षा में पूछे गए है।

उत्तर प्रदेश सामान्य ज्ञान | UP GK Hindi | UP GK Question

151. उत्तर प्रदेश की सबसे बड़ी नदी कौन सी है ?

  • (A) गोमती
  • (B) गंगा
  • (C) शारदा
  • (D) यमुना

152. उत्तर प्रदेश में सबसे अधिक लघु उद्योग किस नगर में हैं ?

  • (A) आगरा में
  • (B) मेरठ में
  • (C) कानपुर में
  • (D) अलीगढ़ में

153. उत्तर प्रदेश में किसान मित्र योजना की शुरुआत कब हुई थी ?

  • (A) 18 जून 2004 को
  • (B) 18 जून 2003 को
  • (C) 18 जून 2002 को
  • (D) 18 जून 2000 को

154. उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र स्थित है ?

  • (A) इलाहबाद में
  • (B) वाराणसी में
  • (C) दिल्ली में
  • (D) लखनऊ में

155. उत्तर प्रदेश का प्रथम विश्वविद्यालय कहाँ पर और कब स्थापित किया गया ?

  • (A) मेरठ
  • (B) लखनऊ
  • (C) इलाहाबाद
  • (D) आगरा

ADVERTISEMENT

156. उत्तर प्रदेश के प्रथम अंग्रेजी दैनिक 'लीडर' के प्रकाशक कौन थे ?

  • (A) पं मदन मदनमोहन मालवीय
  • (B) महात्मा गाँधी
  • (C) डाँ. राजेन्द्र प्रसाद
  • (D) केशवदास

157. उत्तर प्रदेश में जैन एवं बौद्ध दोनों का प्रसिद्ध तीर्थस्थल है ?

  • (A) कौशाम्बी
  • (B) कुशीनगर
  • (C) सारनाथ
  • (D) देवीपाटन

158. उत्तर प्रदेश में समसपुर पक्षी विहार किस जिले में स्थित है ?

  • (A) उन्नाव
  • (B) गाजियाबाद
  • (C) गोण्डा
  • (D) रायबरेली

159. उत्तर प्रदेश में निम्नलिखित में से कौन-सी जनजाति सर्वाधिक जनसंख्या वाली है ?

  • (A) थारू
  • (B) माहीगीर
  • (C) अगरिया
  • (D) सहरिया

160. उत्तर प्रदेश में उर्दू प्रशिक्षण एवं अनुसंधान केंद्र अवस्थित है ?

  • (A) बाराबंकी में
  • (B) रामपुर में
  • (C) लखनऊ में
  • (D) बरेली में

ADVERTISEMENT

161. उत्तर प्रदेश का निम्नलिखित में से कौन-सा खिलाडी हाँकी से संबंधित है ?

  • (A) कैप्टन एस. शेखर
  • (B) मसूद वलीम
  • (C) सुरेश गोयल
  • (D) जमना लाल शर्मा

162. उत्तर प्रदेश में सम्पूर्णानन्द कारागार प्रशिक्षण संसथान किस स्थान पर है ?

  • (A) कानपुर
  • (B) वाराणसी
  • (C) लखनऊ
  • (D) बरेली

163. भारत का पहला केंद्रीय कारागार उत्तर प्रदेश में कब और कहाँ स्थापित किया गया था ?

  • (A) मेरठ, 1850 में
  • (B) लखनऊ, 1907 में
  • (C) आगरा, 1846 में
  • (D) बरेली, 1846 में

164. उत्तर प्रदेश में पशुपालन विभाग की स्थापना कब की गई ?

  • (A) 1942 में
  • (B) 1954 में
  • (C) 1944 में
  • (D) 1956 में

165. उत्तर प्रदेश में मत्स्य पालन का शुभारम्भ कब की गई ?

  • (A) 1942 में
  • (B) 1944 में
  • (C) 1955 में
  • (D) 1947 में

UP GK Quiz - उत्तर प्रदेश सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी - Uttar Pradesh GK In Hindi - जो उम्मीदवार प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, उन्हें सभी राज्यों के सामान्य अध्ययन की जानकारी होनी जरूरी है। यहां उत्तर प्रदेश के बारे में ऐसे कई सवाल-जवाब दिए जा रहे हैं, जो यूपीटीईटी से लेकर यूपीपीएससी, यूपीएसएसएससी समेत अन्य किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में आपकी मदद करेंगे।

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook