B Ed Questions - B Ed Gk - B Ed Gk Question

B. Ed परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण और अक्सर परीक्षाओं में पूछे गए GK प्रश्न का संग्रह जो B.ed exams की तैयारी कर रहे हैं उन्हें तैयारी में सहयोग करेगी । बी एड परीक्षा के लिए कई विषयों के बारे में नवीनतम सामान्य ज्ञान प्रश्नों के साथ दैनिक जीके के आसपास के सबसे महत्वपूर्ण प्रश्नों और उत्तरों को यहाँ संग्रह किया गया है।

बीएड सामान्य ज्ञान | B Ed Entrance Gk - B Ed Entrance Question

136. निम्न में से कौन-सा विधि व्यक्तित्व मापन की प्रक्षेपण विधि नहीं है ?

  • (A) शब्द साहचर्य परीक्षण
  • (B) रोशार्क स्याही धब्बा परीक्षण
  • (C) वाक्य पूर्ति परीक्षण
  • (D) अवलोकन

137. निम्न में से कौन-सा कुसमायोजन का लक्षण नहीं हैं ?

  • (A) नाख़ून चबाना या काटना
  • (B) अपने सहपाठियों से लड़ाई-झगड़ा
  • (C) सांवेगिक परिपक्वता
  • (D) हकलाना

138. निम्न में से कौन-सा विकास का सिद्धांत नहीं है ?

  • (A) निरंतरता का सिद्धांत
  • (B) विशिष्ट से सामान्य क्रियाओं का सिद्धांत
  • (C) एकीकरण का सिद्धांत
  • (D) विभिन्नता का सिद्धांत

139. कौन-सा बृहत हड़प्पाई स्थल हरियाणा में स्थित है ?

  • (A) धौलावीरा
  • (B) आलमगीरपुर
  • (C) कालीबंगन
  • (D) राखीगढ़ी

140. दिल्ली के हौज ख़ास क्षेत्र में चोर मीनार किसके द्वारा बनवाई गई ?

  • (A) औरगंजेब
  • (B) अलाउद्दीन खिलजी
  • (C) अकबर
  • (D) फिरोजशाह तुगलक

ADVERTISEMENT

141. निम्नलिखित में से कौन-सा भारतीय सेना का आर्दश वाक्य है ?

  • (A) सर्वे सन्तु निरामया
  • (B) वीरता और विश्वास
  • (C) स्वयं से पहले सेवा
  • (D) वीरता और विवेक

142. एक लालटेन में तेल बाती में किसकी विशेषता के कारण चढ़ता है ?

  • (A) दाबांतर
  • (B) श्यानता
  • (C) घनत्व
  • (D) पृष्ठीय तनाव

143. मेटा भाषाई जागरूकता ?

  • (A) भाषा के बारे में बात करने की क्षमता
  • (B) सोचने की क्षमता
  • (C) भाषा के बारे में सोचने और बात करने की क्षमता
  • (D) अन्य दृश्यक चिन्हों से लिखने की योग्यता

144. आविष्कार वर्तनी क्या है ?

  • (A) माता-पिता द्वारा समर्थित नहीं किया जाना चाहिए
  • (B) पढ़ने के विकास के साथ हस्तक्षेप
  • (C) पारंपरिक वर्तनी का विकास
  • (D) बच्चों की वाक्पटुता को बढ़ता है

145. उच्च संदर्भ संस्कृतियां ?

  • (A) वकील कम महत्वपुर्ण हैं
  • (B) लोग निजी स्थानों में एक बड़ा सौदा करते हैं
  • (C) प्रतिस्पर्धी बोली कम महत्वपूर्ण हैं
  • (D) उपरोक्त सभी

ADVERTISEMENT

146. भारत और श्रीलंका को जोड़ने वाले सेतु का क्या नाम है ?

  • (A) विक्टोरिया सेतु
  • (B) महात्मा गाँधी सेतु
  • (C) गोल्डेन गेट सेतु
  • (D) एडम्स सेतु

147. पल्ल्व वंश की राजधानी क्या थी ?

  • (A) तिरुचिरापल्ली
  • (B) कांचीपुरम
  • (C) तंजौर
  • (D) चेन्नई

148. कुषाण साम्राज्य के संस्थापक कौन थे ?

  • (A) कनिष्क
  • (B) वंशिष्क
  • (C) विमा कडफीसेस
  • (D) कुजुल कडफीसेस

149. पहला अंतराष्ट्रीय पृथ्वी सम्मेलन कहाँ हुआ ?

  • (A) उरुग्वे
  • (B) ब्राजील
  • (C) कनाड़ा
  • (D) दक्षिण अफ्रीका

150. निम्नलिखित में बेमेल की पहचान करे ?

  • (A) कोहिमा
  • (B) त्रिपुरा
  • (C) आइजल
  • (D) इम्फाल

B ED Question In Hindi | बीएड से संबन्धित सामान्य ज्ञान प्रश्न | Bachelor Of Education

Teaching Aptitude GK CTET एवं TET GK

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook