Electronics Gk - Electronics Gk In Hindi - Electrical GK Questions

इलेक्ट्रॉनिक से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारियाँ और समान्य ज्ञान के सवाल, जो सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी के लिए पढ़ना जरूरी है।

इलेक्ट्रॉनिक सामान्य ज्ञान | इलेक्ट्रॉनिक जीके प्रश्नोत्तरी | Electronics Questions

556. थ्री प्वाइन्ट स्टार्टर में स्टडस बने होते हैं ?

  • (A) टंगस्टन के
  • (B) ताँबे के
  • (C) कठोर पीतल के
  • (D) एल्यूमीनियम के

557. चुम्बकीय फ्लक्स की इकाई है?

  • (A) कूलॉम/मीटर
  • (B) वेबर
  • (C) एम्पियर टर्न/वेबर
  • (D) कूलॉम

558. किसी चुम्बकीय परिपथ का e.m.f. विद्युत परिपथ में संगत होगा ?

  • (A) विद्युत वाहक बल के
  • (B) धारा के
  • (C) शक्ति के
  • (D) वोल्ट के

559. स्टेवायर व अर्थिंग हेतु तार लगाए जाते हैं?

  • (A) पीतल के तार के
  • (B) ताँम्बे के
  • (C) G.I. तार के
  • (D) एल्यूमिनियम तार के

560. विभवान्तर होता है ?

  • (A) दो बिन्दुओं के मध्य प्रतिरोध
  • (B) एक विद्युत परिपथ में दो बिन्दुओंके बीच विद्युत विभव का अन्तर
  • (C) दो बिन्दुओं के मध्य धारा का अन्तर
  • (D) उपयुक्त में कोई नहीं

ADVERTISEMENT

561. किटकैट फ्यूज ओवर हैडलाइन इन्सुलेटर बनाए जाते हैं ?

  • (A) एस्बस्टेस
  • (B) माइकानाइट
  • (C) ग्लास
  • (D) पार्सलीन

562. किसी चार्ज कैपेसिटर के दोनोंसिरों को शार्ट्कर दिया जाए तो ?

  • (A) वोल्टेज उत्पन्न होगा
  • (B) स्पार्किंग होगी
  • (C) कुछ नहीं होगा
  • (D) टार्क होगा

563. एम्पियर-घंटा किस राशि का मात्रक है ?

  • (A) शक्ति
  • (B) विद्युत की मात्रा
  • (C) धारा की प्रबलता
  • (D) ऊर्जा

564. बैटरी की चार्जिंग अवस्था को चैक करते है ?

  • (A) माइक्रोमीटर से
  • (B) फेज टेस्टर से
  • (C) हाई रेट सैल डिस्चार्ज टेस्टर से
  • (D) हाइग्रोमीटर से

565. लैड एसिड बैटरी के पूर्णतः आवेशन के पश्चात धनात्मक तथा ऋणात्मक प्लेट पर सक्रिय पदार्थ होते है ?

  • (A) लैड सल्फेट तथा लैड पराक्साइड
  • (B) लैड सल्फेट तथा लैड
  • (C) शुद्ध लैड तथा लैड आक्साइड
  • (D) लैड पराक्साइड तथा शुद्ध लैड

ADVERTISEMENT

566. पदार्थ अपने आयनों में विभक्त हो जाते हैं, इसे कहते हैं ?

  • (A) प्रतिस्थापन
  • (B) पोलेराइजेशन
  • (C) आयनीकरण
  • (D) इलेक्ट्रोलाइसिस

567. निम्नलिखित में से किस पदार्थ का स्थाई सूचक नही बना सकते है ?

  • (A) स्टेनलैस स्टील
  • (B) नर्म लोहा
  • (C) कठोर इस्पात
  • (D) निकिल को वाल्ट मिश्र धातु

568. जो ट्रांसफार्मर कम वोल्टेज को अधिक वोल्टेज कर देते हैं, कहलाते हैं ?

  • (A) स्टेप अप
  • (B) स्टेप डाउन
  • (C) दोनों A व B
  • (D) इनमें से कोई नहीं

569. रोटेटिंग मशीनों में प्रेरित e.m.f. ?

  • (A) वर्किंग फ्लक्स ϕ से 90॰ lag करता है
  • (B) वर्किंग फ्लक्स ϕ से 90 lead करता है
  • (C) वर्किंग फ्लक्स ϕ की कला में होता है
  • (D) वर्किंग फ्लक्स ϕ से 180॰ lag करता है

570. आल्टरनेटर में Damper Winding के प्रयोग से ?

  • (A) मशीन अधिक संतुलित हो जाती है
  • (B) भॅंवर धारा की हाँनिया कम हो जाती है
  • (C) हटिंग समाप्त हो जाती है
  • (D) आर्मेचर प्रतिक्रिया कम हो जाती है

Electronics Basics Questions - बेसिक इलेक्ट्रॉनिक्स इन हिंदी

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook