Bihar GK - Bihar GK In Hindi - Bihar General Knowledge

बिहार में सरकारी नौकरी के लिए सभी प्रतियोगिता परीक्षा में बिहार से संबंधित पूछे जाने वाले सवाल। बिहार से संबंधित सभी जानकारियाँ जो आने वाले परीक्षा के लिए उपयोगी है।

बिहार जीके | बिहार सामान्य ज्ञान | Bihar GK Question

166. अर्थशास्त्र के अनुसार सीता भूमि का अभिप्राय है ?

  • (A) न जोती जाने वाली अनुपयोगी भूमि
  • (B) जनजातियों द्वारा जोती जाने वाली भूमि
  • (C) ब्राह्मणों के स्वामित्व वाली भूमि
  • (D) इनमें से कोई नहीं

167. सैण्ड्रोकोटस से चन्द्रगुप्त मौर्य की पहचान किसने की ?

  • (A) आर. के. मुखर्जी
  • (B) विलियम जोन्स
  • (C) डी. आर. भण्डारकर
  • (D) वी. ए. स्मिथ

168. वह स्त्रोत जिसमें पाटलिपुत्र के प्रशासन का वर्णन उपलब्ध है, वह है ?

  • (A) दिव्यावदान
  • (B) अर्थशास्त्र
  • (C) इण्डिका
  • (D) अशोक के शिलालेख

169. बिहार में भांगर मिट्टी मिलती है ?

  • (A) पूर्णिया सहरसा-दरभंगा-मुजफ्फरपुर क्षेत्र में
  • (B) पूर्वी चम्पारण-नालन्दा-गया-सासाराम क्षेत्र में
  • (C) गया-नालन्दा-बोधगया-सासाराम क्षेत्र में
  • (D) गया-बोधगया-पूर्वी चम्पारण भागलपुर क्षेत्र में

170. बिहार राज्य में सबसे लम्बा रेल पुल किस नदी पर बना है ?

  • (A) गंगा
  • (B) पुनपुन
  • (C) फल्गु
  • (D) सोन

ADVERTISEMENT

171. बिहार के कुल भौगोलिक क्षेत्र का वनाच्छादित प्रतिशत है लगभग ?

  • (A) 15 %
  • (B) 17 %
  • (C) 19 %
  • (D) 23 %

172. निम्नलिखित में से किस अखवार का प्रकाशन पटना से होता था ?

  • (A) इंडियन नेशन
  • (B) डॉन
  • (C) प्रभाकर
  • (D) पंजाब केशरी

173. बिहार की मुख्य खाद्यान्न फसलें हैं ?

  • (A) गन्ना, चाय एवं जौ
  • (B) चावल, गेहूं एवं मक्का
  • (C) मूगंफली, कॉफी एवं जौ
  • (D) इनमें से कोई नहीं

174. त्रिवेणी नहर में किस नदी से पानी आता है ?

  • (A) सोन
  • (B) मयूराक्षी
  • (C) गंडक
  • (D) कोसी

175. निम्न में से कौन दो नदियां अमरकंटक से उद्गमित हैं ?

  • (A) तापी, नर्मदा
  • (B) चंबल, बेतवा
  • (C) सोन, बेतवा
  • (D) नर्मदा, सोन

ADVERTISEMENT

176. वर्तमान में बिहार में सम्पत्ति का मुख्य स्त्रोत क्या है ?

  • (A) उद्योग
  • (B) खनिज-संपदा
  • (C) कृषि
  • (D) प्राकृतिक संसाधन

177. बिहार सरकार के द्वारा कर्मचारियों के वेतन एवं पेंशन पर अपने समस्त संसाधनों का कितना प्रतिशत व्यय किया जाता है ?

  • (A) 40 %
  • (B) 46 %
  • (C) 50 %
  • (D) 60 %

178. वर्ष 2006-07 में बिहार का विकासात्मक व्यय इसके कुल व्यय का था ?

  • (A) लगभग 60%
  • (B) 67 %
  • (C) 56 %
  • (D) 54 %

179. बिहार में पहली बार किनके द्वारा राज्य का आर्थिक-सर्वेक्षण प्रस्तुत किया गया ?

  • (A) नीतीश कुमार
  • (B) सुशील मोदी
  • (C) लालू प्रसाद
  • (D) इनमें से कोई नहीं

180. भारत में चालू मूल्यों पर प्रति व्यक्ति न्यूतम आय वाला राज्य है ?

  • (A) राजस्थान
  • (B) गुजरात
  • (C) बिहार
  • (D) उड़ीसा

Bihar Question- बिहार से संबन्धित सामान्य ज्ञान के सवाल - Bihar Quiz

आंदोलन GK सामाजिकव धार्मिक GK भारतीय धरोहर GK

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook