B Ed Questions - B Ed Gk - B Ed Gk Question

B. Ed परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण और अक्सर परीक्षाओं में पूछे गए GK प्रश्न का संग्रह जो B.ed exams की तैयारी कर रहे हैं उन्हें तैयारी में सहयोग करेगी । बी एड परीक्षा के लिए कई विषयों के बारे में नवीनतम सामान्य ज्ञान प्रश्नों के साथ दैनिक जीके के आसपास के सबसे महत्वपूर्ण प्रश्नों और उत्तरों को यहाँ संग्रह किया गया है।

बीएड सामान्य ज्ञान | B Ed Entrance Gk - B Ed Entrance Question

166. छात्रों के शैक्षिक-भ्रमण के लिए ले जाते हैं, इसलिए कि ?

  • (A) अध्ययन बोझ के रूप में नहीं समझा जाये
  • (B) छात्र आंनद ले सकते है
  • (C) छात्र इससे ज्ञान प्राप्त कर सकते है
  • (D) छात्रों के माता-पिता को संतुष्ट किया जाता है

167. निम्नलिखित में से कौन-सा घाटे की वित्त व्यवस्था का एक लक्षण है ?

  • (A) सरकार भारतीय रिजर्व बैंक से धन उधार लेती है
  • (B) सरकार आय की दरें बढाती है
  • (C) सरकार विश्व बैंक जैसी बाहरी एजेंसियों से धन उधार लेती है
  • (D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

168. राज्यपाल का शासन अवधि कितने समय का होता है ?

  • (A) तीन वर्ष
  • (B) छः वर्ष
  • (C) चार वर्ष
  • (D) पांच वर्ष

169. विश्व का सबसे बड़ा मरुस्थल सहारा कहाँ स्थित है ?

  • (A) ऑस्ट्रेलिया
  • (B) एशिया
  • (C) अफ्रीका
  • (D) दक्षिण अमेरिका

170. गोबर गैस का मुख्य रूप से कौन-सा घटक है ?

  • (A) ऑक्सीजन
  • (B) क्लोरीन
  • (C) इथेन
  • (D) मीथेन

ADVERTISEMENT

171. निम्न में सभी पौधे से उत्पन्न होने वाले उत्पाद हैं, सिर्फ एक को छोड़कर ?

  • (A) क्रॉक
  • (B) सिल्क
  • (C) लिनेन
  • (D) हेम्प

172. निम्नलिखित में से कौन एक संयोजी ऊतक नहीं है ?

  • (A) संहत अस्थि
  • (B) वसामय उत्तक
  • (C) एरिओलार उत्तक
  • (D) हृदय मांसपेशी

173. किस वैज्ञानिक ने गति के नियम दिए थे ?

  • (A) गैलीलियो
  • (B) बॉयल
  • (C) आइंस्टाइन
  • (D) न्यूटन

174. पंसदीदा आवाजों की अनुभूति है ?

  • (A) प्रेम
  • (B) संगीत
  • (C) धर्म प्रचार
  • (D) सत्यसंग

175. पंजाब में गेहूं किस महीने में बोया जाता है ?

  • (A) अगस्त में
  • (B) दिसंबर में
  • (C) नवंबर में
  • (D) अक्टूबर में

ADVERTISEMENT

176. पाठ्यचर्या का महत्वपूर्ण अंग है ?

  • (A) निष्पादन
  • (B) दृश्य कला
  • (C) कला
  • (D) इनमें से कोई नहीं

177. मजाकिया गतिविधि है ?

  • (A) मुखौटा
  • (B) नृत्य
  • (C) रंगशाला
  • (D) संगीत

178. कितने साल के बच्चे सामान्य चित्र बनाने के लिए वृत्तों एवं रेखाओं को जोड़ना शुरू कर देते है ?

  • (A) चार साल के
  • (B) दो साल के
  • (C) तीन साल के
  • (D) पांच साल के

179. प्राथमिक रंग कहलाते है ?

  • (A) लाल
  • (B) पीला
  • (C) नीला
  • (D) उपयुक्त सभी

180. पदार्थ की अनुभूति कहलाता है ?

  • (A) बनावट
  • (B) आकृति
  • (C) स्थान
  • (D) उपयुक्त सभी

B ED Question In Hindi | बीएड से संबन्धित सामान्य ज्ञान प्रश्न | Bachelor Of Education

Teaching Aptitude GK CTET एवं TET GK

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook