UP GK - UP GK In Hindi - Uttar Pradesh GK

उत्तर प्रदेश से संबंधित सभी विषय से सामान्य ज्ञान के सवाल जो की राज्य में होने वाले प्रतियोगिता परीक्षा के लिए पढ़ना महत्वपूर्ण है। ये सभी सबाल अक्सर विभिन्न सरकारी या गैर सरकारी प्रतियोगिता परीक्षा में पूछे गए है।

उत्तर प्रदेश सामान्य ज्ञान | UP GK Hindi | UP GK Question

181. उत्तर प्रदेश की जलवायु कैसी है ?

  • (A) गर्म-शुष्क मानसूनी
  • (B) उष्ण कटिबन्धीय मानसूनी
  • (C) समशीतोष्ण मानसूनी
  • (D) शीतोष्ण कटिबन्धीय

182. गंगा और यमुना नदी का संगम उत्तर प्रदेश के किस नगर में होता है ?

  • (A) कानपुर
  • (B) लखनऊ
  • (C) वाराणसी
  • (D) इलाहाबाद

183. उत्तर प्रदेश का मिर्जापुर नगर किस नदी के किनारे स्थित है ?

  • (A) गंगा
  • (B) गोमती
  • (C) सरयू
  • (D) यमुना

184. निम्नलिखित में से कौन सा नगर गोमती नदी के किनारे स्थित है ?

  • (A) बनारस
  • (B) सहारनपुर
  • (C) मेरठ
  • (D) लखनऊ

185. हिंगवा झील उत्तर प्रदेश के किस नगर में स्थित है ?

  • (A) कानपुर
  • (B) इलाहाबाद
  • (C) वाराणसी
  • (D) लखनऊ

ADVERTISEMENT

186. उत्तर प्रदेश में कृषि विभाग की स्थापना कब की गई ?

  • (A) 4 जनवरी 1920
  • (B) 1 मई 1920
  • (C) 14 मार्च 1920
  • (D) 12 अप्रैल 1920

187. सैयद सालार मेला कहाँ लगता है ?

  • (A) मनकापुर में
  • (B) बहराइच में
  • (C) खलीलाबाद में
  • (D) बाराबंकी में

188. उत्तर प्रदेश में सबसे ऊँचा बांध कौन-सा है ?

  • (A) मेजा
  • (B) माता-टीला
  • (C) राम-गंगा
  • (D) रिहन्द

189. उत्तर प्रदेश में किस नगर में खुसरो बाग स्थित है ?

  • (A) वाराणसी
  • (B) लखनऊ
  • (C) इलाहाबाद
  • (D) मेरठ

190. उच्च न्यायालय प्रदेश किस किस नगर में स्थित है ?

  • (A) लखनऊ
  • (B) इलाहाबाद
  • (C) कानपुर
  • (D) आगरा

ADVERTISEMENT

191. उत्तर प्रदेश का ' उच्च शिक्षा निदेशालय' कहा पर स्थित है ?

  • (A) लखनऊ
  • (B) वाराणसी
  • (C) कानपुर
  • (D) इलाहाबाद

192. उत्तर प्रदेश का मेडिकल कॉलेज कहाँ पर स्थित है ?

  • (A) मेरठ
  • (B) लखनऊ
  • (C) वाराणसी
  • (D) कानपुर

193. निम्न में से कौन सी बोली उत्तर प्रदेश में नहीं बोली जाती है ?

  • (A) अवधी
  • (B) डोंगरी
  • (C) ब्रज
  • (D) भोजपुरी

194. निम्नलिखित कृतियों में से कौन सी कृति उत्तर प्रदेश के प्रसिद्ध उपन्यासकार मुंशी प्रेमचन्द्र की नहीं है ?

  • (A) गबन
  • (B) चन्द्रगुप्त
  • (C) गोदान
  • (D) निर्मला

195. उत्तर प्रदेश का प्रसिद्ध 'दुधवा नेशनल पार्क' किस जिले में स्थित है ?

  • (A) लखीमपुर
  • (B) वाराणसी
  • (C) हमीरपुर
  • (D) बाँदा

UP GK Quiz - उत्तर प्रदेश सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी - Uttar Pradesh GK In Hindi - जो उम्मीदवार प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, उन्हें सभी राज्यों के सामान्य अध्ययन की जानकारी होनी जरूरी है। यहां उत्तर प्रदेश के बारे में ऐसे कई सवाल-जवाब दिए जा रहे हैं, जो यूपीटीईटी से लेकर यूपीपीएससी, यूपीएसएसएससी समेत अन्य किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में आपकी मदद करेंगे।

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook