HP GK - Himachal Pradesh Gk In Hindi - HP GK In Hindi

सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, TET इत्यादि के लिए हिमाचल प्रदेश से संबंधित महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान के सवाल। हिमाचल प्रदेश से संबंधित सभी सामान्य ज्ञान प्रश्न जो हरियाणा़ राज्य में में होने वाले विभिन्न सरकारी या गैर सरकारी प्रतियोगिता परीक्षाओं के तयारी के लिए उपयोगी है।

हिमाचल प्रदेश सामान्य ज्ञान | Himachal GK | Himachal Pradesh GK | HP GK Question

136. हिमाचल प्रदेश की पब्बार घाटी को अन्य किस नाम से जाना जाता है ?

  • (A) बागी घाटी
  • (B) रोहड़ू घाटी
  • (C) पब्बार घाटी
  • (D) सेतू घाटी

137. हिमाचल प्रदेश की पब्बार घाटी में बहने वाली प्रमुख खड्ड निम्नलिखित में सी कौन-सी है ?

  • (A) आंध्रा खड़
  • (B) पेजोर खड़
  • (C) शिकडी खड
  • (D) उपरोक्त सभी

138. हिमाचल प्रदेश की निम्नलिखित से किस घाटी में अल्पाइन प्रकार वृक्ष पाये जाते हैं ?

  • (A) स्पीति घाटी में
  • (B) बहल घाटी में
  • (C) चम्बा घाटी में
  • (D) सांगला घाटी में

139. कुंजुम दर्रा किस घाटी में अवस्थित है ?

  • (A) कुल्लू घाटी
  • (B) स्पीति घाटी
  • (C) पांगी घाटी
  • (D) कांगड़ा घाटी

140. किन्नर कैलाश नामक पर्वत शिखर हिमालय प्रदेश के किस जिले में स्थित है ?

  • (A) किन्नौर
  • (B) चम्बा
  • (C) कुल्लू
  • (D) लालौल

ADVERTISEMENT

141. निम्नलिखित में से कौन-सा पर्वत शिखर किन्नौर जिला में स्थित नहीं है ?

  • (A) शिरकी
  • (B) शिला
  • (C) लियोपारजिल
  • (D) शृंगला

142. निम्नलिखित में से कौन -सा पर्वत शिखर लाहौल-स्पीति जिले में स्थित है ?

  • (A) मूल किला
  • (B) लछा लंगला
  • (C) मनी रैंग
  • (D) उपरोक्त सभी

143. भंगाडी की लड़ाई गुरु गोविंद सिंह और किस रियासत के राजा के बीच हुई थी ?

  • (A) सुकेत
  • (B) मंडी
  • (C) कियोंथल
  • (D) बिलासपुर

144. 1790 से पूर्व बेजा रियासत निम्न में से किस रियासत का हिस्सा था ?

  • (A) मंडी
  • (B) बिलासपुर
  • (C) सुकेत
  • (D) ठियोग

145. निम्न में से किस राजा शासनकाल में कुल्लू का शासन अपने चरमोत्कर्ष पर था ?

  • (A) राजवीर सिंह
  • (B) महीपाल सिंह
  • (C) सिकंदर पाल
  • (D) जगत सिंह

ADVERTISEMENT

146. निम्न में से किस वंश का नाम कांगड़ा के इतिहास से संबद्ध रहा है ?

  • (A) पठानिया
  • (B) कटोच
  • (C) ठाकुर
  • (D) गुलेरिया

147. निम्नलिखित शासकों कौन-सा बिलासपुर का शासक नहीं रहा है ?

  • (A) राजेंद्र प्रकाश
  • (B) अमर चंद
  • (C) आनंद चंद
  • (D) खड़ग चंद

148. कांगड़ा पर चढ़ाई करने के लिए गोरखों को किस राजा ने बुलाया था ?

  • (A) संसारचंद
  • (B) मोहन सिंह
  • (C) सिद्ध सेन
  • (D) ईश्वरी सेन

149. निम्न में से किस वंश का नाम सुकेत के इतिहास से संबद्ध रहा है ?

  • (A) कटोच
  • (B) सेन
  • (C) राणा
  • (D) सिसोदिया

150. ईरान के सम्राट नादिरशाह बिलासपुर के किस शासक को बंदी बनाया था ?

  • (A) हीरा चंद
  • (B) देवी चंद
  • (C) जगत चंद
  • (D) विजय चंद

HP GK Hindi - हिमाचल प्रदेश सामान्य ज्ञान 2020, हिमाचल प्रदेश सामान्य ज्ञान 2021 - HP GK Quiz - जो उम्मीदवार प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, उन्हें सभी राज्यों के सामान्य अध्ययन की जानकारी होनी जरूरी है। यहां हिमाचल प्रदेश के बारे में ऐसे कई सवाल-जवाब दिए जा रहे हैं, जो यूपीटीईटी से लेकर यूपीपीएससी, यूपीएसएसएससी समेत अन्य किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में आपकी मदद करेंगे।

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook