Bihar GK - Bihar GK In Hindi - Bihar General Knowledge

बिहार में सरकारी नौकरी के लिए सभी प्रतियोगिता परीक्षा में बिहार से संबंधित पूछे जाने वाले सवाल। बिहार से संबंधित सभी जानकारियाँ जो आने वाले परीक्षा के लिए उपयोगी है।

बिहार जीके | बिहार सामान्य ज्ञान | Bihar GK Question

106. कुँवर सिंह के पिता का नाम था ?

  • (A) रामबख्श सिंह
  • (B) उदवंत सिंह
  • (C) साहबजादा सिंह
  • (D) उमराव सिंह

107. बिहार की प्रचलित कला है ?

  • (A) मधुबनी
  • (B) अवधी
  • (C) मुग़ल
  • (D) इनमें से कोई नहीं

108. बिहार का प्रसिद्ध पर्व है ?

  • (A) दुर्गापूजा
  • (B) वैशाखी
  • (C) छठ पूजा
  • (D) इनमें से कोई नहीं

109. बिहार की पेंटिंग विधा कौन-सी है ?

  • (A) मधुबनी
  • (B) मुग़ल
  • (C) पिछवई
  • (D) श्रीरंगम

110. सोनपुर मेला को कहते हैं ?

  • (A) हरिहर क्षेत्र मेला
  • (B) जानकी नवमी मेला
  • (C) सौराठ मेला
  • (D) वैशाली मेला

ADVERTISEMENT

111. बिहार का अद्वितीय त्यौहार क्या है ?

  • (A) दीपावली
  • (B) छठ
  • (C) विनायक चतुर्थी
  • (D) बिहू

112. निम्नलिखित में से कौन बिहार का लोक नृत्य है ?

  • (A) झाली
  • (B) गरबा
  • (C) करमा
  • (D) जट-जटिन

113. पद्मश्री सीता देवी किसकी प्रसिद्ध हस्ती थी ?

  • (A) शास्त्रीय नृत्य
  • (B) मधुबनी पेंटिंग
  • (C) मैथिली सिनेमा
  • (D) भोजपुरी सिनेमा

114. नव नालंदा महाविहार किसके लिए विख्यात है ?

  • (A) महावीर का जन्म स्थान
  • (B) संग्रहालय
  • (C) पाली अनुसंधान संस्थान
  • (D) ह्वेनसांग स्मारक

115. निम्नलिखित में से किस नगर में सूर्य मंदिर स्थित है ?

  • (A) गया
  • (B) रांची
  • (C) देव
  • (D) बोध गया

ADVERTISEMENT

116. बिहार में परमानेंट सेटिलमेंट लागू करने का करण था ?

  • (A) जमींदारों का जमीन पर अधिकार भू-राजस्व का
  • (B) जमींदारी-प्रथा का निर्मूलन
  • (C) राजस्व निर्णय करना
  • (D) इनमें से कोई नहीं

117. बिहार में महात्मा गाँधी के पूर्व सापेक्ष राष्ट्रीय सक्रियता की अनुपस्थिति इसके अभाव में देखी जा सकती है ?

  • (A) एकीकृत समुदाय
  • (B) रचनात्मक क्षेत्रीय अभिजन
  • (C) चरमपंथी समूह
  • (D) इनमें से कोई नहीं

118. किस क्षेत्र में राहुल सांकृत्यायन 1920 के असहयोग आंदोलन में सक्रिय थे ?

  • (A) छपरा
  • (B) पटना
  • (C) लखनऊ
  • (D) दिल्ली

119. चम्पारण नील आंदोलन के राष्ट्रीय नेता कौन थे ?

  • (A) महात्मा गांधी
  • (B) राम सिंह
  • (C) बाबा रामचंद्र
  • (D) बिरसा मुण्डा

120. हजारीबाग में बिहारी स्टूडेंट्स कॉन्फरेंस का 16वां अधिवेशन हुआ ?

  • (A) 1921 में
  • (B) 1922 में
  • (C) 1923में
  • (D) 1925 में

Bihar Question- बिहार से संबन्धित सामान्य ज्ञान के सवाल - Bihar Quiz

आंदोलन GK सामाजिकव धार्मिक GK भारतीय धरोहर GK

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook