Bihar GK - Bihar GK In Hindi - Bihar General Knowledge

बिहार में सरकारी नौकरी के लिए सभी प्रतियोगिता परीक्षा में बिहार से संबंधित पूछे जाने वाले सवाल। बिहार से संबंधित सभी जानकारियाँ जो आने वाले परीक्षा के लिए उपयोगी है।

बिहार जीके | बिहार सामान्य ज्ञान | Bihar GK Question

211. विक्रमशिला विश्वविद्यालय में किस विषय की पढ़ाई विशेष रूप से होती थी ?

  • (A) बौद्ध धर्म
  • (B) विज्ञान
  • (C) तंत्र विज्ञान
  • (D) खगोल

212. महात्मा बुद्ध ने अपना प्रथम धर्मचक्रप्रवर्तन किस स्थान पर दिया था ?

  • (A) लुम्बिनी
  • (B) वैशाली
  • (C) पाटलिपुत्र
  • (D) सारनाथ

213. द्वितीय बौद्ध संगीति का आयोजन किस शासक ने किया ?

  • (A) अजातशत्रु
  • (B) कनिष्क
  • (C) अशोक मौर्य
  • (D) कालाशोक

214. पाटलिपुत्र में आयोजित तृतीय बौद्ध परिषद का संरक्षक कौन था ?

  • (A) अजातशत्रु
  • (B) अशोक
  • (C) कालाशोक
  • (D) चन्द्रगुप्त मौर्य

215. चतुर्थ बौद्ध संगीति का आयोजन निम्नलिखित किसके समय में हुआ था ?

  • (A) अशोक
  • (B) हर्ष
  • (C) कालाशोक
  • (D) कनिष्क

ADVERTISEMENT

216. पाटलिपुत्र में आयोजित तृतीय बौद्ध परिषद का संरक्षक कौन था ?

  • (A) कालाशोक
  • (B) अजातशत्रु
  • (C) चन्द्रगुप्त मौर्य
  • (D) अशोक

217. बिहार महान धार्मिक केंद्र है ?

  • (A) सिक्खों के लिए
  • (B) धर्मावलम्बियों के लिए
  • (C) जैनों के लिए बौद्ध
  • (D) इन सभी के लिए

218. निम्नलिखित में से कौन-सी बात बौद्ध तथा जैन में समान नहीं है ?

  • (A) अहिंसा
  • (B) वेदों के प्रति उदासीनता
  • (C) आत्मा-दमन
  • (D) रीती व रिवाजों की अस्वीकृति

219. महावीर जैन की मृत्यु निम्नलिखित में से किस नगर में हुई ?

  • (A) राजगीर
  • (B) समस्तीपुर
  • (C) पावापुरी
  • (D) रांची

220. जैन धर्म के प्रवर्तक महावीर स्वामी का जन्म कहाँ हुआ था ?

  • (A) वैशाली
  • (B) पाटलिपुत्र
  • (C) मगध
  • (D) कुन्डग्राम

ADVERTISEMENT

221. निम्नलिखित में से किस नगर में जापानियों ने विश्व शांति स्तूप निर्माण कराया था ?

  • (A) देव
  • (B) बोधगया
  • (C) गया
  • (D) राजगीर

222. जैन धर्मावलम्बियों का मुख्य तीर्थस्थल है ?

  • (A) पावापुरी
  • (B) पारसनाथ
  • (C) वैशाली
  • (D) ये सभी

223. बिहार में लगनी राग किस अवसर पर गाया जाता है ?

  • (A) दिवाली के त्यौहार पर
  • (B) जन्मोत्सव पर
  • (C) अन्तिम संस्कार के समय
  • (D) विवाह के अवसर पर

224. प्रख्यात कवि विद्यापति कहॉं निवासी थे ?

  • (A) मनेर
  • (B) पूर्णिया
  • (C) मिथिला
  • (D) वैशाली

225. बिहार में "फाग राग" के गीतों की रचना किसने की थी ?

  • (A) नवलकिशोर सिंह ने
  • (B) रजाशाह ने
  • (C) कवि विद्यापति ने
  • (D) बुकानन ने

Bihar Question- बिहार से संबन्धित सामान्य ज्ञान के सवाल - Bihar Quiz

आंदोलन GK सामाजिकव धार्मिक GK भारतीय धरोहर GK

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook